/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/08/new-zealand-icc1-38.jpg)
image courtesy- icc/ twitter
हशमतुल्लाह शहीदी (59) ने शनिवार को संघर्षपूर्ण पारी खेल आईसीसी विश्व कप 2019 के मैच में अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ जल्दी सिमटने से बचा लिया. द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में अफगानिस्तान अच्छी शुरुआत के बाद जेम्स नीशाम और लॉकी फर्ग्यूसन की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण 150 के पहले ही ढेर होने वाली थी लेकिन शहीदी ने एक छोर संभाले रखते हुए उसे 172 के कुल स्कोर पर पहुंचाया. फर्ग्यूसन ने 42वें ओवर की पहली ही गेंद पर शहीदी को मैट हेनरी के हाथों कैच करा अफगानिस्तान का पुलिंदा बांध दिया.
ये भी पढ़ें- World Cup: कार्डिफ ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, बनाया यह खास रिकॉर्ड
शहीदी ने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना किया और नौ चौके लगाए. नीशम ने पांच और फर्ग्यूसन ने चार विकेट अपने नाम किए. कॉलिन डि ग्रैंडहोम के हिस्से एक विकेट आया. बल्लेबाजी की दावत मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी अफगानिस्तान को हजरतुल्लाह जजाई (34) और नूर अली जादरान (31) ने बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े. हालांकि इसी स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट लिए. पहले जजाई को नीशम ने अपना शिकार बनाया तो जादरान को फर्ग्यूसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
ये भी पढ़ें- World Cup: जेसन रॉय ने इंग्लैंड के लिए खेली ऐतिहासिक पारी, बनाए यह खास रिकॉर्ड
यहां से ये दोनों गेंदबाज हावी हो गए और लगातार विकेट लेते रहे. अफगानिस्तान के लिए एक अच्छी बात यह थी कि शहीदी एक छोर पर खड़े थे. दूसरे छोर से रहमत शाह (0), कप्तान गुलबदीन नैब (4), मोहम्मद नबी (9), नजीबुल्लाह जादरान (4), इकरम अली (2), राशिद खान (0) और आफताब आलम (14) पवेलियन लौट गए थे. अफगानिस्तान का स्कोर 35.4 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 147 रन था, लेकिन शहीदी खड़े हुए थे. उन्हें दूसरे छोर से हमीद हसन का साथ मिला. इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 25 रन जोड़े. हसन सात रन बनाकर नाबाद लौटे.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us