World Cup, PAK vs AFG: सेमीफाइनल की रेस में बरकरार पाकिस्तान, 3 विकेट से हराया
आईसीसी विश्व कप-2019 में आज हेडिंग्ले मैदान पर पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को इस मैच में सिर्फ जीत चाहिए।
आईसीसी विश्व कप-2019 में आज हेडिंग्ले मैदान पर पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को इस मैच में सिर्फ जीत चाहिए।
PAK v AFG, Live: बाबर-इमाम ने संभाली पारी, पाकिस्तान के 50 रन पूरे
पाकिस्तान ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के एक बेहतरीन रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान ने काफी संघर्ष के बाद यह लक्ष्य 49.3 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने मैच जिताऊ पारी खेली और नाबाद 49 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 54 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 45 और इमाम उल हक ने 36 रनों का योगदान दिया।
Advertisment
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली अफगानिस्तान ने पूरे 50 ओवर खेले और नौ विकेट खोकर 227 रन बनाए। उसके लिए असगर अफगान और नाजीबुल्लाह जादरान ने 42-42, रहमत शाह ने 35 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने चार विकेट लिए। इमाद वसीम को दो सफलताएं मिलीं.
वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में आज लीड्स में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला हुआ। रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने अफगान को 3 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी। उन्होंने 50 ओवर में 227/9 रन बनाए। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर दो गेंद रहते हासिल कर लिया। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से इमाद ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली। वहीं इससे पहले बाबर आजम ने महत्वपूर्ण 45 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाक के लिए यह जीत जरूरी थी।
Jun 29, 2019 22:49 IST
50वां ओवर, गुलबदीन रोमांचक मैच और आखिरी ओवर में चौथी गेंद पर चौका लगाकर इमाद ने पाकिस्तान को जीत दिलाई।
Jun 29, 2019 22:32 IST
49वां ओवर, राशिद खान 0 6 2 0 1 1L राशिद के इस ओवर में पाकिस्तान ने वापसी की। ओवर से 10 रन आए।
Jun 29, 2019 22:18 IST
48वां ओवर, मुजीब मुजीब का इस ओवर में सिर्फ दो रन आए। मुजीब का यह आखिरी ओवर था। उन्होंने 10 ओवर में 34 रन दिए और दो विकेट निकाले।
Jun 29, 2019 22:15 IST
47वां ओवर, राशिद खान 0 1 4 1,W 0 4 ओवर से अफगानिस्तान को जरूरी विकेट मिली। शादाब खान को ओवर में रन आउट किया गया। हालांकि, ओवर से दो चौके भी आए। यहां कुल 10 रन आए।
Jun 29, 2019 22:11 IST
46वां ओवर, गुलबदीन 4 2 2 4 4 Wd 1 पहली गेंद पर चौकी। दूसरी गेंद पर असगर ने कैच का मौका मिस किया और इमाद ने दो रन ले लिए। तीसरी पर फिर दो रन आए। फिर अगली दो गेंद पर दो चौके। इस ओवर से 18 रन आए।
