logo-image

World Cup, WI vs NZ: कार्लोस ब्रैथवेट का तूफानी शतक बेकार, न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 रन से हराया

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 29वां मैच आज वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Updated on: 23 Jun 2019, 06:08 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 29वां मैच आज वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेला गया. जहां न्यूजीलैंड ने एक बेहद ही रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को 5 रनों से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए. 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 49 ओवर में 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है. उसका एक मैच भारत के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था. जबकि वेस्टइंडीज ने केवल एक ही मैच जीता है और 4 मैच हारे हैं. वेस्टइंडीज का भी एक मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था.

लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहां क्लिक करें-

calenderIcon 02:24 (IST)
shareIcon

calenderIcon 02:24 (IST)
shareIcon

calenderIcon 02:22 (IST)
shareIcon

calenderIcon 02:14 (IST)
shareIcon

calenderIcon 02:14 (IST)
shareIcon

कार्लोस ब्रैथवेट ने अपनी पारी में 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से 82 गेंदों में 101 रन बनाए.

calenderIcon 02:13 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 6 रन चाहिए थे और जिमी नीशम की गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में कार्लोस ब्रैथवेट बाउंड्री लाइन से महज कुछ इंच अंदर ट्रेंट बोल्ट द्वारा लपक लिए गए.

calenderIcon 02:12 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 5 रनों से हराया. वेस्टइंडीज का आखिरी विकेट कार्लोस ब्रैथवेट के रूप में गिरा.

calenderIcon 02:09 (IST)
shareIcon

कार्लोस ब्रैथवेट ने जड़ा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक. महज 80 गेंदों में पूरे कर लिए 101 रन.

calenderIcon 02:08 (IST)
shareIcon

calenderIcon 02:07 (IST)
shareIcon

कार्लोस ब्रैथवेट अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से महज एक रन दूर हैं. इसके साथ ही अब वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए अब 12 गेंदों में 8 रनों की जरूरत है.

calenderIcon 02:06 (IST)
shareIcon

कार्लोस ब्रैथवेट ने मैट हैनरी के एक ओवर में कुल 25 रन ठोक डाले. 

calenderIcon 02:05 (IST)
shareIcon

कार्लोस ब्रैथवेट ने की मैट हैनरी की जबरदस्त धुनाई. पहली गेंद पर दो रन लेने के बाद लगाई छक्कों की हैट्रिक. ओवर की 5वीं गेंद पर कार्लोस ने चौका लगाया और आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर स्ट्राइक अपने पास ही रखी है.

calenderIcon 02:03 (IST)
shareIcon

कार्लोस ब्रैथवेट ने मैट हैनरी के ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक. विंडीज को अब मैच जीतने के लिए 14 गेंदों में 13 रनों की जरूरत है.

calenderIcon 02:02 (IST)
shareIcon

कार्लोस ब्रैथवेट के दो छक्कों के साथ ही अब वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 15 गेंदों में 19 रन चाहिए.

calenderIcon 02:02 (IST)
shareIcon

calenderIcon 02:02 (IST)
shareIcon

कार्लोस ने मैट हैनरी के ओवर में लगातार दो गेंदों में दो छक्के जड़ दिए. कार्लोस की आक्रामकता को देखते हुए न्यूजीलैंड के खेमे में हलचल मच गई है.

calenderIcon 02:01 (IST)
shareIcon

अकेले दम पर जुझारू पारी खेल रहे हैं कार्लोस ब्रैथवेट. कार्लोस अभी तक 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से 73 गेंद में 88 रन बना चुके हैं.

calenderIcon 01:59 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 18 गेंदों में 33 रनों की जरूरत है और उनके पास केवल एक ही विकेट और बचा है.

calenderIcon 01:58 (IST)
shareIcon

शेल्डन कॉटरेल का विकेट गिरने के बाद 11वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं ओशेन थॉमस.

calenderIcon 01:58 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा, 15 रन बनाकर आउट हुए शेल्डन कॉटरेल. लॉकी फर्ग्यूसन को मिला तीसरा विकेट.

