World Cup: अफगानिस्तान के खिलाफ ये विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली, बस करना होगा ये काम

अभी सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है.

अभी सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup: अफगानिस्तान के खिलाफ ये विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली, बस करना होगा ये काम

image courtesy- icc/ twitter

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे तेजी से 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने से महज 104 रन दूर हैं. भारतीय टीम को साउथैम्पटन में शनिवार को अफगानिस्तान से भिड़ना है और टीम के कप्तान विराट अब तक 19896 रन बना चुके कोहली 104 रनों की पारी खेलने में सफल रहे तो एक और कीर्तिमान उनके नाम हो जाएगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- राष्ट्रमंडल खेल 2022 से पहले ही भारत को लगा जबरदस्त झटका, देश को होगा ये भारी नुकसान

अभी सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है. कोहली अब तक 414 पारियों (131 टेस्ट, 221 वनडे और 62 टी-20) में 19896 रन बनाए हैं. तेंदुलकर और लारा दोनों ही 453 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- World Cup: ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश मैच में बना यह खास रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था. कोहली इन दिनों शानदार फार्म में हैं. बीते रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था.

Source : IANS

ICC Cricket World Cup Brian Lara world cup Sachin tendulkar Virat Kohli ICC Cricket World Cup 2019 World cup 2019
Advertisment