Jun 29, 2019 22:01 IST
45वां ओवर, शिनवरी 0 0 0 0 1 1 ओवर से सिर्फ दो रन।
Jun 29, 2019 21:57 IST
44वां ओवर, राशिद खान अपने आठवें ओवर में राशिद ने 6 रन दिए। पाक को अब 48 रन चाहिए।
Jun 29, 2019 21:57 IST
43वां ओवर, मुजीब 0 1 0 1 2 1 ओवर से आए 5 रन।
Jun 29, 2019 21:57 IST
42वां ओवर, गुलबदीन 1 1 1 0 4 1 पाकिस्तान ने इस ओवर में 8 रन आए।
Jun 29, 2019 21:57 IST
41वां ओवर, शिनवरी 0 0 1 1 2 0 शिनवरी के ओवर से 4 रन आए। पाकिस्तान को अब 67 रन चाहिए।
Jun 29, 2019 21:43 IST
40वां ओवर, मुजीब पाकिस्तान के लिए यह मैच मुश्किल होता जा रहा है। इस ओवर में सिर्फ 1 रन आया।
Jun 29, 2019 21:43 IST
39वां ओवर, राशिद खान के ओवर में सरफराज (18) आउट 0 0 0 0 1 1 W ड्रिंक्स ब्रेक के बाद राशिद के इस ओवर में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा। कप्तान सरफराज रन आउट हो गए।
Jun 29, 2019 21:43 IST
38वां ओवर, गुलबदीन 1 1 1 0 1 4 गुलबदीन के इस ओवर में पाकिस्तान ने अपने 150 रन पूरे किए। ओवर से 8 रन आए। आखिरी गेंद पर जो चौका आया वह 10 ओवर बाद आया।
Jun 29, 2019 21:29 IST
37वां ओवर, राशिद खान Wd 0 0 0 Wd 0 0 0 मुकाबला टक्कर का है। दोनों टीमें अपनी पूरी कोशिश कर रही हैं। ओवर से आए सिर्फ दो रन।
Jun 29, 2019 21:29 IST
36वां ओवर, मोहम्मद नबी 0 0 1 0 1 0 फिर प्रेशर में पाकिस्तान। उन्हें अब 84 गेंदों में 84 ही रन चाहिए। इस ओवर से आए सिर्फ 2 रन।
Jun 29, 2019 21:21 IST
35वां ओवर, राशिद खान को हारिस का विकेट 1 0 0 0 Wd 0 W राशिद का शानदार ओवर। उन्हें यहां पहली सफलता मिली। आखिरी गेंद पर उन्होंने हारिस सोहेल (27) को पगबाधा आउट किया।
Jun 29, 2019 21:21 IST
34वां ओवर, मोहम्मद नबी 1 1 1 1 1 0 पाकिस्तान धीरे-धीरे लक्ष्य की तरफ बढ़ते हुए। इस ओवर में 5 रन आए।
Jun 29, 2019 21:13 IST
33वां ओवर, समीउल्लाह शिनवरी 1 0 0 0 2 0
Jun 29, 2019 21:13 IST
32वां ओवर, मोहम्मद नबी 1 0 1 0 1L 0 नबी का सधा हुआ ओवर। आए सिर्फ 3 रन।
Jun 29, 2019 21:09 IST
31वां ओवर, शिनवरी 0 1 2 1 1 0 शिनवरी के ओवर से आए 5 रन।
Jun 29, 2019 21:06 IST
30वां ओवर, मुजीब W 0 1 1 1 0 पहली ही बॉल पर सफलता। 19रन बनाकर हफीज कैच आउट।
Jun 29, 2019 21:01 IST
29वां ओवर, शिनवारी
0 0 0 1 1 1 ओवर में कुल तीन रन।
Jun 29, 2019 21:01 IST
28वां ओवर, गुलबदीन नैब
0 1 0 4 0 0 पहली बॉल पर कोई रन नहीं। दूसरी बॉल पर एक रन चुराया। हैरिस के बल्ले से चौका।
Jun 29, 2019 21:01 IST
27वां ओवर, शिनवारी
4 Wd 0 0 0 0 0 पहली बॉल पर हैरिस ने लगाया चौका। वाइड बॉल। एक अतिरिक्त के साथ ओवर में पांच रन।
Jun 29, 2019 21:01 IST
26वां ओवर, गुलबदीन नैब
1 1 1 1 1 0 पहली चार बॉल पर सिंगल के भरोसे 4 रन। इस ओवर में कुल पांच रन।
