logo-image
Live

World Cup, PAK vs AFG: सेमीफाइनल की रेस में बरकरार पाकिस्तान, 3 विकेट से हराया

आईसीसी विश्व कप-2019 में आज हेडिंग्ले मैदान पर पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को इस मैच में सिर्फ जीत चाहिए।

Updated on: 30 Jun 2019, 08:19 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के एक बेहतरीन रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान ने काफी संघर्ष के बाद यह लक्ष्य 49.3 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने मैच जिताऊ पारी खेली और नाबाद 49 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 54 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 45 और इमाम उल हक ने 36 रनों का योगदान दिया। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली अफगानिस्तान ने पूरे 50 ओवर खेले और नौ विकेट खोकर 227 रन बनाए। उसके लिए असगर अफगान और नाजीबुल्लाह जादरान ने 42-42, रहमत शाह ने 35 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने चार विकेट लिए। इमाद वसीम को दो सफलताएं मिलीं.

ICC Cricket World Cup Pakistan vs Afghanistan Live Cricket Score Updates: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में आज लीड्स में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला हुआ। रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने अफगान को 3 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी। उन्होंने 50 ओवर में 227/9 रन बनाए। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर दो गेंद रहते हासिल कर लिया। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से इमाद ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली। वहीं इससे पहले बाबर आजम ने महत्वपूर्ण 45 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाक के लिए यह जीत जरूरी थी।

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

50वां ओवर, गुलबदीन 
रोमांचक मैच और आखिरी ओवर में चौथी गेंद पर चौका लगाकर इमाद ने पाकिस्तान को जीत दिलाई। 

calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon

49वां ओवर, राशिद खान 
0 6 2 0 1 1L 
राशिद के इस ओवर में पाकिस्तान ने वापसी की। ओवर से 10 रन आए। 

calenderIcon 22:18 (IST)
shareIcon

48वां ओवर, मुजीब 
मुजीब का इस ओवर में सिर्फ दो रन आए। मुजीब का यह आखिरी ओवर था। उन्होंने 10 ओवर में 34 रन दिए और दो विकेट निकाले।

calenderIcon 22:15 (IST)
shareIcon

47वां ओवर, राशिद खान 
0 1 4 1,W 0 4 
ओवर से अफगानिस्तान को जरूरी विकेट मिली। शादाब खान को ओवर में रन आउट किया गया। हालांकि, ओवर से दो चौके भी आए। यहां कुल 10 रन आए। 

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

46वां ओवर, गुलबदीन 
4 2 2 4 4 Wd 1 
पहली गेंद पर चौकी। दूसरी गेंद पर असगर ने कैच का मौका मिस किया और इमाद ने दो रन ले लिए। तीसरी पर फिर दो रन आए। फिर अगली दो गेंद पर दो चौके। इस ओवर से 18 रन आए। 

calenderIcon 22:01 (IST)
shareIcon

45वां ओवर, शिनवरी 
0 0 0 0 1 1 
ओवर से सिर्फ दो रन। 

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

44वां ओवर, राशिद खान 
अपने आठवें ओवर में राशिद ने 6 रन दिए। पाक को अब 48 रन चाहिए। 

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

43वां ओवर, मुजीब 
0 1 0 1 2 1 
ओवर से आए 5 रन। 

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

42वां ओवर, गुलबदीन 
1 1 1 0 4 1 
पाकिस्तान ने इस ओवर में 8 रन आए। 

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

41वां ओवर, शिनवरी 
0 0 1 1 2 0 
शिनवरी के ओवर से 4 रन आए। पाकिस्तान को अब 67 रन चाहिए। 

calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

40वां ओवर, मुजीब 
पाकिस्तान के लिए यह मैच मुश्किल होता जा रहा है। इस ओवर में सिर्फ 1 रन आया। 

calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

39वां ओवर, राशिद खान के ओवर में सरफराज (18) आउट 
0 0 0 0 1 1 W 
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद राशिद के इस ओवर में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा। कप्तान सरफराज रन आउट हो गए। 

calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

38वां ओवर, गुलबदीन 
1 1 1 0 1 4 
गुलबदीन के इस ओवर में पाकिस्तान ने अपने 150 रन पूरे किए। ओवर से 8 रन आए। आखिरी गेंद पर जो चौका आया वह 10 ओवर बाद आया। 

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

37वां ओवर, राशिद खान 
Wd 0 0 0 Wd 0 0 0 
मुकाबला टक्कर का है। दोनों टीमें अपनी पूरी कोशिश कर रही हैं। ओवर से आए सिर्फ दो रन। 

