/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/27/india-icc-93.jpg)
image courtesy- icc/ twitter
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया अब दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम बन गई है. आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे टीम रैंकिंग में टीम इंडिया पहले स्थान पर है. टीम इंडिया के नंबर 1 बनने की दो वजहें हैं, जिनमें पहले स्थान पर विराट सेना का दमदार प्रदर्शन है तो वहीं दूसरे स्थान पर इंग्लैंड का घटिया प्रदर्शन भी है. टीम इंडिया अब 123 रेटिंग्स के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में सबसे ऊपर पहुंच गई है.
Here's what the @MRFWorldwide ICC ODI Rankings table looks like as we near an exciting finish to the #CWC19 group stage ⬇️ pic.twitter.com/oAnZeKT5sl
— ICC (@ICC) June 27, 2019
ये भी पढ़ें- World Cup: विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का तोड़ डाला ये रिकॉर्ड
विराट कोहली की टीम इंडिया ने पहला स्थान पाने के लिए इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है. टीम इंडिया के पहले स्थान पर आते ही इंग्लैंड अब दूसरे स्थान पर आ गया है. न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर, ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर, दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर, पाकिस्तान छठे स्थान पर, बांग्लादेश सातवें स्थान पर, श्रीलंका आठवें स्थान पर, वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर और अफगानिस्तान दसवें स्थान पर है.
Source : News Nation Bureau