logo-image

Video: विराट कोहली ने रवि शास्त्री पर उतारा ऋषभ पंत का गुस्सा, ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलकर सुनाई खरी-खोटी

सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया था लेकिन उन्होंने आईपीएल की तरह ही यहां भी अपना अपरिपक्व खेल जारी रखा और मुश्किल समय में टीम को फंसाकर चले गए.

Updated on: 11 Jul 2019, 02:56 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हारकर टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे. 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम इंडिया की इस हार में बल्लेबाजों ने मुख्य भूमिका निभाई. भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, नतीजन बाकी के बल्लेबाजों पर जबरदस्त दबाव बन गया.

ये भी पढ़ें- World Cup 2019: महिला से बदतमीजी करने के बाद टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया था लेकिन उन्होंने आईपीएल की तरह ही यहां भी अपना अपरिपक्व खेल जारी रखा और मुश्किल समय में टीम को फंसाकर चले गए. पंत एक बार फिर क्रीज पर सेट होने के बाद लंबी और जिम्मेदार पारी नहीं खेल पाए और 56 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हो गए. मिचेल सैंटनर की गेंद पर ऋषभ पंत ने बेहद ही घटिया शॉट खेला, जिसकी वजह से उन्होंने न सिर्फ अपना विकेट गंवाया बल्कि टीम को भयानक मुसीबत में डाल दिया. सोशल मीडिया एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें टीम के कप्तान विराट कोहली कोच रवि शास्त्री से बहस करते दिखाई दे रहे थे.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली, चहल और बुमराह ने कुछ इस तरह बयां किया हार का दर्द

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि ऋषभ पंत का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलकर आए और बालकनी में बैठे कोच रवि शास्त्री से जबरदस्त गुस्से में बहस करने लगे. वीडियो को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए रवि शास्त्री ने ही ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने का सुझाव दिया होगा. ऐसे में ऋषभ पंत के फेल होने पर विराट कोहली कोच रवि शास्त्री पर भड़क गए और पंत का गुस्सा उन्हीं पर उतार दिया.