World Cup: विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का तोड़ डाला ये रिकॉर्ड

मैनचेस्टर में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 रन बनाते ही विराट कोहली ने ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. विराट कोहली से पहले 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम था.

मैनचेस्टर में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 रन बनाते ही विराट कोहली ने ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. विराट कोहली से पहले 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup: विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का तोड़ डाला ये रिकॉर्ड

image courtesy- icc/ twitter

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे तेज 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले विराट को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए केवल 37 रन दूर थे. भारतीय टीम आज (गुरुवार) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान में वेस्टइंडीज से भिड़ रही है. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 19963 रन बना चुके थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- World Cup: न्यूजीलैंड को धूल चटाने के बाद बाबर आजम का बड़ा बयान, बोले- ये मेरे जीवन की सबसे...

मैनचेस्टर में आज वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 रन बनाते ही विराट कोहली ने ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. विराट कोहली से पहले 20 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम था. कोहली ने ये मुकाम अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की 417वीं पारी में हासिल किया है जबकि सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा दोनों ने ही 453 पारियों में ये कीर्तिमान बनाया था.

ये भी पढ़ें- World Cup, IND vs WI Live: भारत का दूसरा विकेट गिरा, केएल राहुल 48 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था. कोहली इन दिनों शानदार फार्म में हैं. बीते रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था. विश्व कप 2019 में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी 67 रनों की पारी खेली थी.

Source : Sunil Chaurasia

Team India Virat Kohli Brian Lara world cup World cup 2019
      
Advertisment