IND vs AUS, ICC World Cup: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, दर्ज की दूसरी जीत
तीसरे विश्व कप खिताब अपने नाम करने के लिए पसीना बहा रही भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
तीसरे विश्व कप खिताब अपने नाम करने के लिए पसीना बहा रही भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
INDvAUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, दर्ज की दूसरी जीत
भारत और 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया आज द ओवल मैदान पर वर्ल्ड कप-2019 के 14वें मुकाबले में भिड़ी जिसमें भारतीय टीम ने 36 रनों से जीत दर्ज कर ली है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 352 रन बनाए, जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 316 रन पर ऑलआउट हो गई। फिंच 36 रन बनाकर रन आउट हुए, फिर वॉर्नर (56) को चहल ने पविलियन भेजा। स्टीव स्मिथ (69) ने अर्धशतक जड़ा और उस्मान ख्वाजा ने 42 रन का योगदान दिया। मैक्सवेल ने 28 रन बनाए। इससे पहले भारतीय ओपनर शिखर धवन (117) ने शतकीय पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने 82 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 48 रन की तेजतर्रार पारी खेली।
पहली ही गेंद पर रन आउट हुए मिशेल स्टार्क (3), ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर में 316 रन पर ऑलआउट, भारत ने 36 रन से जीता मैच. एलेक्स कैरी 55 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.
50वां ओवर- बुमराह W 1 0 1 1 W
Jun 09, 2019 23:12 IST
49वां ओवर- बुमराह 0 0 0 2B 0 1 अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 41 रन चाहिए
Jun 09, 2019 23:12 IST
48वां ओवर- भुवनेश्वर कुमार 4 1 0 1 1 2 एलेक्स कैरी ने 25 गेंदों पर जड़ा वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक
Jun 09, 2019 23:12 IST
47वां ओवर- बुमराह 1 4 2 1 1 W पैट कमिंस (8) को एमएस धोनी ने विकेट के पीछे लपका, 7 गेंदों की पारी में लगाया एक चौका
Jun 09, 2019 23:12 IST
46वां ओवर- भुवनेश्वर कुमार 1 0 1 4 1 0
Jun 09, 2019 23:12 IST
45वां ओवर- बुमराह 0 4 1 0 W 1 कैरी ने गेंद को केवल दिशा दी और विकेटकीपर धोनी के ऊपर से शानदार चौका, फिर 5वीं गेंद पर कूल्टर नाइल (4) को विराट कोहली ने कैच कर पविलियन की राह दिखा दी
Jun 09, 2019 22:52 IST
एलेक्स कैरी ने हार्दिक की पांचवी गेंद पर मिड ऑन की दिशा में चौका लगाया.
44वां ओवर- हार्दिक पंड्या 1 0 1 2 4 1
Jun 09, 2019 22:42 IST
43वां ओवर- चहल 0 4 2 6 1 0 एलेक्स कैरी ने दूसरी गेंद पर चौका लगाया, फिर चौथी गेंद पर सिक्स जड़ा
Jun 09, 2019 22:40 IST
पहली गेंद पर खराब थ्रो जिसकी बदौलत पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के खाते में 5 रन जुड़ गए.
42वां ओवर- बुमराह 5 1 1 0 2 0
Jun 09, 2019 22:40 IST
41वां ओवर- चहल 1 1 4 W 2 1 ग्लेन मैक्सवेल (28) को स्थानापन्न रविंद्र जडेजा ने लपका, उन्होंने 14 गेंदों पर 5 चौके लगाए
Jun 09, 2019 22:27 IST
40वां ओवर- भुवनेश्वर कुमार 1 1 1 W 0 W चौथी गेंद पर स्मिथ (69) LBW आउट, 70 गेंदों की पारी में जड़े 5 चौके और 1 छक्का मैदानी अंपायर ने नॉटआउट दिया लेकिन DRS लेकर भारत को चौथी सफलता, फिर अंतिम गेंद पर स्टॉयनिस (0) बोल्ड
Jun 09, 2019 22:18 IST
इस बार मैक्सवेल ने शुरुआती गेंद पर जड़ा चौका, फिर चौथी और 5वीं गेंद पर स्मिथ ने लगातार चौके लगाए.
39वां ओवर- बुमराह 4 1 0 4 4 0
Jun 09, 2019 22:17 IST
मैक्सवेल आज अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं, ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर जड़े लगातार 2 चौके, फिर अंतिम गेंद पर स्मिथ ने गेंद को भेजा बाउंड्री के पार.