Jun 29, 2019 21:01 IST
25वां ओवर, शिनवारी
1 0 2 0 4 0 हफीज ने लॉन्ग ऑफ में लगाया चौका। इस ओवर में कुल सात रन।
Jun 29, 2019 21:01 IST
24वां ओवर, मोहम्मद नबी
1 0 0 1 0 0 इस ओवर में केवल दो रन।
Jun 29, 2019 21:01 IST
23वां ओवर, शिनवारी
0 1 0 0 1 1 इस ओवर में केवल तीन रन।
Jun 29, 2019 21:00 IST
22वां ओवर, मोहम्मद नबी
0 0 1 0 0 0 नबी का एक और अच्छा ओवर। यहां सिर्फ एक रन आया।
Jun 29, 2019 21:00 IST
21वां ओवर, राशिद खान
0 1 0 0 1 1 राशिद का एक और सधा हुआ ओवर। इसमें सिर्फ 3 रन आए।
Jun 29, 2019 21:00 IST
20वां ओवर, मोहम्मद नबी
0 1 1 0 0 1 पाकिस्तान की हालत इस वक्त पतली है। दोनों नए बल्लेबाज (मोहम्मद हाफिज और हारिस सोहेल) संभलकर खेल रहे हैं। ओवर से तीन रन आए।
Jun 29, 2019 21:00 IST
19वां ओवर, राशिद खान
1L 1 0 0 0 0 राशिद के इस ओवर में सिर्फ 2 रन आए।
Jun 29, 2019 21:00 IST
18वां ओवर, मोहम्मद नबी
0 W 0 0 1 0 यह ओवर अफगानिस्तान के लिए अच्छा रहा। इसमें बाबर आजम (45) का बड़ा विकेट मिला। ओवर से सिर्फ एक रन आया।
Jun 29, 2019 21:00 IST
17वां ओवर, राशिद खान
0 2 0 2 4 1 राशिद के इस ओवर से 9 रन आए।
Jun 29, 2019 21:00 IST
16वां ओवर, मोहम्मद नबी के ओवर में इमाम का विकेट
1 0 0 0 0 W ओवर अफगानिस्तान के लिए अच्छा रहा। उन्होंने आखिरी गेंद पर जमी हुई पार्टनरशिप को तोड़ा और इमाम उल हक (26) को स्टंप आउट किया।
Jun 29, 2019 20:59 IST
15वां ओवर, राशिद खान
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अफगान ने राशिद खान को लगाया। उनके ओवर से 7 रन गए।
Jun 29, 2019 20:04 IST
14वां ओवर, मोहम्मद नबी 1 0 1 0 2 0 नबी के इस ओवर से 4 रन आए। बाबर आजम और इमान ने पाक को संभाला।
Jun 29, 2019 20:04 IST
13वां ओवर, गुलबदीन 0 1 0 2 1 2 गुलबदीन के इस ओवर से 6 रन गए। स्कोर अब 60 पहुंच गया है।
Jun 29, 2019 20:04 IST
12वां ओवर, मोहम्मद नबी नबी ने अपने पहले ओवर में सिर्फ दो रन दिए।
Jun 29, 2019 20:04 IST
11वां ओवर, मुजीब 2 1 0 0 0 0 मुजीब के इस ओवर में पाकिस्तान ने अपने 50 रन पूरे कर लिए।
Jun 29, 2019 20:04 IST
10वां ओवर, गुलबदन 1 0 2 0 1 0 गुलबदन के इस ओवर में पाकिस्तान ने 4 रन बनाए।
Jun 29, 2019 20:04 IST
9वां ओवर, मुजीब 1 0 1 0 0 1 मुजीब की कसी हुई गेंदबाजी जारी। ओवर से सिर्प 3 रन दिए।
Jun 29, 2019 19:42 IST
आठवां ओवर, गुलबदन 2 0 4 4 0 0 ओवर अफगानिस्तान के लिहाज से महंगा साबित हुआ। इसमें दो चौके के अलावा 2 रन और गए।
Jun 29, 2019 19:38 IST
7वां ओवर, मुजीब 0 0 0 0 0 0 मुजीब के इस ओवर में कोई रन नहीं आया। आखिरी गेंद पर बाबर आजम के खिलाफ पगबाधा अपील हुई लेकिन वह नॉटआउट रहे। अफगानिस्तान का रिव्यू खराब गया।
Jun 29, 2019 19:38 IST
छठा ओवर, गुलबदन 0 0 0 1 1 0 कप्तान गुलबदन के इस ओवर से सिर्फ दो रन आए।
Jun 29, 2019 19:38 IST
