World Cup 2019: विश्व कप से पहले ही कांपने लगे हैं पाकिस्तानी कप्तान, सरफराज अहमद को सता रहा है इस बात का डर

सरफराज ने कहा कि अगर हम कैच कर लेते तो मुकाबले का नतीजा कुछ और होता. हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन हमारी फील्डिंग का स्तर ऊंचा नहीं है और विश्व कप करीब है.

सरफराज ने कहा कि अगर हम कैच कर लेते तो मुकाबले का नतीजा कुछ और होता. हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन हमारी फील्डिंग का स्तर ऊंचा नहीं है और विश्व कप करीब है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup 2019: विश्व कप से पहले ही कांपने लगे हैं पाकिस्तानी कप्तान, सरफराज अहमद को सता रहा है इस बात का डर

फाइल फोटो- सरफराज अहमद

इंग्लैंड के खिलाफ यहां पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में हार झेलने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज खान ने माना कि उनकी टीम की फील्डिंग अच्छी नहीं रही जिसके कारण उन्हें हार झेलनी पड़ी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 340 रन बनाए. इंग्लैंड ने 49.3 ओवर में सात विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- World Cup 2019: आईसीसी ने जारी किया आधिकारिक विश्व कप Song, यूजर ने लिखा- मुझे मार डालो

मैच के बाद खान ने कहा, "हमने बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग शीर्ष स्तरीय नहीं रही. अगर हम कैच कर लेते तो मुकाबले का नतीजा कुछ और होता. हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन हमारी फील्डिंग का स्तर ऊंचा नहीं है और विश्व कप करीब है." खान ने कहा, "हमने गेंदबाजी के दौरान कई यॉर्कर भी मिस किए, मोहम्मद हसनैन अपना चौथा मैच खेल रहे हैं, तो वह अभी बहुत कुछ सीखेंगे. मुझे उम्मीद है कि इमाम भी ठीक होंगे, उनकी कोहनी में चोट लगी है."

ये भी पढ़ें- Tri Series: इंद्रदेव के बाद गरजा मोसाद्देक हुसैन का बल्ला, फाइनल में वेस्ट इंडीज को हराकर बांग्लादेश ने जीता खिताब

सलामी बल्लेबाज इमाम उल-हक को मैच के शुरुआत में चोट लगी जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इस जीत के बाद इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

Source : IANS

ICC Cricket World Cup Sarfaraz Ahmed PAKISTAN CRICKET TEAM cricket world cup world cup PCB pakistan Cricket World Cup 2019 ICC Cricket World Cup 2019 World cup 2019
Advertisment