38वां ओवर- भुवनेश्वर कुमार 4 4 2 0 1 4
Jun 09, 2019 22:09 IST
विराट ने बुमराह को गेंद थमाई और उन्होंने चौथी गेंद पर उस्मान ख्वाजा (42) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया. उन्होंने 39 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्का जड़ा
37वां ओवर- जसप्रीत बुमराह 1 0 0 W 4 1
Jun 09, 2019 22:06 IST
ख्वाजा ने तीसरी गेंद पर जड़ा सिक्स, फिर अगली गेंद पर चौका.. ऑस्ट्रेलिया के 200 रन 36 ओवर में पूरे, स्मिथ (55*) और ख्वाजा (42*) क्रीज पर
36वां ओवर- कुलदीप यादव 0 6 4 1 1 2
Jun 09, 2019 22:04 IST
35वां ओवर- हार्दिक पंड्या 1B 1 4 0 0 1 ख्वाजा (29*) और स्मिथ (54*) धीरे-धीरे रनगति को बढ़ा रहे हैं
Jun 09, 2019 22:03 IST
34वां ओवर- कुलदीप यादव 1 0 1 1 1 4 स्मिथ ने अंतिम गेंद पर चौके से पूरा किया वनडे करियार का 21वां अर्धशतक
Jun 09, 2019 21:48 IST
ऑस्ट्रेलिया को अब 10 रन प्रति ओवर के करीब रन चाहिए. ख्वाजा ने चौथी गेंद पर चौका लगाया, ड्रिंक्स टाइम
33वां ओवर- चहल 0 1 0 4 1 1
Jun 09, 2019 21:46 IST
32वां ओवर- कुलदीप 0 1 1 0 0 4 आखिरी गेंद पर लगा चौका। लेकिन इस ओवर से फिर भी ऑस्ट्रेलिया को 6 ही रन मिले।
Jun 09, 2019 21:46 IST
31वां ओवर- चहल 1 1 1 0 1 0 भारतीय स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस दिया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं।
Jun 09, 2019 21:45 IST
30वां ओवर- कुलदीप 1 0 0 0 0 1 पहली गेंद पर 1 रन । 32 गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं लगा पाई है चौका। कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी। इस ओवर में सिर्फ दो रन बने। 30 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 155/2
Jun 09, 2019 21:34 IST
29वां ओवर-चहल 0 1 2 1 0 0 चहल की कसी हुई गेंदबाजी।
Jun 09, 2019 21:33 IST
28वां ओवर- पंड्या 1 0 1 0 2 1 स्मिथ ने ओवर की पांचवीं गेंद पर शानदार शॉट लगाया। कवर्स बाउंड्री पर केएल राहुल ने छलांग लगाकर दो रन बचाए।
Jun 09, 2019 21:32 IST
27वां ओवर- चहल 1 2 0 1 0 1 पहली गेंद पर स्मिथ ने एक रन बनाया। अगली गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने बनाए 2 रन। इस ओवर से कुल पांच रन बने।
Jun 09, 2019 21:32 IST
ऑस्ट्रेलिया पर लगाताार दबाव बढ़ रहा है। अब कंगारू टीम को 9 रन प्रति ओवर से अधिक हो गया है। स्मिथ और ख्वाजा में से किसी एक बल्लेबाज को अधिक तेजी से रन बनाने होंगे।
26वां ओवर- हार्दिक पंड्या 1 1 1 0 1 1
Jun 09, 2019 21:32 IST
25वां ओवर- युजवेंद्र चहल 2 2Lb Wd 1 W 1 0 भारत को बड़ी सफलता, डीप मिड-विकेट पर वॉर्नर (56) को भुवनेश्वर कुमार ने लपका, उन्होंने 84 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए.. 25 ओवर बाद AUS 137/2
Jun 09, 2019 21:32 IST
24वां ओवर- हार्दिक पंड्या 2 1 0 1 0 2
Jun 09, 2019 21:31 IST
23वां ओवर- केदार जाधव Wd 0 6 0 1 1 Wd 4 विराट ने गेंद केदार जाधव को थमाई लेकिन ओवर में कुल 14 रन गए
Jun 09, 2019 21:03 IST
22वां ओवर- युजवेंद्र चहल 1 0 0 0 1 0 वॉर्नर ने 77 गेंदों पर पूरा किया वनडे करियर का 19वां अर्धशतक
Jun 09, 2019 21:03 IST
21वां ओवर- जसप्रीत बुमराह Wd 4 0 0 1Lb 0 0 पहली बॉल वाइड जिससे ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे, फिर अगली ही गेंद पर वॉर्नर ने चौका जड़ा
Jun 09, 2019 20:56 IST
20वां ओवर- युजवेंद्र चहल 1 0 1 1 1 1 ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं, डेविड वॉर्नर (45*) और स्टीव स्मिथ (14*) क्रीज पर हैं
Jun 09, 2019 20:56 IST
19वां ओवर- कुलदीप यादव 4 0 1 1 0 1 वॉर्नर ने ओवर की शुरुआत चौके से की, एक्स्ट्रा कवर दिशा में शानदार शॉट