5वां ओवर, मुजीब 1 1 1 0 1 0 मुजीब के इस ओवर से 4 रन आए। सभी सिंगल से बने।
Jun 29, 2019 19:29 IST
चौथा ओवर, हामिद हसन 4 0 0 4 0 1 पाकिस्तान अब संभलकर खेल रहा है। ओवर से टीम ने 9 रन बनाए। आजम के बल्ले से दो चौके आए।
Jun 29, 2019 19:25 IST
तीसरा ओवर, मुजीब 1 4 0 1 0 1 पहले ही ओवर में विकेट निकालने के बाद मुजीब ने इस ओवर में 7 रन दिए।
Jun 29, 2019 19:22 IST
दूसरा ओवर, हामिद हसन 0 4 0 0 0 0 पहले ही ओवर में झटका खाने के बाद इस ओवर से पाक ने एक चौका निकाला। यह बाउंड्री इमाम के बल्ले से आई।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें
World Cup, PAK vs AFG: सेमीफाइनल की रेस में बरकरार पाकिस्तान, 3 विकेट से हराया
आईसीसी विश्व कप-2019 में आज हेडिंग्ले मैदान पर पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को इस मैच में सिर्फ जीत चाहिए।
आईसीसी विश्व कप-2019 में आज हेडिंग्ले मैदान पर पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से होगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को इस मैच में सिर्फ जीत चाहिए।
PAK v AFG, Live: बाबर-इमाम ने संभाली पारी, पाकिस्तान के 50 रन पूरे
पाकिस्तान ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के एक बेहतरीन रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान ने काफी संघर्ष के बाद यह लक्ष्य 49.3 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने मैच जिताऊ पारी खेली और नाबाद 49 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 54 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 45 और इमाम उल हक ने 36 रनों का योगदान दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली अफगानिस्तान ने पूरे 50 ओवर खेले और नौ विकेट खोकर 227 रन बनाए। उसके लिए असगर अफगान और नाजीबुल्लाह जादरान ने 42-42, रहमत शाह ने 35 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने चार विकेट लिए। इमाद वसीम को दो सफलताएं मिलीं.
ICC Cricket World Cup Pakistan vs Afghanistan Live Cricket Score Updates: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में आज लीड्स में पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मुकाबला हुआ। रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने अफगान को 3 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी। उन्होंने 50 ओवर में 227/9 रन बनाए। इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर दो गेंद रहते हासिल कर लिया। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से इमाद ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली। वहीं इससे पहले बाबर आजम ने महत्वपूर्ण 45 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाक के लिए यह जीत जरूरी थी।
50वां ओवर, गुलबदीन
रोमांचक मैच और आखिरी ओवर में चौथी गेंद पर चौका लगाकर इमाद ने पाकिस्तान को जीत दिलाई।
