World Cup, WI vs SA: बारिश की वजह से धुला मैच, हुआ रद्द

यह दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का चौथा मैच है. उसे इससे पहले के तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम खेल रही विंडीज टीम का यह तीसरा मैच है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup, WI vs SA: बारिश की वजह से धुला मैच, हुआ रद्द

World Cup, WI vs SA: बारिश की वजह से धुला मैच, हुआ रद्द

वेस्टइंडीज (West indies) ने रोस बाउल मैदान पर सोमवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ जारी आईसीसी (ICC) विश्व कप-2019 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यह दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का चौथा मैच है. उसे इससे पहले के तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम खेल रही विंडीज टीम का यह तीसरा मैच है. उसे एक में हार और एक में जीत मिली है.

Advertisment

आज के मैच में सिर्फ 7.4 ओवर का खेल हो सका, जिसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाल दिया. लगातार बारिश होने के कारण आखिरकार मैच को रद्द करना पड़ा.

South Africa vs West Indies SA vs WI Live Cricket Score Streaming Online: लाइव स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें

Live Cricket ab de villiers West Indies vs South Africa faf du plessis ICC live-score live-updates when and where to watch Jason holder Live blog Live Tv Cricket World Cup 2019 south africa vs west indies World Cup 2019 South Af ICC Cricket World Cup 2019
      
Advertisment