Jun 09, 2019 20:56 IST
18वां ओवर- युजवेंद्र चहल 2 2 1 0 2 1 कैप्टन कोहली ने गेंद चहल को थमाई, अपने पहले ओवर में 8 रन दिए
Jun 09, 2019 20:44 IST
17वां ओवर- कुलदीप यादव 0 1 1 1 1 0
Jun 09, 2019 20:39 IST
16वां ओवर- हार्दिक पंड्या 4Nb 0 0 1 1 0 1 पंड्या की नो बॉल और वॉर्नर ने मिड-विकेट दिशा में चौका जड़ दिया
Jun 09, 2019 20:39 IST
15वां ओवर- कुलदीप यादव 1 0 1 1 0 1 ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 1 विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं, वॉर्नर (25*) और स्टीव स्मिथ (3*) क्रीज पर हैं
Jun 09, 2019 20:30 IST
हार्दिक पांड्या 14वां ओवर लेकर आए हैं. और यहां पर पहली ही गेंद पर बड़ी सफलता मिली भारत को. एरॉन फिंच 36 रन बनाकर रन आउट हो गए यहां पर. केदार जाधव ने शानदार थ्रो किया और फिंच के रूप में भारत को पहली सफलता मिली. फिंच (36) रन आउट, ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा.. वॉर्नर तेजी से दूसरे रन के लिए दौड़े जो फिंच के लिए सही साबित नहीं रहा और केदार जाधव ने गेंद हार्दिक पंड्या की तरफ फेंकी जिन्होंने बिना कोई गलती किए फिंच को रन आउट कर दिया.
14वां ओवर- हार्दिक पंड्या Wd 1,W 0 0 1 0 1
Jun 09, 2019 20:23 IST
13वें ओवर में कुलदीप यादव ने 6 रन दिए. 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59/0
Jun 09, 2019 20:19 IST
12वां ओवर- हार्दिक पंड्या 1 0 0 0 0 0
Jun 09, 2019 20:18 IST
11वां ओवर- कुलदीप यादव 0 1 0 2 0 1 ऑस्ट्रेलिया के 50 रन 10.4 ओवर में पूरे
Jun 09, 2019 20:18 IST
10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, ऑस्ट्रेलिया ने 48 रन बना लिए हैं, एरॉन फिंच ने 26 गेंद में 28 रन बना लिए हैं और डेविड वॉर्नर 34 गेंद में 18 रन बना लिए हैं. 10वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन बटोरे. इस ओवर में 3 चौके और एक छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बेहद अच्छा ओवर, कुल 19 रन बने.. फिंच ने चौथी गेंद पर जड़ा पारी का पहला सिक्स, 10 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 48/0, कप्तान फिंच (28*) और वॉर्नर (18*) क्रीज पर
10वां ओवर- हार्दिक पंड्या 4 0 1 6 4 4
Jun 09, 2019 20:09 IST
9वां ओवर- भुवनेश्वर कुमार 2 1 1 0 0 1
Jun 09, 2019 20:09 IST
8वां ओवर- हार्दिक पंड्या 0 0 1 1 2 Wd 0 कैप्टन कोहली ने हार्दिक को गेंद थमाई
Jun 09, 2019 19:59 IST
7वां ओवर- भुवनेश्वर कुमार 1 0 0 0 0 0
Jun 09, 2019 19:59 IST
छठा ओवर- जसप्रीत बुमराह 0 0 0 0 0 0 मेडन ओवर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18/0
Jun 09, 2019 19:58 IST
5वां ओवर- भुवनेश्वर कुमार 0 0 Wd 0 0 0 0 भारत के लिए अच्छा ओवर
Jun 09, 2019 19:58 IST
चौथा ओवर- जसप्रीत बुमराह 0 0 2 4 0 1 ओवर की चौथी गेंद पर फिंच ने जड़ा अपनी पारी का पहला चौका
Jun 09, 2019 19:58 IST
तीसरा ओवर- भुवनेश्वर कुमार 0 0 2 0 0 0 भारत के लिए अच्छा ओवर, केवल 2 रन गए.. फिलहाल वॉर्नर 8 और फिंच 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं
Jun 09, 2019 19:39 IST
भारत के लिए अच्छा ओवर, केवल 2 रन गए.. फिलहाल वॉर्नर 8 और फिंच 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं
तीसरा ओवर- भुवनेश्वर कुमार 0 0 2 0 0 0
Jun 09, 2019 19:35 IST
जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने आए हैं, ओवर की पहली ही बॉल पर भाग्यशाली रहे वॉर्नर, गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए लेग स्टंप को छूते हुए निकली लेकिन बेल्स नहीं गिरे. तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने एक्सट्रा कवर की दिशा में शॉट खेलकर पारी का पहला चौका लगाया.