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

36वां ओवर, मोहम्मद नबी 
0 0 1 0 1 0 
फिर प्रेशर में पाकिस्तान। उन्हें अब 84 गेंदों में 84 ही रन चाहिए। इस ओवर से आए सिर्फ 2 रन। 

calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

35वां ओवर, राशिद खान को हारिस का विकेट 
1 0 0 0 Wd 0 W 
राशिद का शानदार ओवर। उन्हें यहां पहली सफलता मिली। आखिरी गेंद पर उन्होंने हारिस सोहेल (27) को पगबाधा आउट किया। 

calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

34वां ओवर, मोहम्मद नबी 
1 1 1 1 1 0 
पाकिस्तान धीरे-धीरे लक्ष्य की तरफ बढ़ते हुए। इस ओवर में 5 रन आए। 

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

33वां ओवर, समीउल्लाह शिनवरी 
1 0 0 0 2 0 

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

32वां ओवर, मोहम्मद नबी 
1 0 1 0 1L 0 
नबी का सधा हुआ ओवर। आए सिर्फ 3 रन।

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

31वां ओवर, शिनवरी 
0 1 2 1 1 0 
शिनवरी के ओवर से आए 5 रन।

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

30वां ओवर, मुजीब
W 0 1 1 1 0
 
पहली ही बॉल पर सफलता। 19रन बनाकर हफीज कैच आउट।

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

29वां ओवर, शिनवारी 


0 0 0 1 1 1 
ओवर में कुल तीन रन। 

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

28वां ओवर, गुलबदीन नैब 


0 1 0 4 0 0 
पहली बॉल पर कोई रन नहीं। दूसरी बॉल पर एक रन चुराया। हैरिस के बल्ले से चौका। 

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

27वां ओवर, शिनवारी 


4 Wd 0 0 0 0 0 
पहली बॉल पर हैरिस ने लगाया चौका। वाइड बॉल। एक अतिरिक्त के साथ ओवर में पांच रन। 

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

26वां ओवर, गुलबदीन नैब 


1 1 1 1 1 0 
पहली चार बॉल पर सिंगल के भरोसे 4 रन। इस ओवर में कुल पांच रन। 

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

25वां ओवर, शिनवारी 


1 0 2 0 4 0 
हफीज ने लॉन्ग ऑफ में लगाया चौका। इस ओवर में कुल सात रन। 

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

24वां ओवर, मोहम्मद नबी 


1 0 0 1 0 0 
इस ओवर में केवल दो रन। 

calenderIcon 21:01 (IST)
shareIcon

23वां ओवर, शिनवारी 


0 1 0 0 1 1 
इस ओवर में केवल तीन रन। 

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

22वां ओवर, मोहम्मद नबी 


0 0 1 0 0 0 
नबी का एक और अच्छा ओवर। यहां सिर्फ एक रन आया। 

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

21वां ओवर, राशिद खान 


0 1 0 0 1 1 
राशिद का एक और सधा हुआ ओवर। इसमें सिर्फ 3 रन आए। 

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

20वां ओवर, मोहम्मद नबी 


0 1 1 0 0 1 
पाकिस्तान की हालत इस वक्त पतली है। दोनों नए बल्लेबाज (मोहम्मद हाफिज और हारिस सोहेल) संभलकर खेल रहे हैं। ओवर से तीन रन आए। 

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

19वां ओवर, राशिद खान 


1L 1 0 0 0 0 
राशिद के इस ओवर में सिर्फ 2 रन आए। 

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

18वां ओवर, मोहम्मद नबी 


0 W 0 0 1 0 
यह ओवर अफगानिस्तान के लिए अच्छा रहा। इसमें बाबर आजम (45) का बड़ा विकेट मिला। ओवर से सिर्फ एक रन आया। 

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

17वां ओवर, राशिद खान 


0 2 0 2 4 1 
राशिद के इस ओवर से 9 रन आए। 

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

16वां ओवर, मोहम्मद नबी के ओवर में इमाम का विकेट 


1 0 0 0 0 W 
ओवर अफगानिस्तान के लिए अच्छा रहा। उन्होंने आखिरी गेंद पर जमी हुई पार्टनरशिप को तोड़ा और इमाम उल हक (26) को स्टंप आउट किया। 

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

15वां ओवर, राशिद खान 


गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अफगान ने राशिद खान को लगाया। उनके ओवर से 7 रन गए। 