49वां ओवर, राशिद खान
0 6 2 0 1 1L
राशिद के इस ओवर में पाकिस्तान ने वापसी की। ओवर से 10 रन आए।
48वां ओवर, मुजीब
मुजीब का इस ओवर में सिर्फ दो रन आए। मुजीब का यह आखिरी ओवर था। उन्होंने 10 ओवर में 34 रन दिए और दो विकेट निकाले।
47वां ओवर, राशिद खान
0 1 4 1,W 0 4
ओवर से अफगानिस्तान को जरूरी विकेट मिली। शादाब खान को ओवर में रन आउट किया गया। हालांकि, ओवर से दो चौके भी आए। यहां कुल 10 रन आए।
46वां ओवर, गुलबदीन
4 2 2 4 4 Wd 1
पहली गेंद पर चौकी। दूसरी गेंद पर असगर ने कैच का मौका मिस किया और इमाद ने दो रन ले लिए। तीसरी पर फिर दो रन आए। फिर अगली दो गेंद पर दो चौके। इस ओवर से 18 रन आए।
45वां ओवर, शिनवरी
0 0 0 0 1 1
ओवर से सिर्फ दो रन।
44वां ओवर, राशिद खान
अपने आठवें ओवर में राशिद ने 6 रन दिए। पाक को अब 48 रन चाहिए।
43वां ओवर, मुजीब
0 1 0 1 2 1
ओवर से आए 5 रन।
42वां ओवर, गुलबदीन
1 1 1 0 4 1
पाकिस्तान ने इस ओवर में 8 रन आए।
41वां ओवर, शिनवरी
0 0 1 1 2 0
शिनवरी के ओवर से 4 रन आए। पाकिस्तान को अब 67 रन चाहिए।
40वां ओवर, मुजीब
पाकिस्तान के लिए यह मैच मुश्किल होता जा रहा है। इस ओवर में सिर्फ 1 रन आया।
39वां ओवर, राशिद खान के ओवर में सरफराज (18) आउट
0 0 0 0 1 1 W
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद राशिद के इस ओवर में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा। कप्तान सरफराज रन आउट हो गए।
38वां ओवर, गुलबदीन
1 1 1 0 1 4
गुलबदीन के इस ओवर में पाकिस्तान ने अपने 150 रन पूरे किए। ओवर से 8 रन आए। आखिरी गेंद पर जो चौका आया वह 10 ओवर बाद आया।
37वां ओवर, राशिद खान
Wd 0 0 0 Wd 0 0 0
मुकाबला टक्कर का है। दोनों टीमें अपनी पूरी कोशिश कर रही हैं। ओवर से आए सिर्फ दो रन।
36वां ओवर, मोहम्मद नबी
0 0 1 0 1 0
फिर प्रेशर में पाकिस्तान। उन्हें अब 84 गेंदों में 84 ही रन चाहिए। इस ओवर से आए सिर्फ 2 रन।
35वां ओवर, राशिद खान को हारिस का विकेट
1 0 0 0 Wd 0 W
राशिद का शानदार ओवर। उन्हें यहां पहली सफलता मिली। आखिरी गेंद पर उन्होंने हारिस सोहेल (27) को पगबाधा आउट किया।
34वां ओवर, मोहम्मद नबी
1 1 1 1 1 0
पाकिस्तान धीरे-धीरे लक्ष्य की तरफ बढ़ते हुए। इस ओवर में 5 रन आए।
33वां ओवर, समीउल्लाह शिनवरी
1 0 0 0 2 0
32वां ओवर, मोहम्मद नबी
1 0 1 0 1L 0
नबी का सधा हुआ ओवर। आए सिर्फ 3 रन।
31वां ओवर, शिनवरी
0 1 2 1 1 0
शिनवरी के ओवर से आए 5 रन।
30वां ओवर, मुजीब
W 0 1 1 1 0
पहली ही बॉल पर सफलता। 19रन बनाकर हफीज कैच आउट।
29वां ओवर, शिनवारी
0 0 0 1 1 1
ओवर में कुल तीन रन।
28वां ओवर, गुलबदीन नैब
0 1 0 4 0 0
पहली बॉल पर कोई रन नहीं। दूसरी बॉल पर एक रन चुराया। हैरिस के बल्ले से चौका।
27वां ओवर, शिनवारी
4 Wd 0 0 0 0 0
पहली बॉल पर हैरिस ने लगाया चौका। वाइड बॉल। एक अतिरिक्त के साथ ओवर में पांच रन।