2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/0
दूसरा ओवर- जसप्रीत बुमराह 0 0 4 0 1 0
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें
IND vs AUS, ICC World Cup: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, दर्ज की दूसरी जीत
तीसरे विश्व कप खिताब अपने नाम करने के लिए पसीना बहा रही भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
तीसरे विश्व कप खिताब अपने नाम करने के लिए पसीना बहा रही भारतीय क्रिकेट टीम आज यहां आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
INDvAUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, दर्ज की दूसरी जीत
भारत और 5 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया आज द ओवल मैदान पर वर्ल्ड कप-2019 के 14वें मुकाबले में भिड़ी जिसमें भारतीय टीम ने 36 रनों से जीत दर्ज कर ली है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 352 रन बनाए, जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 316 रन पर ऑलआउट हो गई। फिंच 36 रन बनाकर रन आउट हुए, फिर वॉर्नर (56) को चहल ने पविलियन भेजा। स्टीव स्मिथ (69) ने अर्धशतक जड़ा और उस्मान ख्वाजा ने 42 रन का योगदान दिया। मैक्सवेल ने 28 रन बनाए। इससे पहले भारतीय ओपनर शिखर धवन (117) ने शतकीय पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने 82 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 48 रन की तेजतर्रार पारी खेली।
India vs Australia Ind vs Aus Live Cricket Score Streaming Online: लाइव स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें
पहली ही गेंद पर रन आउट हुए मिशेल स्टार्क (3), ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर में 316 रन पर ऑलआउट, भारत ने 36 रन से जीता मैच. एलेक्स कैरी 55 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.
50वां ओवर- बुमराह
W 1 0 1 1 W
49वां ओवर- बुमराह
0 0 0 2B 0 1
अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 41 रन चाहिए
48वां ओवर- भुवनेश्वर कुमार
4 1 0 1 1 2
एलेक्स कैरी ने 25 गेंदों पर जड़ा वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक
47वां ओवर- बुमराह
1 4 2 1 1 W
पैट कमिंस (8) को एमएस धोनी ने विकेट के पीछे लपका, 7 गेंदों की पारी में लगाया एक चौका
46वां ओवर- भुवनेश्वर कुमार
1 0 1 4 1 0
45वां ओवर- बुमराह
0 4 1 0 W 1
कैरी ने गेंद को केवल दिशा दी और विकेटकीपर धोनी के ऊपर से शानदार चौका, फिर 5वीं गेंद पर कूल्टर नाइल (4) को विराट कोहली ने कैच कर पविलियन की राह दिखा दी
एलेक्स कैरी ने हार्दिक की पांचवी गेंद पर मिड ऑन की दिशा में चौका लगाया.
44वां ओवर- हार्दिक पंड्या
1 0 1 2 4 1
43वां ओवर- चहल
0 4 2 6 1 0
एलेक्स कैरी ने दूसरी गेंद पर चौका लगाया, फिर चौथी गेंद पर सिक्स जड़ा
पहली गेंद पर खराब थ्रो जिसकी बदौलत पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के खाते में 5 रन जुड़ गए.
42वां ओवर- बुमराह
5 1 1 0 2 0
41वां ओवर- चहल
1 1 4 W 2 1
ग्लेन मैक्सवेल (28) को स्थानापन्न रविंद्र जडेजा ने लपका, उन्होंने 14 गेंदों पर 5 चौके लगाए
40वां ओवर- भुवनेश्वर कुमार
1 1 1 W 0 W
चौथी गेंद पर स्मिथ (69) LBW आउट, 70 गेंदों की पारी में जड़े 5 चौके और 1 छक्का
मैदानी अंपायर ने नॉटआउट दिया लेकिन DRS लेकर भारत को चौथी सफलता, फिर अंतिम गेंद पर स्टॉयनिस (0) बोल्ड
इस बार मैक्सवेल ने शुरुआती गेंद पर जड़ा चौका, फिर चौथी और 5वीं गेंद पर स्मिथ ने लगातार चौके लगाए.
