logo-image

World Cup, ENG vs NZ: न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 41वां मैच आज मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जा रहा है.

Updated on: 04 Jul 2019, 10:26 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 41वां मैच आज मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला गया. जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए हैं. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड को 306 रनों का लक्ष्य मिला था. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवर में 186 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

लिंक पर क्लिक कर देखें लाइव स्कोर-

calenderIcon 23:44 (IST)
shareIcon

यहां देखें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मैच की पूरी हाइलाइट्स.



calenderIcon 23:43 (IST)
shareIcon

लगातार 2 मैच में 2 शतक लगा चुके जॉनी बेयरस्टो को लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच चुना गया है.



calenderIcon 23:43 (IST)
shareIcon

1983 विश्व कप से लगातार विश्व कप में न्यूजीलैंड से हार रही इंग्लैंज ने साल 2019 में आंकड़ों को बदल दिया.



calenderIcon 23:42 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:50 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:48 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अगले मैच में बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा.

calenderIcon 22:48 (IST)
shareIcon

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबल है. हालांकि अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह लगभग बंद हो चुके हैं.

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

सेमीफाइनल में अब 3 टीमों की जगह कंफर्म हो चुकी है. इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

इसी के साथ इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया है.

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

186 रनों पर ऑल आउट हुई न्यूजीलैंड की पूरी टीम. 10वें विकेट के रूप में आदिल राशिद ने ट्रेंट बोल्ट को जॉस बटलर के हाथों स्टंप आउट कराया.

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

मैट हैनरी का विकेट गिरने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ट्रेंट बोल्ट.

calenderIcon 22:42 (IST)
shareIcon

मार्क वूड ने मैट हैनरी को क्लीन बोल्ड कर चटकाया अपना तीसरा विकेट.

calenderIcon 22:42 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का 9वां विकेट गिरा, 7 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए मैट हैनरी. 

calenderIcon 22:22 (IST)
shareIcon

मिचेल सैंटनर का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मैट हैनरी.

calenderIcon 22:21 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का 8वां विकेट गिरा, मिचेल सैंटनर 12 रन बनाकर आउट. मार्क वूड को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 22:18 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:18 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:16 (IST)
shareIcon

टॉम लेथम का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं टिम साउदी.

calenderIcon 22:15 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का 7वां विकेट गिरा, 57 रन बनाकर आउट हुए टॉम लेथम. लियाम प्लंकेट को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 22:07 (IST)
shareIcon

टॉम लेथम ने जड़ा अपने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक. इस विश्व कप में लेथम के बल्ले से यह पहला अर्धशतक निकला है.

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 132/6. टॉम लेथम- 37 और मिचेल सैंटनर- 00 पर हैं.

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

कॉलिन डि ग्रैंडहोम का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मिचेल सैंटनर.

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का 6ठां विकेट गिरा, कॉलिन डि ग्रैंडहोम 3 रन बनाकर आउट. अपना पहला ओवर कराने आए बेन स्टोक्स ने पहली ही गेंद पर चटकाया विकेट.

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

26 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 124/5. टॉम लेथम- 35 और कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 01 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

कुछ इस तरह रन आउट होकर पवेलियन लौटे रॉस टेलर.



calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

जिमी नीशम का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कॉलिन डि ग्रैंडहोम.

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा, 19 रन बनाकर मार्क वूड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए जिमी नीशम.

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

5वें विकेट के लिए टॉम लेथम और जिमी नीशम के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

21वें ओवर में 100 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर. टॉम लेथम और जिमी नीशम क्रीज पर हैं.

calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

रॉस टेलर का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं जेम्स नीशम.

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, 28 रन बनाकर रन आउट हुए रॉस टेलर.

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं टॉम लेथम.

calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, 27 रन बनाकर मार्क वूड के हाथों रन आउट हुए केन विलियमसन.

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

13वें ओवर में 50 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर. केन विलियमसन और रॉस टेलर कर रहे हैं बल्लेबाजी.

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 37/2. केन विलियमसन- 17 और रॉस टेलर- 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

मार्टिन गप्टिल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रॉस टेलर.

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, 8 रन बनाकर आउट हुए मार्टिन गप्टिल. जोफ्रा आर्चर की गेंद पर विकेटकीपर जॉस बटलर ने पकड़ा जबरदस्त कैच.

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

क्रिस वोक्स का पहला सफल ओवर खत्म. दूसरे छोर से गेंदबाजी करने के लिए आए हैं जोफ्रा आर्चर.

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

हैनरी निकोल्स का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन.

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, हैनरी निकोल्स बिना खाता खोले हुए आउट. क्रिस वोक्स ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं मार्टिन गप्टिल.

calenderIcon 19:21 (IST)
shareIcon

306 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी. मार्टिल गप्टिल और हैनरी निकोल्स करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 19:13 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:50 (IST)
shareIcon

आदिल राशिद का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जोफ्रा आर्चर.

calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा, 16 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए आदिल राशिद. टिम साउदी को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

49.1 ओवर में इंग्लैंड के पूरे हुए 300 रन. आदिल राशिद और लियाम प्लंकेट क्रीज पर हैं.

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

इयॉन मॉर्गन का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं आदिल राशिद.

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा, 42 रन बनाकर आउट हुए इयॉन मॉर्गन. मैट हैनरी की गेंद पर मिचेल सैंटनर ने पकड़ा जबरदस्त कैच.

calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

क्रिस वोक्स का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं लियाम प्लंकेट.

