World Cup, PAK vs BAN: बांग्लादेश को 94 रन से हराकर पाकिस्तान ने विश्व कप को कहा अलविदा

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 43वां मैच आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को यहां कोई बड़ा चमत्कार करना होगा.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 43वां मैच आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को यहां कोई बड़ा चमत्कार करना होगा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup, PAK vs BAN: बांग्लादेश को 94 रन से हराकर पाकिस्तान ने विश्व कप को कहा अलविदा

image courtesy- icc/ twitter

पाकिस्तान ने शुक्रवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम 44.1 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 77 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 64 रन बनाए। लिटन दास ने 32 और महमुदुल्लाह ने 29 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने छह विकेट लिए। यह पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज द्वारा विश्व कप में किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

Advertisment

इससे पहले, पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने शतक और बाबर आजम ने अर्धशतक जमाया। इमाम ने 100 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 100 रन बनाए। बाबर ने 98 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाते हुए 96 रनों की पारी खेली। मुस्ताफिजुर रहमान ने बांग्लादेश के लिए पांच विकेट लिए। मोहम्मद सैफउद्दीन ने तीन सफलताएं अर्जित कीं। 

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें-

World cup 2019 PAK vs BAN PAK vs BAN LIVE Score Live Streaming Cricket cwc 2019
      
Advertisment