World Cup, ENG vs WI: अंग्रेजों के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, 8 विकेट से जीता इंग्लैंड

England vs West Indies, ICC World Cup 2019 Match at Southampton: आईसीसी विश्व कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना रोज बाउल मैदान पर वेस्टइंडीज से होगा। इंग्लैंड इस मैच में बांग्लादेश को मात देकर आ रही है जबकि विंडीज का पिछला मैच दक्षिण अफ्रीका से था जो रद्द हो गया था।

England vs West Indies, ICC World Cup 2019 Match at Southampton: आईसीसी विश्व कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना रोज बाउल मैदान पर वेस्टइंडीज से होगा। इंग्लैंड इस मैच में बांग्लादेश को मात देकर आ रही है जबकि विंडीज का पिछला मैच दक्षिण अफ्रीका से था जो रद्द हो गया था।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup, ENG vs WI: अंग्रेजों के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, 8 विकेट से जीता इंग्लैंड

image courtesy- icc/ twitter

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 19वां मैच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन के हैम्पशायर बाउल स्टेडियम में खेला गया. जहां इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की पूरी टीम 44.4 ओवर में 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

Advertisment

213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 33.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड अब अंक तालिका में 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है. तालिका में पहले स्थान पर अभी भी न्यूजीलैंड ही बना हुआ है.

World Cup 2019, England vs West Indies (Eng vs WI) Match LIVE Score Updates: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें 

  • Jun 14, 2019 21:46 IST



  • Jun 14, 2019 21:42 IST

    बेन स्टोक्स के लगातार दो चौके के साथ ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर जीता टूर्नामेंट का तीसरा मैच.



  • Jun 14, 2019 21:37 IST

    जेसन रॉय की गैर-मौजूदगी में ओपनिंग करने आए जो रूट ने जड़ा अपने वनडे करियर का 16वां शतक.



  • Jun 14, 2019 21:34 IST

    शैनन गैबरील की वाइड बॉल के साथ ही 200 हुआ इंग्लैंड का स्कोर. इंग्लैंड ने 200 रन पूरे करने के लिए 31.5 ओवर खेले.



  • Jun 14, 2019 21:30 IST

    क्रिस वोक्स के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं बेन स्टोक्स.



  • Jun 14, 2019 21:29 IST

    इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, 40 रनों की शानदार पारी खेल आउट हुए क्रिस वोक्स. शैनन गैबरील को मिला दूसरा विकेट.



  • Jun 14, 2019 21:29 IST

    दूसरे विकेट के लिए जो रूट और क्रिस वोक्स के बीच पूरी हुई 100 रनों की पार्टनरशिप.



  • Jun 14, 2019 21:22 IST

    30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 190/1. जो रूट- 92 और क्रिस वोक्स- 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.



  • Jun 14, 2019 20:29 IST

    गेंदबाजी में बदलाव के बाद अपना पहला ओवर कराने के लिए आए कार्लोस ब्रैथवेट की पहली ही गेंद पर जो रूट ने लगाया शानदार चौका.



  • Jun 14, 2019 20:27 IST

    जेसन रॉय की गैर-मौजूदगी में ओपनिंग करने आए जो रूट ने जड़ा वनडे करियर का 32वां अर्धशतक. 50 गेंदों में पूरे किए 50 रन.



  • Jun 14, 2019 20:14 IST

    15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 100/1. जो रूट- 42 और क्रिस वोक्स- 04 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं.



  • Jun 14, 2019 20:14 IST

    क्रिस वोक्स ने दूसरी ही गेंद पर लगाया शानदार स्ट्रेट ड्राइव, इस चार रन के साथ ही 100 के पार पहुंचा इंग्लैंड का स्कोर.



  • Jun 14, 2019 20:12 IST

    जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं क्रिस वोक्स.



  • Jun 14, 2019 20:08 IST

    इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, 45 रन बनाकर आउट हुए जॉनी बेयरस्टो. शैनन गैबरील ने वेस्टइंडीज को दिलाई बड़ी सफलता.



  • Jun 14, 2019 19:54 IST

    जेसन होल्डर की खराब गेंदबाजी, जॉनी बेयरस्टो ने जड़े लगातार दो चौके. इसके साथ ही बेयरस्टो 37 रनों के निजी स्कोर पर आ चुके हैं.



  • Jun 14, 2019 19:47 IST

    10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 62/0. जॉनी बेयरस्टो- 27 और जो रूट- 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.



  • Jun 14, 2019 19:39 IST

    गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है, अपना पहला ओवर कराने के लिए खुद कप्तान जेसन होल्डर आए हैं.



  • Jun 14, 2019 19:32 IST

    इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों की तेज बैटिंग जारी, 8वें ओवर में ही 50 के पार पहुंचा टीम का स्कोर.



  • Jun 14, 2019 19:28 IST

    जो रूट ने अपने ही स्टाइल में किया आंद्रे रसेल का स्वागत, पहली ही गेंद पर लगाया गजब का चौका.



  • Jun 14, 2019 19:27 IST

    दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.



  • Jun 14, 2019 19:21 IST

    वेस्टइंडीज ने अपनी गेंदबाजी में बदलाव किया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं शैनन गैबरील.



  • Jun 14, 2019 19:19 IST

    जो रूट की कलात्मक बैटिंग जारी, थॉमस की गेंद पर लाजवाब कवर ड्राइव खेलकर बटोरे 4 रन.



