/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/06/MS-DHONI-ICC-24.jpg)
image courtesy- icc/ twitter
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि जब क्रिकेट कुशाग्रता की बात आती है तो भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी कम्पयूटर से भी तेज हैं. अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "धोनी कम्पयूटर से भी तेज हैं. कम्पयूटर किसी विकेट के बारे में खेलने पर जो बता सकता है. धोनी उससे भी तेज यह कर सकते हैं." भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से मात देकर अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है.
ये भी पढ़ें- World Cup: सेना के बलिदान को सलामी देने के लिए धोनी ने पहना थे खास ग्लव्स, ICC ने जताई आपत्ति
मैच में धोनी ने 34 रन बनाए और अहम समय पर रोहित शर्मा के साथ साझेदारी निभाई. साथ ही धोनी ने विकेट के पीछे से एक बेहतरीन फुर्तीदार स्टम्पिंग भी की. अख्तर ने साथ ही नंबर-4 पर खेलने वाले लोकेश राहुल की भी तारीफ की है. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "मैं राहुल के एक क्रिकेटर के तौर पर काफी पसंद करता हूं. मुझे लगता है कि राहुल, कोहली के नक्शेकदम पर चल सकते हैं और भविष्य में बेहतरीन बल्लेबाज बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- World Cup, AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया के लिए संकटमोचक बने कूल्टर नाइल, वेस्टइंडीज को मिला 289 रनों का लक्ष्य
अख्तर ने कहा, ''जब मैं उनसे मिला था तो मैंने उनसे कहा था कि जब खेल नहीं रहे हो तो अपना गुस्सा ट्रेनिंग में निकालो. अपनी एकाग्रता मत खो. मुझे लगता है कि आप भविष्य में बड़े खिलाड़ी बन सकते हो." राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 26 रन बनाए थे लेकिन यह रन बेहद अहम थे और उस समय आए थे जब भारतीय टीम लड़खड़ाई थी. उसे एक साझेदारी की जरूरत थी और दूसरे छोर पर खड़े रोहित को साझेदार की.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us