calenderIcon 01:31 (IST)
shareIcon

कार्लोस ब्रैथवेट ने जड़ा अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक. ब्रैथवेट ने अपने 50 रन पूरे करने में लगाई 52 गेंदें.

calenderIcon 01:29 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 60 गेंदों में 70 रनों की जरूरत है और उनके पास केवल दो ही विकेट और बचे हैं.

calenderIcon 01:28 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 222/8. कार्लोस ब्रैथवेट- 47 और शेल्डन कॉटरेल- 05 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 01:22 (IST)
shareIcon

calenderIcon 01:21 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल का विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज के धड़ाधड़ विकेट गिरते चले गए.



calenderIcon 01:19 (IST)
shareIcon

केमार रोच का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शेल्डन कॉटरेल.

calenderIcon 01:19 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 8वां विकेट गिरा, 14 रन बनाकर आउट हुए केमार रोच. मैट हैनरी को 8वें ओवर में मिला पहला विकेट.

calenderIcon 01:04 (IST)
shareIcon

34.1 ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट के शानदार चौके के साथ ही 200 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर.

calenderIcon 01:00 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 168/7. कार्लोस ब्रैथवेट- 16 और केमार रोच- 02 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 00:35 (IST)
shareIcon

इविन लुइस का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं केमार रोच.

calenderIcon 00:35 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 7वां विकेट गिरा, इविन लुइस बिना खाता खोले आउट. ट्रेंट बोल्ट ने चटकाया चौथा विकेट.

calenderIcon 00:31 (IST)
shareIcon

एश्ले नर्स का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं इविन लुइस.

calenderIcon 00:30 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 6ठां विकेट भी गिरा, महज एक रन बनाकर आउट हुए एश्ले नर्स. ट्रेंट बोल्ट को मिला तीसरा विकेट.

calenderIcon 00:20 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं एश्ले नर्स.

calenderIcon 00:19 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, 87 रन बनाकर आउट हुए क्रिस गेल. कॉलिन डि ग्रैंडहोम को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 00:14 (IST)
shareIcon

बाल-बाल बचे कार्लोस ब्रैथवेट, चौके के साथ खुला खाता.

calenderIcon 00:13 (IST)
shareIcon

हैट्रिक लेने से चूके लॉकी फर्ग्यूसन, ब्रैथवेट ने गेंद को सुरक्षात्मक तरीके से खेला.

calenderIcon 00:12 (IST)
shareIcon

जेसन होल्डर का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं कार्लोस ब्रैथवेट.

calenderIcon 00:12 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा. पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए जेसन होल्डर. लॉकी फर्ग्यूसन ने चटकाईं दो गेंदों पर लगातार दो विकेट. इसी के साथ लॉकी के पास हैट्रिक लेने का शानदार मौका.

calenderIcon 00:11 (IST)
shareIcon

शिमरॉन हेटमायर के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं कप्तान जेसन होल्डर.

calenderIcon 00:10 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, 54 रनों की शानदारी पारी खेल आउट हुए शिमरॉन हेटमायर. लॉकी फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड को दिलाई बड़ी कामयाबी.

calenderIcon 00:01 (IST)
shareIcon

शिमरॉन हेटमायर ने शानदार सिक्स के साथ ही पूरा किया अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक.

calenderIcon 00:00 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 130/2. क्रिस गेल- 76 और शिमरॉन हेटमायर- 47 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 23:59 (IST)
shareIcon

तीसरे विकेट के लिए क्रिस गेल और शिमरॉन हेटमायर के बीच पूरी हुई 100 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 23:58 (IST)
shareIcon

अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए मिचेल सैंटनर के ओवर में टूट पड़े क्रिस गेल. गेल ने सैंटनर के ओवर में जड़ दिए लगातार दो छक्के.

calenderIcon 23:46 (IST)
shareIcon

16.3 ओवर में शिमरॉन हेटमायर के चौके के साथ ही 100 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर.

calenderIcon 23:37 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 89/2. क्रिस गेल- 50 और शिमरॉन हेटमायर- 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 23:36 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने चौके के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का 53वां अर्धशतक.

calenderIcon 23:29 (IST)
shareIcon

शिमरॉन हेटमायर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, नीशम के पहली ही ओवर में जड़ दिए 3 चौके.