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

14वां ओवर, मोहम्मद नबी 
1 0 1 0 2 0 
नबी के इस ओवर से 4 रन आए। बाबर आजम और इमान ने पाक को संभाला। 

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

13वां ओवर, गुलबदीन 
0 1 0 2 1 2 
गुलबदीन के इस ओवर से 6 रन गए। स्कोर अब 60 पहुंच गया है। 

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

12वां ओवर, मोहम्मद नबी 
नबी ने अपने पहले ओवर में सिर्फ दो रन दिए। 

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

11वां ओवर, मुजीब 
2 1 0 0 0 0 
मुजीब के इस ओवर में पाकिस्तान ने अपने 50 रन पूरे कर लिए। 

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

10वां ओवर, गुलबदन 
1 0 2 0 1 0 
गुलबदन के इस ओवर में पाकिस्तान ने 4 रन बनाए। 

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

9वां ओवर, मुजीब 
1 0 1 0 0 1 
मुजीब की कसी हुई गेंदबाजी जारी। ओवर से सिर्प 3 रन दिए। 

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

आठवां ओवर, गुलबदन 
2 0 4 4 0 0 
ओवर अफगानिस्तान के लिहाज से महंगा साबित हुआ। इसमें दो चौके के अलावा 2 रन और गए। 

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

7वां ओवर, मुजीब 
0 0 0 0 0 0 
मुजीब के इस ओवर में कोई रन नहीं आया। आखिरी गेंद पर बाबर आजम के खिलाफ पगबाधा अपील हुई लेकिन वह नॉटआउट रहे। अफगानिस्तान का रिव्यू खराब गया। 

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

छठा ओवर, गुलबदन 
0 0 0 1 1 0 
कप्तान गुलबदन के इस ओवर से सिर्फ दो रन आए। 

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

5वां ओवर, मुजीब 
1 1 1 0 1 0 
मुजीब के इस ओवर से 4 रन आए। सभी सिंगल से बने। 

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

चौथा ओवर, हामिद हसन 
4 0 0 4 0 1 
पाकिस्तान अब संभलकर खेल रहा है। ओवर से टीम ने 9 रन बनाए। आजम के बल्ले से दो चौके आए। 

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

तीसरा ओवर, मुजीब 
1 4 0 1 0 1 
पहले ही ओवर में विकेट निकालने के बाद मुजीब ने इस ओवर में 7 रन दिए। 

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

दूसरा ओवर, हामिद हसन 
0 4 0 0 0 0 
पहले ही ओवर में झटका खाने के बाद इस ओवर से पाक ने एक चौका निकाला। यह बाउंड्री इमाम के बल्ले से आई।

calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान की पारी शुरू, पहला ओवर, मुजीब 
0 W 0 0 4 2 
पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा। फखर जमां जीरो रन पर पगबाधा आउट हो गए। पाक ने रीव्यू लिया जो खराब गया। इस ओवर से 6 रन आए। 

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान गेंदबाजी की शुरुआत करने आए हैं जबकि पाकिस्तान के लिए फखर जमान और इमाम उल हक बल्लेबाजी की शुरुआत करने आए हैं. मुजीब ने दूसरी ही गेंद पर फखर जमान को LBW कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई. हालांकि पाकिस्तान ने रिव्यू लिया लेकिन निर्णय जस का तस रहा और पाकिस्तान ने अपना रिव्यू भी यहीं पर खो दिया.

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

50वां ओवर, मोहम्मद आमिर 
0 0 0 4 0 2 
आखिरी ओवर में अफगानिस्तान ने 6 रन जोड़कर कुल स्कोर को 227 तक पहुंचाया। 

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

49वां ओवर, वहाब रियाज 
1 W Wd 0 0 1 1 
ओवर की दूसरी गेंद पर वहाब ने हामिद को चलता किया। ओवर से 4 रन आए। 

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

48वां ओवर, मोहम्मद आमिर 
4 1 0 1 0 1 
आमिर के इस ओवर की पहली ही गेंद पर चौका आया। ओवर से कुल 7 रन आए। 

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

47वां ओवर, शाहीन अफरीदी को राशिद (8) का विकेट 
0 2 0 W 0 1 
अफरीदी ने यहां अपना चौथा विकेट लिया। उन्होंने राशिद को 8 रन पर चलता किया। ओवर से 3 रन आए। 

