World Cup: कल इंग्लैंड के सामने अफगानिस्तान की होगी कठिन परीक्षा, एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं अफगान

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम से बाहर हैं तो वहीं कप्तान इयॉन मॉर्गन की फिटनेस पर फैसला अगले 24 घंटों में लिया जाएगा.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup: कल इंग्लैंड के सामने अफगानिस्तान की होगी कठिन परीक्षा, एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं अफगान

image courtesy- icc/ twitter

मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और चार में तीन मैच अपने नाम किए हैं. मंगलवार को उसका सामना ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में अफगानिस्तान से होना है. अफगानिस्तान जब विश्व कप में आई थी तो उससे अच्छे प्रदर्शन और बड़े उलटफेर की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक खेले चार मैचों में वह ऐसा नहीं कर पाई और चारों में उसे हार मिली है. अफगानिस्तान अपनी पहली जीत की तलाश में है तो वहीं मेजबान अपने विजयी क्रम को बनाए रखना चाहेगी. उसके लिए हालांकि चिंता कम नहीं हैं. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टीम से बाहर हैं तो वहीं कप्तान इयॉन मॉर्गन की फिटनेस पर फैसला अगले 24 घंटों में लिया जाएगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: टीम इंडिया से हारने के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट, शाहिद अफरीदी ने दिया ये बयान

यह दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. रॉय बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे. उनके स्थान पर जो रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी की शुरुआत की थी. रॉय के स्थान पर जेम्स विंस का टीम में आना तय माना जा रहा है. लेकिन अगर मॉर्गन बाहर बैठते हैं तो चिंता इस बात की होगी कि मध्य क्रम में उन जैसे बल्लेबाज की भरपाई कौन करेगा. अगर ऐसा होता है तो बेयरस्टो, रुट, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर पर अतिरिक्त भार होगा. मॉर्गन अगर बाहर होते हैं तो मोइन अली टीम में आ सकते हैं. वह बल्लेबाजी अच्छी कर सकते हैं और साथ में स्पिन का विकल्प भी मौजूद कराएंगे.

ये भी पढ़ें- World Cup: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, सरफराज अहमद को बताया बददिमाग कप्तान

इंग्लैंड किसी भी सूरत में अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेगी. बेशक अफगानिस्तान ने उस तरह की क्रिकेट अभी तक नहीं खेली जिस तरह की खेलने के लिए वह मशहूर है, लेकिन इंग्लैंड की कमजोरी स्पिन हैं और यहां अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिनर हैं. इंग्लैंड को अगर खतरा है तो यहीं है. अफगानिस्तान की बल्लेबाजी इंग्लैंड के सामने टिक पाती है या नहीं इस पर निगाहें होंगी. वैसे जिस तरह के फॉर्म में जोफ्रा आर्चर हैं उससे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के संभल कर खेलने और विकेट बचा कर रखने की जरूरत होगी. नूर अली जादरान, हसमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जाजई पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

टीमें:

अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जजाई, हशमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, इकरम अली.

इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जॉस बटलर, टॉम कर्रन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

Source : IANS

England ICC Cricket World Cup afghanistan world cup joe-root Gulbaden Naib england vs afghanistan ICC Cricket World Cup 2019 World cup 2019 Eoin Morgan
      
Advertisment