calenderIcon 23:28 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 59/2. क्रिस गेल- 41 और शिमरॉन हेटमायर- 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 23:27 (IST)
shareIcon

दूसरे छोर से भी गेंदबाजी नें बदलाव किया गया है. जिमी नीशम कराएंगे अपना पहला ओवर.

calenderIcon 23:26 (IST)
shareIcon

फर्ग्यूसन का पहला ओवर खत्म, खर्च किए कुल 9 रन. जिनमें एक गेल का चौका और एक हेटमायर का चौका शामिल है.

calenderIcon 23:25 (IST)
shareIcon

मैट हैनरी के महंगे ओवर के बाद न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में बदलाव. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं लॉकी फर्ग्यूसन.

calenderIcon 23:24 (IST)
shareIcon

खासा महंगा रहा मैट हैनरी का चौथा ओवर, खर्च कर दिए कुल 18 रन.

calenderIcon 23:24 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने मैट हैनरी के ओवर की बना दी रेल, तीन गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके सहित जड़ दिए कुल 16 रन.

calenderIcon 23:23 (IST)
shareIcon

हैनरी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर गेल ने जड़ा छक्का, पिछली ही गेंद पर लगाया था खूबसूरत चौका.

calenderIcon 23:23 (IST)
shareIcon

अपना चौथा ओवर कराने के लिए आए मैट हैनरी का जोरदार स्वागत, गेल ने पहली ही गेंद पर जड़ा चौका.

calenderIcon 23:22 (IST)
shareIcon

शिमरॉन हेटमायर ने चौके के साथ खोला अपना खाता, बोल्ट की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 23:22 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शिमरॉन हेटमायर.

calenderIcon 23:21 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए निकोलस पूरन. ट्रेंट बोल्ट ने चटकाया दूसरा विकेट.

calenderIcon 23:21 (IST)
shareIcon

6ठें ओवर में पटरी पर दौड़ी गेल की रेल. मैट हैनरी के ओवर में जड़ दिया चौका और छक्का.

calenderIcon 23:20 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 9/1. क्रिस गेल- 05 और निकोलस पूरन- 01 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 23:19 (IST)
shareIcon

शाई होप का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं निकोलस पूरन.

calenderIcon 23:18 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए शाई होप. ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 23:18 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने 11वीं गेंद पर खोला अपना खाता, हैनरी की आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर अपने पास रखी स्ट्राइक.

calenderIcon 23:17 (IST)
shareIcon

शाई होप ने पहली ही गेंद पर खोला अपना खाता, 1 रन लेकर गेल को लौटाई स्ट्राइक.

calenderIcon 23:16 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं मैट हैनरी, सामने क्रीज पर हैं शाई होप.

calenderIcon 23:16 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल के पास नहीं मिला ट्रेंट बोल्ट की धारदार गेंदबाजी का जवाब. ट्रेंट ने पहला ओवर निकाला मेडन.

calenderIcon 23:15 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं क्रिस गेल.

calenderIcon 23:14 (IST)
shareIcon

292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी. क्रिस गेल और शाई होप करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 22:21 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:21 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

जिमी नीशम के रूप में न्यूजीलैंड का 8वां विकेट गिरा, उन्होंने 28 रन बनाए.

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

कार्लोस ब्रैथवेट ने आखिरी गेंद पर भी चटकाया विकेट. 50 ओवर में 291 रन ही बना सका न्यूजीलैंड. वेस्टइंडीज को मिला 292 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 21:56 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का 7वां विकेट गिरा, 10 रन बनाकर आउट हुए मिचेल सैंटनर. कार्लोस ब्रैथवेट को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाद शेल्डन कॉटरेल अभी तक 4 विकेट और 1 रनआउट कर चुके हैं.

calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

कॉलिन डि ग्रैंडहोम का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं मिचेल सैंटनर.

calenderIcon 21:48 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का 6ठां विकेट गिरा, 16 रन बनाकर रन आउट हुए कॉलिन डि ग्रैंडहोम. शेल्डन कॉटरेल ने ग्रैंडहोम को भेजा पवेलियन.