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

46वां ओवर, मोहम्मद आमिर 
0 0 0 0 4 1 
आमिर के इस ओवर में राशिद खान ने एक शानदार चौका लगाया और आखिरी गेंद पर सिंगल भी लिया। 

calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

45वां ओवर, शाहीन अफरीदी को जादरान (42) का विकेट 
1 0 4 W 0 1 
अफरीदी ने इस ओवर में अपना तीसरा शिकार किया। उन्होंने नजीबुल्ला जादरान (42) को आउट किया। इस ओवर में अफगानिस्तान ने 200 रन भी पूरे किए। 

calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

44वां ओवर, शादाब खान 
1 1 0 1 1 1 
ओवर से आए 5 रन। 

calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

43वां ओवर, शाहीन अफरीदी 
0 0 0 Wd 0 1 0 

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

42वां ओवर, शादाब खान 
0 1 0 2 1 1 
शादाब के ओवर से अफगानिस्तान ने निकाले 5 रन। 

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

41वां ओवर, शाहीन अफरीदी 
0 0 0 0 1 0 
अफरीदी के ओवर से सिर्फ एक रन आया। 

calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

40वां ओवर, शादाब खान 
1 0 1 0 Wd 0 0 
ओवर से तीन रन। अफगानिस्तान 200 रन की तरफ बढ़ते हुए। 

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

39वां ओवर, वहाब रियाज 
0 0 0 1 1 1 
रियाज के ओवर से तीन रन। 

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

38वां ओवर, इमाद वसीम 
पहली ही गेंद पर नजीबुल्ला जादरान ने चौका लगा दिया। इसकी अगली गेंद खाली गई। फिर अगली गेंद पर दोबारा जादरान का चौका। इसके बाद उन्होंने सिंगल लिया और आखिरी दो गेंदों पर कोई रन नहीं आया। 

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

37वां ओवर, वहाब रियाज 
Wd 1 0 1 W 1 1 

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

36वां ओवर, इमाद वसीम 
0 0 1 4 0 0 

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

35वां ओवर, वहाब रियाज 
2 4L 0 0 1 0 
ओवर से सात रन आए। 

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

34वां ओवर, मोहम्मद आमिर 
0 1 1 Wd 0 4 0 
इस ओवर में 7 रन आए और अफगानिस्तान ने अपने 150 रन भी पूरे कर लिए। 

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

33वां ओवर, शाहीन अफरीदी 
0 1 0 Wd 0 0 1 
दूसरी गेंद पर अफरीदी ने शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन एक ही रन मिला। इसके बाद चार गेंद खाली गईं और आखिरी गेंद पर एक रन मिला। ओवर से तीन रन। इसी के साथ ड्रिंक्स ब्रेक हुआ। 

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

32वां ओवर, मोहम्मद आमिर 
आमिर की फिर कसी हुई गेंदबाजी। ओवर से सिर्फ दो रन। 

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

31वां ओवर, शाहीन अफरीदी 
पाकिस्तान अब जल्द से जल्द अफगानिस्तान को ऑलआउट करना चाहेगा। इसलिए अफरीदी और आमिर से गेंदबाजी करवाई जा रही है। अफरीदी के इस ओवर से 6 रन गए। 

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

30वां ओवर, मोहम्मद आमिर 
1 1 1 1 0 0 
मोहम्मद आमिर फिर से अटैक में। उनके ओवर से 4 रन गए। 

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

29वां ओवर, शाहीन अफरीदी 
पाकिस्तान ने गेंदबाजी में बदलाव किया। 2 विकेट लेनेवाले अफरीदी को फिर से लाया गया। उनके इस ओवर से 4 रन आए।

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

28वां ओवर, शादाब खान 
0 0 0 1 0 0 
विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान फिर प्रेशर में। ओवर से सिर्फ एक रन आया।

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

27वां ओवर, इमाद वसीम को इकराम का विकेट 
1 1 1 0 0 W 
वसीम ने आखिरी गेंद पर इकराम को आउट किया। उन्होंने संघर्ष करते हुए 24 रन बना। ओवर से 3 रन गए। 

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

26वां ओवर, शादाब खान 
1 W 0 0 1 0 
शादाब खान ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर अफगानिस्तान की उम्मीदें तोड़ दी। असगर अफगान (42) को अच्छा खेल रहे थे आउट हो गए। ओवर से सिर्फ 2 रन आए। 

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

25वां ओवर, इमाद वसीम 
1 1 0 0 0 1 
अफगान धीरे-धीरे 150 रनों की तरफ बढ़ रहा है। फिलहाल उनके 120 रन बन चुके हैं। 

