World Cup, IND vs PAK: टीम इंडिया में पाकिस्तान के इस गेंदबाज का खौफ! विराट कोहली ने दिया ये बयान

आमिर ने शिखर धवन, रोहित शर्मा और कोहली को पहले नौ ओवर के अंदर ही निपटा दिया था और भारतीय टीम वो मैच 180 रनों से हारी थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup, IND vs PAK: टीम इंडिया में पाकिस्तान के इस गेंदबाज का खौफ! विराट कोहली ने दिया ये बयान

image courtesy- icc/ twitter

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुचर्चित मुकाबले से पहले शनिवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह अपना ध्यान तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के साथ होने वाले व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा पर केंद्रित नहीं कर रहे हैं. कोहली ने कहा कि वो और टीम आमिर के अलावा दूसरे खिलाड़ियों पर भी ध्यान देगें. कोहली ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं टीआरपी के लिए कुछ नहीं कहूंगा. आपको हर गेंदबाज की काबिलियत की कद्र करनी चाहिए. आपको किसी भी गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने की अपनी क्षमता पर भरोसा होना चाहिए. मैं सिर्फ रेड बॉल या व्हाइट बॉल क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करता हूं. अन्य 10 खिलाड़ी भी हैं जो मैच पर अपना प्रभाव डाल सकते हैं."

Advertisment

कोहली ने कहा, "ऐसा नहीं है कि मैं स्कोर करूंगा और वो विकेट लेंगे तभी मैच हारे और जीते जाएंगे. अच्छे परिणाम के लिए दोनों टीमों के बाकी के 10 खिलाड़ियों को भी बेहतर खेलना होगा. मेरे दिमाग में किसी एक खिलाड़ी को लेकर प्रतिस्पर्धा नहीं है और मैं नहीं समझता कि मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है. मेरे लिए यह काफी सिम्पल है, अगर आप अच्छा नहीं खेलेंगे तो आपको पार्ट टाइम गेंदबाज भी आउट कर देगा."

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को आईसीसी विश्व कप में इस तरह हर बार पीटता आ रहा है भारत

दोनों टीमों के बीच इससे पहले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में मुकाबला हुआ था. फाइनल में आमिर ने भारत के शीर्ष क्रम को पवेलियन की राह दिखाई थी. आमिर ने शिखर धवन, रोहित शर्मा और कोहली को पहले नौ ओवर के अंदर ही निपटा दिया था और भारतीय टीम वो मैच 180 रनों से हारी थी. आमिर की फॉर्म में उसके बाद से थोड़ी गिरावट आई, लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लेकर उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की चिंता बढ़ा दी है.

कोहली ने यह भी नहीं बताया कि क्या वह अगले मैच में गेंदबाजी क्रम में कोई परिवर्तन करेंगे या नहीं. उन्होंने कहा, "हम परिस्थियों के हिसाब से विभिन्न गेंदबाजी संयोजन के बारे में सोचेंगे. अगर अतिरिक्त तेज गेंदबाज विकल्प है तो हम उसपर भी सोचेंगे. अगर मैच छोटा होगा तो उसपर भी विचार किया जाएगा." कोहली ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति वैसी ही है जैसा किसी दूसरे वनडे मैच से पहले होती है न कि मैदान से बाहर बने माहौल जैसेी.

उन्होंने कहा, "जब से हम इंग्लैंड में आए हैं तब से हमने कुछ अलग बात नहीं की है. ड्रेसिंग रूम का माहौल बदला नहीं है. ड्रेसिंग रूम का माहौल पिछले मुकाबलों के जैसा ही है. हम समझते हैं कि हम देश के लिए हम कोई भी मैच खेलें उससे भावनाएं जुड़ी रहती हैं. एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर हमें देश के लिए खेलने के लिए चुना गया है, हमारी जिम्मेदारी हर मैच को एक जैसा लेने की है, चाहे विपक्षी कोई भी हो. हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है. हम शीर्ष टीम हैं क्योंकि हमने वैसी क्रिकेट खेली है. हमें इस बात को याद रखना होगा. इसलिए हमारी चर्चा नहीं बदली है. हमें अपनी ताकत के मुताबिक खेलना होगा जैसा कि हम पिछले मैचों में करते आए हैं."

ये भी पढ़ें- IND Vs Pak: विश्‍व कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ टॉस का बॉस रहा है भारत, इस बार कौन बनेगा

इस मैच को लेकर ऐसा माहौल बना है जैसे युद्ध होने वाला हो, खासकर सोशल मीडिया पर जहां दोनों देशों की तरफ से अलग-अलग विज्ञापन चलाए जा रहे हैं. कोहली से जब पूछा गया कि वो समर्थकों को क्या संदेश देना चाहेंगे तो कप्तान ने कहा कि उन्हें माहौल का लुत्फ उठाना चाहिए. कोहली ने कहा, "हमें उम्मीद है कि स्टेडियम पूरा भरा होगा और प्रशंसक मैच का लुत्फ उठाएंगे. विश्व कप में हर मैच में स्टेडियम भरे होते हैं. इसलिए खिलाड़ी के तौर पर हमारे लिए यह बिल्कुल भी अलग नहीं है."

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "मैंने समर्थकों से इस निश्चित दिशा में सोचने के बारे में नहीं कह सकता. एक खिलाड़ी का दिमाग समर्थक से अलग होता है. आप इन दोनों को मिला नहीं सकते. आप प्रशंसकों से उम्मीद नहीं कर सकते कि वह पेशेवर तरीके से इस बारे में सोचेंगे. प्रशंसकों को मैच का लुत्फ उठाना चाहिए, जिस तरह से वह पहले के दिनों से उठाते आ रहे हैं, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर हमें पेशेवर रहना चाहिए." यह मैच स्थानीय समय के अनुसार, सुबह 10.30 बजे और भारतीय समय के मुताबिक दोपहर तीन बजे शुरू होगा.

Source : IANS

ICC Cricket World Cup INDIA world cup Mohammad Aamir India vs Pakistan pakistan IND vs PAK Virat Kohli ICC Cricket World Cup 2019 Team India World cup 2019
      
Advertisment