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का 6ठां विकेट गिरा, महज 4 रन बनाकर आउट हुए क्रिस वोक्स. जिमी नीशम को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 18:14 (IST)
shareIcon

बेन स्टोक्स का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं क्रिस वोक्स.

calenderIcon 18:12 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा, 27 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए बेन स्टोक्स. मिचेल सैंटनर को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 241/4. इयॉन मॉर्गन- 23 और बेन स्टोक्स- 06 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

जॉस बटलर का विकेट गिरने के बाद 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं बेन स्टोक्स.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, जॉस बटलर 11 रन बनाकर आउट. ट्रेंट बोल्ट को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

जॉनी बेयरस्टो का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन.

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, 99 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हुए जॉनी बेयरस्टो. मैट हैनरी ने बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर न्यूजीलैंड को दिलाई बड़ी राहत.

calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

31 ओवर में 200 पर पहुंचा इंग्लैंड का स्कोर. जॉनी बेयरस्टो और जॉस बटलर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

जॉस बटलर ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चौका जड़कर खोला अपना खाता. इंग्लैंड ने तेजी से बड़े स्कोर तक पहुंचने के इरादे से बटलर को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा है.

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

जो रूट का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जॉस बटलर.

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, 24 रन बनाकर आउट हुए जो रूट. ट्रेंट बोल्ट को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 194/1. जॉनी बेयरस्टो- 100 और जो रूट- 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने जड़ा अपने वनडे करियर का 9वां शतक. बेयरस्टो का इस विश्व कप में लगातार दूसरा शतक है.

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

27.5 ओवर में जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से निकला इंग्लैंड की पारी का पहला सिक्स. बेयरस्टो ने टिम साउदी की गेंद को अंपायर के सिर के ऊपर से पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

दूसरे विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो और जो रूट के बीच 49 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 133/1. जॉनी बेयरस्टो- 62 और जो रूट- 02 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

जेसन रॉय का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जो रूट.

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, 60 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए जेसन रॉय. जिमी नीशन ने न्यूजीलैंड को दिलाया पहला विकेट.

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

जेसन रॉय के बाद जॉनी बेयरस्टो ने भी जड़ा अपना अर्धशतक. जॉनी बेयरस्टो का यह वनडे करियर में 12वां अर्धशतक है.

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

जेसन रॉय ने जड़ा अपने वनडे करियर का 17वां अर्धशतक. रॉय ने 55 गेंदों में पूरे किए अपने 50 रन.

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 104/0. जेसन रॉय- 47 और जॉनी बेयरस्टो- 48 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के 100 रन पूरे होने के साथ ही पहले विकेट के लिए जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो के बीच 100 रनों की साझेदारी भी हुई पूरी.

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

14.4 ओवर में इंग्लैंड के 100 रन पूरे. जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय अभी भी क्रीज पर हैं.

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 67/0. जॉनी बेयरस्टो- 32 और जेसन रॉय- 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

पहले विकेट के लिए जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो के बीच 39 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

6.2 ओवर में ही इंग्लैंड के 50 रन पूरे. जॉनी बेयरस्टो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी.

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

जॉनी बेयरस्टो के तेवर से घबराए कीवी कप्तान केन विलियमसन ने गेंदबाजी में किया बदलाव. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं मैट हैनरी.

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 44/0. जॉनी बेयरस्टो- 23 और जेसन रॉय- 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

टिम साउदी के दूसरे ओवर की जबरदस्त धुनाई, जॉनी बेयरस्टो ने चौकों की हैट्रिक सहित बटोरे कुल 13 रन.

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

महंगा रहा साउदी का पहला ओवर, बेयरस्टो ने दो चौके सहित बटोरे कुल 10 रन.

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

जेसन रॉय के बाद जॉनी बेयरस्टो ने भी चौके के साथ खोला अपना खाता. साउदी की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. सैंटनर की जगह विश्व कप 2019 में पहला मैच खेल रहे टिम साउदी को बुलाया गया है.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट.

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

जेसन रॉय ने चौके के साथ खोला खाता. सैंटनर की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर. पहले ओवर में आए कुल 9 रन.

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

मैच की पहली ही गेंद पर बाल-बाल बचे जेसन रॉय. सैंटनर की अंदर आती हुई गेंद जेसन रॉय के बाद विकेटकीपर टॉम लेथम को भी छकाती हुई पहुंची बाउंड्री के बाहर. 4 अतिरिक्त रनों के साथ खुला इंग्लैंड का खाता.

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के लिए पहला ओवर कराएंगे स्पिनर मिचेल सैंटनर, सामने क्रीज पर हैं जेसन रॉय.

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी इंग्लैंड की सलामी जोड़ी. जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी विश्व कप 2019 में आज अपना पहला मैच खेलेंगे.



calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

आज अपने वनडे करियर का 50वां मैच खेलेंगे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी.



calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड का प्लेइंग 11-


मार्टिन गप्टिल, हैनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, मैट हैनरी और ट्रेंट बोल्ट.

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का प्लेइंग 11-



जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वूड.

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अभी तक सेमीफाइनल में अपनी टिकट कंफर्म नहीं करा पाई हैं. आज का मैच जीतने वाली टीम को सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

विश्व कप 2019 के लीग राउंड में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाद टिम साउदी को आज पहली बार खेलने का मौका मिल रहा है. इससे पहले हुए 8 मैचों में टिम साउदी को एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला.

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के इनफॉर्म तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल होने की वजह से आज टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं. उनकी जगह टिम साउदी को मौका मिला है.

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मौसम पिच के मिजाज को देखते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि यदि वे टॉस जीतते तो बल्लेबाजी करने का ही फैसला करते.

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 41वां मैच आज मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जा रहा है.

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

नमस्कार, न्यूज स्टेट के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.