World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 रनों की पारी खेल शाकिब अल हसन ने बनाया ये रिकॉर्ड, पढ़ें ये पूरी रिपोर्ट

ऐसा पहली बार हुआ है कि हसन ने वनडे में लगातार 5 मैचों में 5 अर्धशतक लगाए हों. विश्व कप 2019 में शाकिब अल हसन जबरदस्त फॉर्म में हैं और सभी मैचों में जमकर रन बना रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 रनों की पारी खेल शाकिब अल हसन ने बनाया ये रिकॉर्ड, पढ़ें ये पूरी रिपोर्ट

image courtesy- icc/ twitter

बांग्लादेश के ऑलराउंडर होने के साथ ही विश्व के नंबर 1 वनडे ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने यहां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए एक नया कीर्तिमान बना डाला. शाकिब ने अपने वनडे करियर के 202वें मैच में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 23 रन बनाते ही अपने वनडे करियर में 6000 रन पूरे कर लिए. इतना ही नहीं शाकिब अल हसन पिछले 5 वनडे मैचों में लगातार 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

Advertisment

बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि हसन ने वनडे में लगातार 5 मैचों में 5 अर्धशतक लगाए हों. विश्व कप 2019 में शाकिब अल हसन जबरदस्त फॉर्म में हैं और सभी मैचों में जमकर रन बना रहे हैं. शाकिब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 75, न्यूजीलैंड के खिलाफ 64 और इंग्लैंड के खिलाफ 121 रनों की लाजवाब पारियां खेली थीं. जबकि श्रीलंका के साथ होने वाला मुकाबला टॉस हुए बिना ही बारिश के कारण रद्द हो गया था.

ये भी पढ़ें- World Cup: गली के लड़कों की तरह खेले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, बांग्लादेश ने 7 विकेट से रौंदा

शाकिब ने आज टॉनटन में भी 124 रनों की गजब पारी खेली. शाकिब अपनी इस पारी के साथ ही एक बार फिर विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए हैं. विश्व कप 2019 में शाकिब अल हसन 384 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं. इंग्लैंड के टॉनटन में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए. 322 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश ने बड़ी ही आसानी से 41.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. शाकिब के अलावा लिटन दास ने भी 94 रनों की जबरदस्त पारी खेली.

Source : Sunil Chaurasia

ICC Cricket World Cup world cup west indies shakib-al-hasan West Indies vs Bangladesh Jason holder WI vs BAN Bangladesh Mashrafe Mortaza liton das ICC Cricket World Cup 2019 World cup 2019
      
Advertisment