39वां ओवर- बुमराह
4 1 0 4 4 0
मैक्सवेल आज अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं, ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर जड़े लगातार 2 चौके, फिर अंतिम गेंद पर स्मिथ ने गेंद को भेजा बाउंड्री के पार.
38वां ओवर- भुवनेश्वर कुमार
4 4 2 0 1 4
विराट ने बुमराह को गेंद थमाई और उन्होंने चौथी गेंद पर उस्मान ख्वाजा (42) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया. उन्होंने 39 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्का जड़ा
37वां ओवर- जसप्रीत बुमराह
1 0 0 W 4 1
ख्वाजा ने तीसरी गेंद पर जड़ा सिक्स, फिर अगली गेंद पर चौका.. ऑस्ट्रेलिया के 200 रन 36 ओवर में पूरे, स्मिथ (55*) और ख्वाजा (42*) क्रीज पर
36वां ओवर- कुलदीप यादव
0 6 4 1 1 2
35वां ओवर- हार्दिक पंड्या
1B 1 4 0 0 1
ख्वाजा (29*) और स्मिथ (54*) धीरे-धीरे रनगति को बढ़ा रहे हैं
34वां ओवर- कुलदीप यादव
1 0 1 1 1 4
स्मिथ ने अंतिम गेंद पर चौके से पूरा किया वनडे करियार का 21वां अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया को अब 10 रन प्रति ओवर के करीब रन चाहिए. ख्वाजा ने चौथी गेंद पर चौका लगाया, ड्रिंक्स टाइम
33वां ओवर- चहल
0 1 0 4 1 1
32वां ओवर- कुलदीप
0 1 1 0 0 4
आखिरी गेंद पर लगा चौका। लेकिन इस ओवर से फिर भी ऑस्ट्रेलिया को 6 ही रन मिले।
31वां ओवर- चहल
1 1 1 0 1 0
भारतीय स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस दिया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं।
30वां ओवर- कुलदीप
1 0 0 0 0 1
पहली गेंद पर 1 रन । 32 गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं लगा पाई है चौका। कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी। इस ओवर में सिर्फ दो रन बने। 30 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया 155/2
29वां ओवर-चहल
0 1 2 1 0 0
चहल की कसी हुई गेंदबाजी।
28वां ओवर- पंड्या
1 0 1 0 2 1
स्मिथ ने ओवर की पांचवीं गेंद पर शानदार शॉट लगाया। कवर्स बाउंड्री पर केएल राहुल ने छलांग लगाकर दो रन बचाए।
27वां ओवर- चहल
1 2 0 1 0 1
पहली गेंद पर स्मिथ ने एक रन बनाया।
अगली गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने बनाए 2 रन।
इस ओवर से कुल पांच रन बने।
ऑस्ट्रेलिया पर लगाताार दबाव बढ़ रहा है। अब कंगारू टीम को 9 रन प्रति ओवर से अधिक हो गया है। स्मिथ और ख्वाजा में से किसी एक बल्लेबाज को अधिक तेजी से रन बनाने होंगे।
26वां ओवर- हार्दिक पंड्या
1 1 1 0 1 1
25वां ओवर- युजवेंद्र चहल
2 2Lb Wd 1 W 1 0
भारत को बड़ी सफलता, डीप मिड-विकेट पर वॉर्नर (56) को भुवनेश्वर कुमार ने लपका, उन्होंने 84 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए.. 25 ओवर बाद AUS 137/2
24वां ओवर- हार्दिक पंड्या
2 1 0 1 0 2
23वां ओवर- केदार जाधव
Wd 0 6 0 1 1 Wd 4
विराट ने गेंद केदार जाधव को थमाई लेकिन ओवर में कुल 14 रन गए
22वां ओवर- युजवेंद्र चहल
1 0 0 0 1 0
वॉर्नर ने 77 गेंदों पर पूरा किया वनडे करियर का 19वां अर्धशतक
21वां ओवर- जसप्रीत बुमराह
Wd 4 0 0 1Lb 0 0
पहली बॉल वाइड जिससे ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे, फिर अगली ही गेंद पर वॉर्नर ने चौका जड़ा
20वां ओवर- युजवेंद्र चहल
1 0 1 1 1 1
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं, डेविड वॉर्नर (45*) और स्टीव स्मिथ (14*) क्रीज पर हैं
19वां ओवर- कुलदीप यादव
4 0 1 1 0 1
