logo-image

World Cup: केदार जाधव-एमएस धोनी से नाराज हुए सचिन तेंदुलकर, जानें क्यों

एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने साउथैम्पटन में खेली गई केदार जाधव (Kedar jadhav) जाधव और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की साझेदारी को काफी धीमा बताया.

Updated on: 24 Jun 2019, 06:17 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाजी की धीमी पारी पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने नाराजगी जताई है. एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने साउथैम्पटन में खेली गई केदार जाधव (Kedar jadhav) जाधव और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की साझेदारी को काफी धीमा बताया.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, 'मुझे थोड़ी निराशा हुई, यह कुछ और बेहतर हो सकता था. मैं केदार जाधव (Kedar jadhav) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बीच हुई साझेदारी से भी निराश ही हूं, जो पार्टनरशिप दोनों के बीच हुई, वह काफी धीमी रही. हमने 34 ओवर स्पिन गेंदबाजी का सामना किया लेकिन सिर्फ 119 रन ही बना सके.'

और पढ़ें: World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ इमरान ताहिर ने रचा इतिहास, बनाया यह खास रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, 'विराट कोहली (Virat Kohli) 38वें ओवर में आउट हुए, इसके बाद 45वें ओवर तक ज्यादा रन नहीं बने. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को इससे पहले टूर्नामेंट में ज्यादा मौका नहीं मिला, इससे उन पर दबाव बना लेकिन इच्छाशक्ति मध्यक्रम के बल्लेबाजों में और बेहतर हो सकती थी.'

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, 'केदार जाधव (Kedar jadhav) पर दबाव था, इससे पहले उन्हें पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ केवल 8 गेंदों का सामना करने का मौका मिला था. ऐसे में उन्हें एक साथी की जरूरत थी, लेकिन मिल नहीं सका. केदार जाधव (Kedar jadhav) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), दोनों ही उस रनरेट के मुताबिक नहीं खेल सके, जिसकी जरूरत थी.'

और पढ़ें: World Cup: केदार जाधव ने बताया ड्रेसिंग रूम में किस बात से होती है परेशानी

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इस मैच में 52 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाए. भारत इस मुकाबले में 50 ओवर में 4 विकेट पर 224 रन बना सका, लेकिन उसके गेंदबाजों ने अफगानिस्तानी टीम को 49.5 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट कर दिया और विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम ने 11 रन से मैच में जीत दर्ज की.

और पढ़ें: World Cup: जानें भारत से हारने के बाद क्या बोले अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब

भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने सर्वाधिक 67 रन बनाए. केदार जाधव (Kedar jadhav) जाधव ने 68 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली. केदार जाधव (Kedar jadhav) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 5वें विकेट के लिए 84 गेंदों पर 57 रन जोड़े.