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

24वां ओवर, शादाब खान 


0 0 1 1 0 1 
शादाब के ओवर से सिर्फ 3 रन आए। असगर अफगान फिलहाल 41 ओवर पर खेल रहे हैं। 

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

23वां ओवर, इमाद वसीम 


0 1 1 1 0 0 
इमाद के ओवर से सिर्फ तीन रन आए। 

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

22वां ओवर, शादाब खान 
1 1 0 0 1 1 
शादाब के ओवर से सिर्फ 4 रन।

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

21वां ओवर, वहाब रियाज 
1 0 0 0 1 1 
रियाज के ओवर से 3 रन। संभलकर खेल रहा अफगानिस्तान। 

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

20वां ओवर, शादाब खान 
0 1 1 0 1 0 
शादाब खान के तीसरे ओवर से 3 रन गए। अफगानिस्तान का स्कोर 104 हो चुका है। 

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

19वां ओवर, वहाब रियाज 
4 0 1 0 0 0 
असर अफगान के बल्ले से पहली ही बॉल पर चौका। 18.2 ओवर में अफगानिस्तान के 100 रन पूरे। इस ओवर में पांच रन। 

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

18वां ओवर, शादाब खान 
0 4 1 1 6 1
पहली बॉल पर कोई रन नहीं लेकिन दूसरी ही बॉल पर अफगान ने जड़ा चौका। असगर अफगान के बल्ले से डीप मिड विकेट में छक्का। इस ओवर से 13 रन आए.

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

17वां ओवर, वहाब रियाज 
0 0 0 1 0 0 
रियाज का यह ओवर अच्छा गया। इसमें अफगान के बल्ले से सिर्फ एक रन आया। 

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

16वां ओवर, शादाब खान 
4 1 0 0 0 0 
अपने पहले ओवर में शादाब ने 5 रन दिए। 

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

15वां ओवर, वहाब रियाज 
Wd 0 Wd 4 0 0 0 0 
पाकिस्तान ने फिर गेंदबाजी में बदलाव किया है। वहाब को गेंदबाजी के लिए लाया गया। इसमें सिर्फ 6 रन आए।

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

14वां ओवर, इमाद वसीम 
0 1 0 6 0 2 
इमाद वसीम के इस ओवर में पारी का पहला छक्का आया। यह छक्का असगर के बल्ले से आया। ओवर से कुल 9 रन आए। 

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

13वां ओवर, मोहम्मद हाफिज 
2 0 0 0 1 2 
हाफिज के इस ओवर में कुल 5 रन गए।

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

12वां ओवर, इमाद वसीम को रहमत का विकेट 
1 0 0 1 4 W 
वसीम ने इस ओवर में पाकिस्तान को तीसरी सफलता दिलवाई। उन्होंने रहमत को 35 रन पर आउट किया। 

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

11वां ओवर, मोहम्मद हाफिज 
1 1 1 1 1 0 
हाफिज के इस ओवर में बल्लेबाज लगातार स्ट्राइक बदलते रहे। ओवर से 5 रन आए।

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

10वां ओवर, इमाद वसीम 
0 0 0 1 0 0 
इमाद वसीम के इस ओवर में सिर्फ एक रन गया।

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

9वां ओवर, शाहीन अफरीदी 
0 0 4 1 0 0 
शुरुआती झटकों से अब अफगानिस्तान बाहर निकले की कोशिश में है। इस ओवर से 5 रन आए।

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

आठवां ओवर, मोहम्मद आमिर 
0 0 0 0 0 1 
आमिर का एक और अच्छा ओवर। इससे रहमत ने सिर्फ एक रन लिया। 

calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

सातवां ओवर, शाहीन अफरीदी 
0 0 4 2 0 1 
दो झटकों के बाद अफगानिस्तान के लिहाज से यह ओवर ठीक गया। इसमें सात रन आए। 

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

छठा ओवर, मोहम्मद आमिर 
1 0 0 0 0 0 
दो झटकों के बाद अफगानिस्तान की हालत पतली। ओवर से सिर्फ एक रन। 

calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

पांचवा ओवर, शाहीन अफरीदी को दो विकेट


4 2 4 W W 4LB


गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए शाहीन अफरीदी को बुलाया गया. इस ओवर से 14 रन आए साथ ही शाहीन ने अफगानिस्तान के 2 विकेट झटके. 2 चौका लगाने के बाद गुलबदीन के बल्ले का किनारा लगा और सरफराज के हाथों लपके गए. वहीं अगली गेंद पर शाहीन अफरीदी बिना खाता खोले इमाद वसीम को कैच थमा कर वापस पवेलियन लौटे, आखिरी गेंद लेग बाई के रूप में 4 रन और आया.