26वां ओवर, गुलबदीन नैब
1 1 1 1 1 0
पहली चार बॉल पर सिंगल के भरोसे 4 रन। इस ओवर में कुल पांच रन।
25वां ओवर, शिनवारी
1 0 2 0 4 0
हफीज ने लॉन्ग ऑफ में लगाया चौका। इस ओवर में कुल सात रन।
24वां ओवर, मोहम्मद नबी
1 0 0 1 0 0
इस ओवर में केवल दो रन।
23वां ओवर, शिनवारी
0 1 0 0 1 1
इस ओवर में केवल तीन रन।
22वां ओवर, मोहम्मद नबी
0 0 1 0 0 0
नबी का एक और अच्छा ओवर। यहां सिर्फ एक रन आया।
21वां ओवर, राशिद खान
0 1 0 0 1 1
राशिद का एक और सधा हुआ ओवर। इसमें सिर्फ 3 रन आए।
20वां ओवर, मोहम्मद नबी
0 1 1 0 0 1
पाकिस्तान की हालत इस वक्त पतली है। दोनों नए बल्लेबाज (मोहम्मद हाफिज और हारिस सोहेल) संभलकर खेल रहे हैं। ओवर से तीन रन आए।
19वां ओवर, राशिद खान
1L 1 0 0 0 0
राशिद के इस ओवर में सिर्फ 2 रन आए।
18वां ओवर, मोहम्मद नबी
0 W 0 0 1 0
यह ओवर अफगानिस्तान के लिए अच्छा रहा। इसमें बाबर आजम (45) का बड़ा विकेट मिला। ओवर से सिर्फ एक रन आया।
17वां ओवर, राशिद खान
0 2 0 2 4 1
राशिद के इस ओवर से 9 रन आए।
16वां ओवर, मोहम्मद नबी के ओवर में इमाम का विकेट
1 0 0 0 0 W
ओवर अफगानिस्तान के लिए अच्छा रहा। उन्होंने आखिरी गेंद पर जमी हुई पार्टनरशिप को तोड़ा और इमाम उल हक (26) को स्टंप आउट किया।
15वां ओवर, राशिद खान
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अफगान ने राशिद खान को लगाया। उनके ओवर से 7 रन गए।
14वां ओवर, मोहम्मद नबी
1 0 1 0 2 0
नबी के इस ओवर से 4 रन आए। बाबर आजम और इमान ने पाक को संभाला।
13वां ओवर, गुलबदीन
0 1 0 2 1 2
गुलबदीन के इस ओवर से 6 रन गए। स्कोर अब 60 पहुंच गया है।
12वां ओवर, मोहम्मद नबी
नबी ने अपने पहले ओवर में सिर्फ दो रन दिए।
11वां ओवर, मुजीब
2 1 0 0 0 0
मुजीब के इस ओवर में पाकिस्तान ने अपने 50 रन पूरे कर लिए।
10वां ओवर, गुलबदन
1 0 2 0 1 0
गुलबदन के इस ओवर में पाकिस्तान ने 4 रन बनाए।
9वां ओवर, मुजीब
1 0 1 0 0 1
मुजीब की कसी हुई गेंदबाजी जारी। ओवर से सिर्प 3 रन दिए।
आठवां ओवर, गुलबदन
2 0 4 4 0 0
ओवर अफगानिस्तान के लिहाज से महंगा साबित हुआ। इसमें दो चौके के अलावा 2 रन और गए।
7वां ओवर, मुजीब
0 0 0 0 0 0
मुजीब के इस ओवर में कोई रन नहीं आया। आखिरी गेंद पर बाबर आजम के खिलाफ पगबाधा अपील हुई लेकिन वह नॉटआउट रहे। अफगानिस्तान का रिव्यू खराब गया।
छठा ओवर, गुलबदन
0 0 0 1 1 0
कप्तान गुलबदन के इस ओवर से सिर्फ दो रन आए।
5वां ओवर, मुजीब
1 1 1 0 1 0
मुजीब के इस ओवर से 4 रन आए। सभी सिंगल से बने।
चौथा ओवर, हामिद हसन
4 0 0 4 0 1
पाकिस्तान अब संभलकर खेल रहा है। ओवर से टीम ने 9 रन बनाए। आजम के बल्ले से दो चौके आए।
तीसरा ओवर, मुजीब
1 4 0 1 0 1
पहले ही ओवर में विकेट निकालने के बाद मुजीब ने इस ओवर में 7 रन दिए।
दूसरा ओवर, हामिद हसन
0 4 0 0 0 0
पहले ही ओवर में झटका खाने के बाद इस ओवर से पाक ने एक चौका निकाला। यह बाउंड्री इमाम के बल्ले से आई।