/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/29/india-icc9-77.jpg)
image courtesy- icc/ twitter
भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में होने वाले मैच में भगवा जर्सी पहन कर उतरेगी. भारत यह नई जर्सी होम-अवे नियम के तहत पहनेगी क्योंकि मेजबान इंग्लैंड की जर्सी का रंग भी भारत की जर्सी से काफी मिलता जुलता है. इसलिए भारत को नई जर्सी को कुछ अलग तरह से तैयार किया गया है और इसके पिछले हिस्से को भगवा रंग का बनाया है. वहीं कंधों पर भी भगवा रंग है.
Special occasion, special kit 👌 #TeamIndia will wear this in their #OneDay4Children game against England on Sunday. #OD4C | #ENGvIND | #CWC19pic.twitter.com/ZvuX4be37F
— ICC (@ICC) June 29, 2019
ये भी पढ़ें- World Cup: पाकिस्तान-अफगानिस्तान के मैच में भिड़े फैन्स, लगे 'जस्टिस फॉर बलूचिस्तान' के नारे
बीसीसीआई ने शुक्रवार को जब नई जर्सी जारी की उसके बाद टीम के कई खिलाड़ियों ने नई जर्सी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालीं. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ट्वीटर पर एक फोटो पोस्ट कर लिखा, "नई जर्सी के साथ तैयार हूं." तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी ट्वीटर पर फोटो साझा कर लिखा, "नई जर्सी के साथ अगले मैच के लिए तैयार."
ये भी पढ़ें- World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद डेविड वॉर्नर को मिल सकती है यह खुशखबरी
भारतीय टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक की तस्वीरें नई जर्सी के साथ साझा की गई हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी 54 सेकेंड़ का वीडियो ट्वीट किया था जिसमें भारतीय खिलाड़ी नई जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. भारत के इस विश्व कप में छह मैचों में 11 अंक हैं और वह इस समय दूसरे स्थान पर है. उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए सिर्फ एक अंक चाहिए.
Source : IANS