आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 41वां मैच आज मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला गया. जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड को 306 रनों का लक्ष्य मिला था. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवर में 186 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
लिंक पर क्लिक कर देखें लाइव स्कोर-