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

चौथा ओवर, मोहम्मद आमिर 
4 0 0 4 0 0 
ओवर से 8 रन आए। रहमत ने दो चौके लगाकर ये रन बटोरे। 

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

तीसरा ओवर, इमाद वसीम 
0 0 0 0 0 4 
तीसरी ओवर की शुरुआती 5 गेंदों में कोई रन नहीं आया। आखिरी गेंद पर गुलबदीन ने चौका लगाया।

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

दूसरा ओवर, मोहम्मद आमिर
0 0 0 0 0 1 
आमिर की अच्छी शुरुआत। दूसरे ओवर से उन्होंने सिर्फ एक रन दिया। रहमत ने आखिरी गेंद पर सिंगल लिया।

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

पहला ओवर, इमाद वसीम 
0 1 0 1 2 1 
पाकिस्तान ने स्पिन से गेंदबाजी की शुरुआत की। पहले ओवर से अफगानी बल्लेबाजों ने 5 रन निकाले। 

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर। 

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), रहमत शाह, हसमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समिउल्लाह शेनवारी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली खिल, राशिद खान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

वहीं पाकिस्तान की टीम बिना किसी बदलाव के मैच खेलने उतरी है, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वहाब रियाज की उंगली में चोट लगी थी बावजूद इसके वह आज का मैच खेल रहे हैं.

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान के लिए कप्तान गुलबदीन नईब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अफगानिस्तान की टीम आज के मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है, दवलत जारदान की जगह हामिद हसन को वापस टीम में शामिल किया गया है.

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

बल्लेबाजी में हजरतुल्लाह जाजई और हसमातुल्लाह शाहिदी उसकी मजबूत कड़ी हैं। 

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

कुछ मौकों पर मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने जरूर अच्छा किया है लेकिन यह स्पिन तिगड़ी वो प्रभाव छोड़ती नहीं दिखी जिसके लिए वो जानी जाती है। 

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान की गेंदबाजी की बात की जाए तो उसके स्टार स्पिनर राशिद खान का जादू इस विश्व कप में न के बराबर चला है। 

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

हैरिस सोहेल ने भी अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया था। इन दोनों के अलावा मोहम्मद हफीज भी बड़ी पारी खेल सकते हैं। 

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

वहीं, पाकिस्तान की बल्लेबाजी में बाबर आजम बड़ा नाम हैं। बाबर ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन पारी खेल शतक जमाया था और टीम को जीत दिलाई थी। 

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

अभी तक मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज ही टीम की गेंदबाजी की मुख्य धुरी लग रहे थे लेकिन पिछले मैच में शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लेकर कीवी टीम की बल्लेबाजी को असहाय कर दिया था। 

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

अभी तक मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज ही टीम की गेंदबाजी की मुख्य धुरी लग रहे थे लेकिन पिछले मैच में शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लेकर कीवी टीम की बल्लेबाजी को असहाय कर दिया था। 

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

यह आसान तो नहीं होगा। पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने अफगानी बल्लेबाजों को टिक पाना मुश्किल सा लग रहा है। 

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

वह हालांकि अभी भी किसी भी टीम के लिए खतरा है। साथ ही उसमें दम है कि वह पाकिस्तान के रास्ते में रोड़ा बन जाए, जो वह बेशक करना चाहेगी। 

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

अभी तक अफगानिस्तान ने सात मैच खेले हैं और सभी में हार ही उसे नसीब हुई है.

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

वहीं, अफगानिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में कुछ बचा नहीं है। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान से चमत्कार की उम्मीद किसी ने की नहीं थी लेकिन फिर भी लगा था कि यह टीम एक-दो बड़े उलटफेर कर सकती है। 

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

एक बार कि विश्व विजेता ने गेंद और बल्ले से जिस तरह का प्रदर्शन किया था वो बेहतरीन था बस फील्डिंग को लेकर उसकी चिंताएं अभी भी बनी हुई हैं। 

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी। उस जीत से पाकिस्तान को आत्मविश्वास मिला होगा वह उसके लिए काफी होगा। 

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

आईसीसी विश्व कप-2019 में आज हेडिंग्ले मैदान पर पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को इस मैच में सिर्फ जीत चाहिए। 

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

न्यूजस्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.