World Cup, AUS vs NZ: मिचेल स्टार्क ने चटकाए 5 विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 86 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड का एक पैर सेमीफाइनल में ही है।ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ जीत न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। वहीं न्यूजीलैंड का एक पैर सेमीफाइनल में ही है।ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ जीत न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा देगी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup, AUS vs NZ: मिचेल स्टार्क ने चटकाए 5 विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 86 रनों से हराया

image courtesy- icc/ twitter

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 37वां मैच आज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 86 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाए थे. 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 43.4 ओवर में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आखिरी ओवर में शानदार हैट्रिक ली. ये विश्व कप 2019 की दूसरी हैट्रिक है. बोल्ट से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी.

Pakistan vs Afghanistan, Match 36 - Live Cricket Score: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

  • Jun 30, 2019 01:25 IST



  • Jun 30, 2019 01:24 IST

    न्यूजीलैंड का अब सिर्फ एक ही मैच बचा है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें अपना अगले मैच में इंग्लैंड को किसी भी कीमत पर हराना होगा.



  • Jun 30, 2019 01:23 IST

    इस हार के साथ ही अब न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राहें काफी कठिन हो गई हैं.



  • Jun 30, 2019 01:23 IST

    मिचेल स्टार्क इस विश्व कप में दूसरी बार 5 विकेट चटका चुके हैं. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे.



  • Jun 30, 2019 01:22 IST

    157 रनों पर ऑल आउट हुई न्यूजीलैंड की पूरी टीम. मिचेल सैंटनर के रूप में गिरा कीवियों का 10वां विकेट. मिचेल स्टार्क को मिला 5वां विकेट.



  • Jun 30, 2019 01:20 IST

    न्यूजीलैंड को अब मैच जीतने के लिए 40 गेंदों में 86 रनों की जरूरत है और उनके पास सिर्फ एक विकेट बचा है.



  • Jun 30, 2019 01:20 IST



  • Jun 30, 2019 01:19 IST



  • Jun 30, 2019 01:19 IST

    लॉकी फर्ग्यूसन का विकेट गिरने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ट्रेंट बोल्ट.



  • Jun 30, 2019 01:18 IST

    न्यूजीलैंड का 9वां विकेट भी गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए लॉकी फर्ग्यूसन. मिचेल स्टार्क ने चटकाया चौथा विकेट.



  • Jun 30, 2019 01:18 IST

    ईश सोढ़ी का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं लॉकी फर्ग्यूसन.



  • Jun 30, 2019 01:17 IST

    न्यूजीलैंड का 8वां विकेट गिरा, ईश सोढ़ी 5 रन बनाकर क्लीन बोल्ड. मिचेल स्टार्क को मिला तीसरा विकेट.



  • Jun 30, 2019 00:53 IST

    जिमी नीशम का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ईश सोढ़ी.



  • Jun 30, 2019 00:53 IST

    न्यूजीलैंड का 7वां विकेट गिरा, जिमी नीशम 9 रन बनाकर आउट. नाथन लॉयन को मिला विश्व कप 2019 का पहला विकेट.



  • Jun 30, 2019 00:49 IST



  • Jun 30, 2019 00:42 IST



  • Jun 30, 2019 00:42 IST

    यहां से न्यूजीलैंड के लिए मैच जीतना काफी मुश्किल हो गया है. न्यूजीलैंड को अब मैच जीतने के लिए 14.2 ओवर में 119 रन चाहिए.



  • Jun 30, 2019 00:40 IST

    टॉम लेथम का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं मिचेल सैंटनर.



  • Jun 30, 2019 00:39 IST

    न्यूजीलैंड का 6ठां विकेट गिरा, 14 रन बनाकर आउट हुए टॉम लेथम. मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने पकड़ा लाजवाब कैच.



  • Jun 30, 2019 00:38 IST



  • Jun 30, 2019 00:38 IST



  • Jun 30, 2019 00:38 IST

    35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 124/5. टॉम लेथम- 14 और जिमी नीशम- 04 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.



  • Jun 30, 2019 00:32 IST

    न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए अभी 100 गेंदों में 124 रनों की जरूरत है और उनके पास 5 विकेट बाकी हैं.



  • Jun 30, 2019 00:31 IST

    कॉलिन डि ग्रैंडहोम का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं जिमी नीशम.



