World Cup: अंगूठे में भयानक चोट के बाद भी ये मुश्किल काम करते दिखे शिखर धवन, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

धवन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी. पैट कमिंस की एक गेंद उनके अंगूठे में लगी थी. इसी चोट के कारण धवन कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं.

धवन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी. पैट कमिंस की एक गेंद उनके अंगूठे में लगी थी. इसी चोट के कारण धवन कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup: अंगूठे में भयानक चोट के बाद भी ये मुश्किल काम करते दिखे शिखर धवन, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

image courtesy- shikhar dhawan/ twitter

अंगूठे में फ्रेक्चर की समस्या से जूझ रहे भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट से उबरने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं और इसी प्रयास में उन्होंने शुक्रवार को जिम में पसीना बहाया. धवन ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो डाला है, जिसमें वह अंगूठे पर प्लास्टर के बाद भी वर्चिश कर रहे हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- World Cup: कल अफगानिस्तान से भिड़ेगा द. अफ्रीका, दोनों ही टीमों को नहीं मिली है एक भी जीत

वीडियो के अलावा धवन ने एक संदेश लिखकर अपने प्रशंसकों का साथ देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है. धवन ने लिखा है, "आप इन स्थितियों को बुरा बना सकते है या फिर वापसी करने का मौका. आप सभी का मेरे ठीक होने के लिए किए गए संदेशों का शुक्रिया."

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच पर सट्टा बाजार में लग रहे ऊंचे दांव, जानें किस पर कितना भाव

धवन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में अंगूठे में चोट लग गई थी. पैट कमिंस की एक गेंद उनके अंगूठे में लगी थी. इसी चोट के कारण धवन कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह सेमीफाइनल से पहले ठीक होकर मैदान पर आ जाएंगे. धवन ने उस मैच में 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी.

Source : IANS

IND vs PAK Team India INDIA shikhar-dhawan Shikhar Dhawan injury world cup ICC Cricket World Cup World cup 2019 ICC Cricket World Cup 2019
      
Advertisment