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

कॉलिन डि ग्रैंडहोम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, क्रीज पर आते ही जड़ दिया छक्का और चौका.

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं कॉलिन डि ग्रैंडहोम.

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का 5वां विकेट गिरा, 148 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए कप्तान केन विलियमसन. शेल्डन कॉटरेल को मिला चौथा विकेट.

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

इससे पहले विलियमसन का अधिकतम स्कोर 145 नॉटआउट था, जो उन्होंने साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर बना लिया है. विलियमसन अभी 147 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

calenderIcon 21:30 (IST)
shareIcon

45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 239/4. केन विलियमसन- 147 और जिमी नीशम- 05 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

शेल्डन कॉटरेल के ओवर में केन विलियमसन ने उड़ाया धूआं, जड़ दिया चौका और फिर छक्का.

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

टॉम लेथम का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं जिमी नीशम.

calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, 12 रन बनाकर आउट हुए टॉम लेथम. शेल्डन कॉटरेल ने चटकाया तीसरा विकेट.

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

40.2 ओवर में 200 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर. केन विलियमसन और टॉम लेथम क्रीज पर हैं.

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 199/3. केन विलियमसन- 116 और टॉम लेथम- 08 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

शतक के बाद आक्रामक हुए केन विलियमसन, जेसन होल्डर के ओवर में जड़ दिए लगातार दो चौके.

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन ने 124 गेंदों में पूरे किए अपने 100 रन. विलियमसन ने रॉस टेलर के साथ मिलकर अपनी टीम को सफलतापूर्वक संकट से बाहर निकाला.

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार चौके के साथ जड़ा वनडे करियर का 13वां शतक. इस विश्व कप में विलियमसन का यह लगातार दूसरा शतक है.

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

रॉस टेलर का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं टॉम लेथम.

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, 69 रन बनाकर आउट हुए रॉस टेलर. क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 144/2. केन विलियमसन- 79 और रॉस टेलर- 60 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

तीसरे विकेट के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर के बीच पूरी हुई 100 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन के बाद अब रॉस टेलर ने भी जड़ा अर्धशतक. टेलर का यह 49वां वनडे अर्धशतक है. 

calenderIcon 19:51 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जड़ा वनडे करियर का 39वां अर्धशतक. केन ने 75 गेंदों में पूरे किए 50 रन.

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

23.4 ओवर में 100 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर. केन विलियमसन और रॉस टेलर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 81/2. केन विलियमसन- 38 और रॉस टेलर- 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 56/2. केन विलियमसन- 25 और रॉस टेलर- 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

तीसरे विकेट के लिए कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी. 

calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

14वें ओवर में 50 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर. कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 30/2. केन विलियमसन- 15 और रॉस टेलर- 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 22/2. केन विलियमसन- 12 और रॉस टेलर- 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

शेल्डन कॉटरेल का पहला ओवर खत्म. 10 रन खर्च कर चटकाए दो बड़े विकेट.

calenderIcon 18:14 (IST)
shareIcon

कॉलिन मनरो का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं रॉस टेलर.

calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, कॉलिन मनरो भी बिना खाता खोले आउट. शेल्डन कॉटरेल ने अपने पहले ही ओवर में चटकाए दो विकेट.

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

विलियमसन ने शानदार चौके के साथ खोला अपना और टीम का खाता.

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

मार्टिल गप्टिल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं कप्तान केन विलियमसन.

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, पहली ही गेंद पर आउट हुए मार्टिन गप्टिल. शेल्डन कॉटरेल ने वेस्टइंडीज को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर कराने के लिए आए हैं शेल्डन कॉटरेल. सामने क्रीज पर हैं मार्टिन गप्टिल.

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी. मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मनरो करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज का प्लेइंग 11-
क्रिस गेल, इविन लुइस, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ले नर्स, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल और ओशेन थॉमस.

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड का प्लेइंग 11-
मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मनरो, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लेथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, मैट हैनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

जबकि वेस्टइंडीज ने केवल एक ही मैच जीता है और 3 मैच हारे हैं. वेस्टइंडीज का भी एक मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है. उसका एक मैच भारत के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 29वां मैच आज वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है.