  • Jun 30, 2019 00:31 IST

    न्यूजीलैंड का 5वां विकेट गिरा, कॉलिन डि ग्रैंडहोम बिना खाता खोले आउट. स्टीव स्मिथ ने चटकाया विकेट.



  • Jun 30, 2019 00:30 IST

    रॉस टेलर का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं कॉलिन डि ग्रैंडहोम.



  • Jun 30, 2019 00:22 IST

    न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, 30 रन बनाकर आउट हुए रॉस टेलर. पैट कमिंस को मिला पहला विकेट.



  • Jun 30, 2019 00:16 IST

    30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 108/3. रॉस टेलर- 23 और टॉम लेथम- 09 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Jun 29, 2019 23:59 IST

    केन विलियमसन का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं टॉम लेथम.



  • Jun 29, 2019 23:57 IST

    न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, 40 रन बनाकर आउट हुए केन विलियमसन. मिचेल स्टार्क को मिला पहला विकेट.



  • Jun 29, 2019 23:55 IST

    25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 92/2. केन विलियमसन- 36 और रॉस टेलर- 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं.



  • Jun 29, 2019 23:55 IST

    तीसरे विकेट के लिए केन विलियमसन और रॉस टेलर के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.



  • Jun 29, 2019 23:54 IST

    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने वनडे करियर में पूरे किए 6000 रन. विलियमसन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे ऊपर हाशिम अमला और विराट कोहली हैं.



  • Jun 29, 2019 23:53 IST

    20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 61/2. केन विलियमसन- 18 और रॉस टेलर- 08 रन बनाकर क्रीज पर हैं.



  • Jun 29, 2019 23:15 IST

    15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 46/2. केन विलियमसन- 11 और रॉस टेलर- 02 रन बनाकर क्रीज पर हैं.



  • Jun 29, 2019 23:14 IST

    11 रन के स्कोर पर केन विलियमसन को मिला जीवनदान. नाथन लॉयन की गेंद पर स्लिम में खड़े स्टीव स्मिथ ने छोड़ा आसान कैच.



  • Jun 29, 2019 23:06 IST

    मार्टिन गप्टिल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं रॉस टेलर.



  • Jun 29, 2019 23:05 IST

    न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, 43 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए मार्टिन गप्टिल. जेसन बेहरेनडॉर्फ को मिला दूसरा विकेट.



  • Jun 29, 2019 22:56 IST

    10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 31/1. मार्टिन गप्टिल- 17 और केन विलियमसन- 02 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Jun 29, 2019 22:55 IST

    हैनरी निकोल्स का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान केन विलियमसन.



  • Jun 29, 2019 22:54 IST

    न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, 20 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए हैनरी निकोल्स. जेसन बेहरेनडॉर्फ ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई पहली सफलता.



  • Jun 29, 2019 22:53 IST

    6ठें ओवर में चौके के साथ खुला हैनरी निकोल्स का खाता.



  • Jun 29, 2019 22:30 IST

    5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 18/0. मार्टिन गप्टिल- 15 और हैनरी निकोल्स- 00 पर खेल रहे हैं.



  • Jun 29, 2019 22:17 IST

    ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले ओवर में आए सिर्फ 1 रन. दूसरे छोर से गेंदबाजी कराने के लिए आए हैं मिचेल स्टार्क.



  • Jun 29, 2019 22:16 IST

    ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर कराएंगे जेसन बेहरेनडॉर्फ, सामने क्रीज पर हैं मार्टिन गप्टिल.



  • Jun 29, 2019 22:15 IST

    244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी. मार्टिन गप्टिल और हैनरी निकोल्स करेंगे पारी की शुरुआत.



  • Jun 29, 2019 21:41 IST



  • Jun 29, 2019 21:36 IST

    ट्रेंट बोल्ट की धारदार गेंदबाजी के आगे फेल हुआ ऑस्ट्रेलिया. न्यूजीलैंड को मिला 244 रनों का लक्ष्य.



  • Jun 29, 2019 21:34 IST

    11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं नाथन लॉयन.



  • Jun 29, 2019 21:33 IST

    ट्रेंट बोल्ट की शानदार हैट्रिक. जेसन बेहरेनडॉर्फ भी बिना खाता खोले हुए आउट. 



      
Advertisment