वॉर्नर ने ओवर की शुरुआत चौके से की, एक्स्ट्रा कवर दिशा में शानदार शॉट
18वां ओवर- युजवेंद्र चहल
2 2 1 0 2 1
कैप्टन कोहली ने गेंद चहल को थमाई, अपने पहले ओवर में 8 रन दिए
17वां ओवर- कुलदीप यादव
0 1 1 1 1 0
16वां ओवर- हार्दिक पंड्या
4Nb 0 0 1 1 0 1
पंड्या की नो बॉल और वॉर्नर ने मिड-विकेट दिशा में चौका जड़ दिया
15वां ओवर- कुलदीप यादव
1 0 1 1 0 1
ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 1 विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं, वॉर्नर (25*) और स्टीव स्मिथ (3*) क्रीज पर हैं
हार्दिक पांड्या 14वां ओवर लेकर आए हैं. और यहां पर पहली ही गेंद पर बड़ी सफलता मिली भारत को. एरॉन फिंच 36 रन बनाकर रन आउट हो गए यहां पर. केदार जाधव ने शानदार थ्रो किया और फिंच के रूप में भारत को पहली सफलता मिली. फिंच (36) रन आउट, ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा.. वॉर्नर तेजी से दूसरे रन के लिए दौड़े जो फिंच के लिए सही साबित नहीं रहा और केदार जाधव ने गेंद हार्दिक पंड्या की तरफ फेंकी जिन्होंने बिना कोई गलती किए फिंच को रन आउट कर दिया.
14वां ओवर- हार्दिक पंड्या
Wd 1,W 0 0 1 0 1
13वें ओवर में कुलदीप यादव ने 6 रन दिए. 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59/0
12वां ओवर- हार्दिक पंड्या
1 0 0 0 0 0
11वां ओवर- कुलदीप यादव
0 1 0 2 0 1
ऑस्ट्रेलिया के 50 रन 10.4 ओवर में पूरे
10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, ऑस्ट्रेलिया ने 48 रन बना लिए हैं, एरॉन फिंच ने 26 गेंद में 28 रन बना लिए हैं और डेविड वॉर्नर 34 गेंद में 18 रन बना लिए हैं. 10वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन बटोरे. इस ओवर में 3 चौके और एक छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बेहद अच्छा ओवर, कुल 19 रन बने.. फिंच ने चौथी गेंद पर जड़ा पारी का पहला सिक्स, 10 ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 48/0, कप्तान फिंच (28*) और वॉर्नर (18*) क्रीज पर
10वां ओवर- हार्दिक पंड्या
4 0 1 6 4 4
9वां ओवर- भुवनेश्वर कुमार
2 1 1 0 0 1
8वां ओवर- हार्दिक पंड्या
0 0 1 1 2 Wd 0
कैप्टन कोहली ने हार्दिक को गेंद थमाई
7वां ओवर- भुवनेश्वर कुमार
1 0 0 0 0 0
छठा ओवर- जसप्रीत बुमराह
0 0 0 0 0 0
मेडन ओवर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18/0
5वां ओवर- भुवनेश्वर कुमार
0 0 Wd 0 0 0 0
भारत के लिए अच्छा ओवर
चौथा ओवर- जसप्रीत बुमराह
0 0 2 4 0 1
ओवर की चौथी गेंद पर फिंच ने जड़ा अपनी पारी का पहला चौका
तीसरा ओवर- भुवनेश्वर कुमार
0 0 2 0 0 0
भारत के लिए अच्छा ओवर, केवल 2 रन गए.. फिलहाल वॉर्नर 8 और फिंच 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं
भारत के लिए अच्छा ओवर, केवल 2 रन गए.. फिलहाल वॉर्नर 8 और फिंच 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं
तीसरा ओवर- भुवनेश्वर कुमार
0 0 2 0 0 0
जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने आए हैं, ओवर की पहली ही बॉल पर भाग्यशाली रहे वॉर्नर, गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए लेग स्टंप को छूते हुए निकली लेकिन बेल्स नहीं गिरे. तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने एक्सट्रा कवर की दिशा में शॉट खेलकर पारी का पहला चौका लगाया.
2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/0
दूसरा ओवर- जसप्रीत बुमराह
0 0 4 0 1 0