  • Jun 14, 2019 19:17 IST

    अपना तीसरा ओवर कराने आए ओशेन थॉमस की पहली ही गेंद पर बेयरस्टो ने खेला बेहद ही खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव, मिले चार रन.



  • Jun 14, 2019 19:16 IST

    5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 30/0. जॉनी बेयरस्टो- 15 और जो रूट- 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.



  • Jun 14, 2019 19:13 IST

    अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए कॉट्रेल का जोरदार स्वागत. जो रूट ने पहली ही गेंद पर जड़ा चौका.



  • Jun 14, 2019 19:10 IST

    जॉनी बेयरस्टो के बाद अब जो रूट ने भी दिखाए तेवर, ओशेन थॉमस की गेंद पर लगाया शानदार चौका.



  • Jun 14, 2019 19:06 IST

    जॉनी बेयरस्टो ने शानदार बैटिंग, कॉट्रेल की गेंद पर लगाया खूबसूरत कवर ड्राइव.. मिले 4 रन.



  • Jun 14, 2019 19:01 IST

    जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से निकला इंग्लैंड की पारी का पहला चौका. थॉमस की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री लाइन के बाहर.



  • Jun 14, 2019 19:00 IST

    शेल्डन कॉट्रेल का पहला ओवर खत्म, खर्च किए केवल 3 रन. दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं ओशेन थॉमस.



  • Jun 14, 2019 18:57 IST

    जॉनी बेयरस्टो ने खोला अपना खाता, कॉट्रेल की गेंद को ऑफ साइड में खेलकर बटोरे 3 रन.



  • Jun 14, 2019 18:55 IST

    वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉट्रेल कराएंगे पहला ओवर. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 4.26 की औसत से रन बनाने होंगे.



  • Jun 14, 2019 18:54 IST

    213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी इंग्लैंड की सलामी जोड़ी. जॉनी बेयरस्टो और जो रूट क्रीज पर हैं.



  • Jun 14, 2019 18:28 IST



  • Jun 14, 2019 18:23 IST

    आखिरी विकेट के रूप में शैनन गैबरील आउट हुए. उन्हें मार्क वूड ने क्लीन बोल्ड कर दिया. मार्क वूड का ये तीसरा विकेट था.



  • Jun 14, 2019 18:22 IST

    अंग्रेजों के आगे 212 रनों पर ढेर हुआ वेस्टइंडीज, इंग्लैंड को मिला 213 रनों का लक्ष्य.



  • Jun 14, 2019 18:18 IST

    कार्लोस ब्रैथवेट के आउट होने के बाद 11वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं शैनन गैबरील.



  • Jun 14, 2019 18:17 IST

    वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा, 14 रन बनाकर आउट हुए कार्लोस ब्रैथवेट. जोफ्रा आर्चर को मिला तीसरा विकेट.



  • Jun 14, 2019 18:12 IST

    कार्लोस ब्रैथवेट ने मार्क वूड की गेंद पर जड़ा अपनी पारी का पहला छक्का. 210 हुआ वेस्टइंडीज का स्कोर.



  • Jun 14, 2019 18:01 IST

    शेल्डन कॉट्रेल का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं ओशेन थॉमस.



  • Jun 14, 2019 18:00 IST

    पहली ही गेंद पर आउट हुए शेल्डन कॉट्रेल, जोफ्रा आर्चर के पास हैट्रिक लेने का शानदार मौका. वेस्टइंडीज का 8वां विकेट गिरा.



  • Jun 14, 2019 17:57 IST

    निकोलस पूरन के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं शेल्डन कॉट्रेल.



  • Jun 14, 2019 17:57 IST

    वेस्टइंडीज का 7वां विकेट गिरा, 63 रनों की शानदार पारी खेल आउट हुए निकोलस पूरन. जोफ्रा आर्चर को मिला पहला विकेट.



  • Jun 14, 2019 17:41 IST

    आंद्रे रसेल का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कार्लोस ब्रैथवेट.



  • Jun 14, 2019 17:39 IST

    वेस्टइंडीज का 6ठां विकेट गिरा, 21 रनों की छोटी-सी पारी खेल आउट हुए आंद्रे रसेल. मार्क वूड को मिला दूसरा विकेट.



  • Jun 14, 2019 17:31 IST

    आंद्रे रसेल की तूफानी बैटिंग शुरू. आदिल राशिद के एक ही ओवर में लगाए दो छक्के.



  • Jun 14, 2019 17:31 IST

    आंद्रे रसेल के बल्ले से निकला उनकी पारी का पहला छक्का. आदिल राशिद की गेंद उड़ते हुए स्टैंड्स में पहुंची.



  • Jun 14, 2019 17:30 IST

    महज 3 रन के स्कोर पर आंद्रे रसेल को मिला जीवनदान. आदिल राशिद की गेंद पर क्रिस वोक्स ने छोड़ा कैच.



  • Jun 14, 2019 17:27 IST

    निकोलस पूरन ने जड़ा वनडे करियर का पहला अर्धशतक. 57 गेंदों में बनाए 50 रन.



  • Jun 14, 2019 17:21 IST

    वेस्ट इंडीज का 5वां विकेट गिरा, जेसन होल्डर का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.



  • Jun 14, 2019 17:20 IST

    रूट की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हुए जेसन होल्डर. जो रूट की गेंद पर सॉफ्ट डिसमिसल हुए होल्डर. जो रूट को लगातार 2 ओवर में मिले 2 विकेट.



Advertisment