logo-image

World Cup, WI vs SA: बारिश की वजह से धुला मैच, हुआ रद्द

यह दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का चौथा मैच है. उसे इससे पहले के तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम खेल रही विंडीज टीम का यह तीसरा मैच है.

Updated on: 10 Jun 2019, 08:49 PM

नई दिल्ली:

वेस्टइंडीज (West indies) ने रोस बाउल मैदान पर सोमवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ जारी आईसीसी (ICC) विश्व कप-2019 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का चौथा मैच है. उसे इससे पहले के तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम खेल रही विंडीज टीम का यह तीसरा मैच है. उसे एक में हार और एक में जीत मिली है.

आज के मैच में सिर्फ 7.4 ओवर का खेल हो सका, जिसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाल दिया. लगातार बारिश होने के कारण आखिरकार मैच को रद्द करना पड़ा.

South Africa vs West Indies SA vs WI Live Cricket Score Streaming Online: लाइव स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

बारिश के चलते मैच पिछले 2 घंटे से ज्यादा रुका है, हालांकि अभी बारिश रुक गई है लेकिन पिच को सुखाने में और मैच को खेलने को लेकर शाम 8 बजे तक अपडेट मिल सकती है. यह देखने लायक होगी की कितने ओवर्स की कटौती हो सकती है.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए ओशाने थॉमस को बुलाया गया है. पहली गेंद पर 1 रन आया. सिर्फ 3 गेंद फेंकी थी की बारिश ने मैच में खलल डाल दिया. मैदान पर कवर्स आ गए हैं. और बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया है.


7.3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 29/2

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

कॉटरेल वापस आए हैं सातवां ओवर लेकर, पहली ही गेंद पर एडेन माकरम को शाई होप के हाथों कैच कराकर साउथ अफ्रीका की टीम को दूसरा झटका दिया. इतना ही नहीं शानदार गेंदबाजी कराते हुए मेडन ओवर भी निकाला.


तीसरा ओवर- शेल्डन कॉटरेल


W 0 0 0 0 0


7 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 28/2


 

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

रोच छठा ओवर लेकर आए हैं,  अच्छी गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 रन दिए इस ओवर में.


छठा ओवर- कीमो रोच


0 0 0 1 0 2


6 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 28/1

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

कॉटरेल वापस आए हैं पांचवा ओवर लेकर, आखिरी गेंद पर डिकॉक ने प्वाइंट की दिशा में जबरदस्त शॉट खेल कर 4 रन बटोरे.


तीसरा ओवर- शेल्डन कॉटरेल


2 0 0 2 0 4


5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 25/1

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

रोच के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मकरम ने मिड ऑफ की दिशा में जबरदस्त ड्राइव लगाया और 4 रन बटोरे. इस ओवर से 6 रन आए.


चौथा ओवर- कीमो रोच
Wd 0 1 0 0 0 4


4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 17/1

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

कॉटरेल वापस आए हैं तीसरा ओवर लेकर, तीसरी गेंद पर अमला ने प्वाइंट की दिशा में जबरदस्त शॉट खेल कर पारी का पहला चौका लगाया. पांचवी गेंद पर कॉटरेल ने साउथ अफ्रीका की टीम को हाशिम अमला के रूप में पहला झटका दिया. अमला का कैच पहली स्लिप पर खड़े क्रिस गेल ने पकड़ा. एडेन मकरम आए हैं बल्लेबाजी करने.


तीसरा ओवर- शेल्डन कॉटरेल
0 3 4 0 W 0


3 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 11/1

calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

दूसरे ओवर के लिए कीमो रोच आए हैं गेंदबाजी करने. पहली ही गेंद पर लगा कि दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट खो दिया है लेकिन DRS में अंपायर के निर्णय को बदल दिया. रोच ने अपने इस ओवर में सिर्फ 1 रन दिया.


दूसरा ओवर- कीमो रोच
0 0 1 0 0 0


दो ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 4/0

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल आए हैं गेंदबाजी करने, जबकि अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक और हाशिम अमला बल्लेबाजी करने आए हैं. अच्छी शुरुआत देते हुए पहले ओवर में मात्र 3 रन ही दिए.


पहला ओवर: शेल्डन कॉटरेल 
0 0 0 0 1 2 
पहले ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3/0

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेल्टन कॉटरेल। 

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, आंदिले फेहुक्वायो, ब्यूरान हैंडरिक्स, क्रिस मौरिस। 

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हुए अपने तीनों मुकाबले बुरी तरह हारे। 

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

हालांकि, दूसरे मुकाबले में उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रनों से हार झेलनी पड़ी। 

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान को पहले मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त देकर वेस्टइंडीज ने दमदार शुरुआत की और यह दर्शाया कि इस प्रतियोगिता में उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता।

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

यह दक्षिण अफ्रीका का चौथा मैच है। उसे इससे पहले के तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम खेल रही विंडीज टीम का यह तीसरा मैच है। उसे एक में हार और एक में जीत मिली है।

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने रोस बाउल मैदान पर सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

पिछले मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज को ही जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। विश्व कप में हालांकि, अबतक यह दोनों टीमें कुल छह बार आमने-सामने हुई हैं। चार मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते और दो मैचों में वेस्टइंडीज को जीत नसीब हुई। 

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

आस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजों के खराब शॉट सलेक्शन के कारण वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी। 

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

पहले दो मुकाबलों में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में कहर बरपाया है और अगर अगले मैच में भी वे ऐसा कर पाए तो वे जीत दर्ज कर सकते हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम तेज गेंदबाजों के आगे लगातार जूझता हुआ नजर आया है। 

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

इस बीज वेस्टइंडीज की टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करीबी हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी। 

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

दोनों बल्लेबाज प्रतियोगिता में अबतक अपनी क्षमता के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। हालांकि, टीम के मध्यक्रम एवं निचले क्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है और रन बनाए हैं। 

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका चाहेगी कि उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और अनुभवी हाशिम अमला अपने प्रदर्शन को बेहतर करें।

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

टूर्नामेंट में अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। अनुभवी डेली स्टेन पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले लुंगी नगिदी भी चोटिल हैं। 

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हुए अपने तीनों मुकाबले बुरी तरह हारे। भारत के खिलाफ मिली हार के बाद डु प्लेसिस को अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से दुख हुआ होगा, लेकिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनके बल्लेबाजों को आगे आना होगा। 

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

हालांकि, दूसरे मुकाबले में उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रनों से हार झेलनी पड़ी। 

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान को पहले मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त देकर वेस्टइंडीज ने दमदार शुरुआत की और यह दर्शाया कि इस प्रतियोगिता में उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता।

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

हालांकि, दूसरे मुकाबले में उसे आस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रनों से हार झेलनी पड़ी। 

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान को पहले मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त देकर वेस्टइंडीज ने दमदार शुरुआत की और यह दर्शाया कि इस प्रतियोगिता में उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता।

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज ने इस टूर्नामेंट में अबतक संतोषजनक प्रदर्शन किया है। हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम को दो मुकाबालों में एक जीत और एक हार मिली है। 

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका के लिए जीत बहुत महत्वपूर्ण है। 

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

विश्व कप-2019 में दक्षिण अफ्रीका को लगातार तीन हार झेलने पड़ी है और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में अपने हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप-2019 के एक अहम मैच में आज यहां हैम्पशायर बॉल मैदान पर वेस्टइंडीज का सामना करेगी।

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

न्यूजस्टेट के लाइव ब्लॉग में आपक स्वागत है.