Advertisment

World Cup 2019: टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी सबसे उम्रदराज, ये खिलाड़ी है सबसे छोटा

अगर 1975 से अब तक की भारतीय टीमों पर गौर किया जाए तो विराट कोहली की टीम उम्र के मामले में पिछली सभी टीमों को पीछे छोड़ देती है. इससे पहले भारत ने विश्व कप में सबसे उम्रदराज टीम 2011 में उतारी थी जिसकी औसत उम्र 28.3 वर्ष थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup 2019: टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी सबसे उम्रदराज, ये खिलाड़ी है सबसे छोटा

image courtesy: BCCI

Advertisment

भारत ने विश्व कप में अब तक अपनी सबसे उम्रदराज टीम उतारी है जो ब्रिटेन में 30 मई से शुरू होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सबसे अधिक अनुभवी टीम के रूप में भी आगाज करेगी. भारतीय टीम की औसत उम्र 29.53 वर्ष है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी (37 साल) सबसे अधिक उम्र के जबकि कुलदीप यादव (24 साल) सबसे कम उम्र के खिलाड़ी शामिल हैं. विश्व कप में भाग ले रही दस टीमों में श्रीलंका (29.9) और दक्षिण अफ्रीका (29.5) के बाद भारतीय टीम सबसे अधिक उम्रदराज है.

लेकिन अगर 1975 से अब तक की भारतीय टीमों पर गौर किया जाए तो विराट कोहली की टीम उम्र के मामले में पिछली सभी टीमों को पीछे छोड़ देती है. इससे पहले भारत ने विश्व कप में सबसे उम्रदराज टीम 2011 में उतारी थी जिसकी औसत उम्र 28.3 वर्ष थी. धोनी की अगुवाई वाली यह टीम विश्व चैंपियन बनी थी. तो क्या कोहली की टीम 2011 का इतिहास दोहराएगी क्योंकि 1983 में कपिल देव की अगुवाई वाली टीम भी भारत की तब तक की सबसे उम्रदराज (औसत उम्र 27.10) टीम थी. कपिल की इस टीम ने विश्व कप जीता था.''

ये भी पढ़ें- World Cup 2019: 1996 की चैंपियन श्रीलंका इस बार नहीं है विश्व कप की दावेदार, 2 साल में बदल चुके हैं 9 कप्तान

गौरतलब है कि 1975 की टीम की औसत उम्र 26.8 और 1979 की टीम की 26.6 वर्ष थी. कपिल की 1987 की टीम की औसत उम्र 26.2 थी. मोहम्मद अजहरूद्दीन के नेतृत्व वाली 1992 की टीम की औसत उम्र केवल 25.4 थी जो अब तक की भारत की सबसे युवा टीम थी लेकिन उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.

वर्तमान विश्व कप में सबसे कम औसत उम्र बांग्लादेश की टीम (औसत उम्र 27.27) की है. अफगानिस्तान (27.40) भी उससे अधिक पीछे नहीं है. पाकिस्तान की टीम 27.33 वर्ष औसत उम्र के साथ तीसरे स्थान पर है. अब जबकि सभी टीमों ने अपने अंतिम 15 खिलाड़ी तय कर दिये हैं तब दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (40 साल) विश्व कप में भाग लेने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी होंगे. अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान (18 साल) सबसे कम उम्र में विश्व कप में अपना जलवा दिखाएंगे.

Source : PTI

cricket world cup 2019 teams Kuldeep Yadav world cup MS Dhoni Cricket world cup schedule 2019 ICC Cricket World Cup schedule ICC Cricket World Cup 2019 World cup 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment