World Cup: आईसीसी द्वारा प्रतिबंधित होने के बाद आम दर्शकों की तरह मैच देखते नजर आया ये दिग्गज बल्लेबाज

जयसूर्या स्टैंड में श्रीलंका के एक अन्य खिलाड़ी अरविंद डि सिल्वा के साथ मैच का लुत्फ उठा रहे थे. जयसूर्या को इसी साल फरवरी में आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के कारण क्रिकेट संबंधित सभी गतविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup: आईसीसी द्वारा प्रतिबंधित होने के बाद आम दर्शकों की तरह मैच देखते नजर आया ये दिग्गज बल्लेबाज

image courtesy- twitter

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा दो साल के लिए प्रतिबंधित किए गए विश्व के महान बल्लेबाजों में शुमार श्रीलंका के सनथ जयसूर्या शनिवार को हेडिंग्ले स्टेडियम के स्टैंड्स में बैठकर भारत और श्रीलंका का विश्व कप मैच देखते नजर आए.

Advertisment

ये भी पढ़ें- World Cup, AUS vs SA Live: फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा अर्धशतक, द.अफ्रीका 150 के पार

जयसूर्या स्टैंड में श्रीलंका के एक अन्य खिलाड़ी अरविंद डि सिल्वा के साथ मैच का लुत्फ उठा रहे थे. जयसूर्या को इसी साल फरवरी में आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के कारण क्रिकेट संबंधित सभी गतविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- World Cup: एमएस धोनी मेरे कप्तान थे, हैं और हमेशा रहेंगे- विराट कोहली

सनथ जयसूर्या पर आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई (एसीयू) का जांच में सहयोग न करने का भी आरोप था. साथ ही उन पर जांच में देरी करने का आरोप भी है. बता दें कि सनथ जयसूर्या ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 21032 रन बनाए हैं.

Source : IANS

Sanath Jayasuriya MS Dhoni Arvind De Silva Virat Kohli ind-vs-sl
      
Advertisment