logo-image
Live

World Cup, ENG vs BAN: बेकार गया शाकिब का शतक, इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 106 रनों से हराया

आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार झेलने वाली मेजबान इंग्लैंड को शनिवार को बांग्लादेश का सामना करना है।

Updated on: 08 Jun 2019, 11:10 PM

नई दिल्ली:

वर्ल्ड कप में आज मेजबान इंग्लैंड अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश से भिड़ रही हैं. हालिया दौर में अपने प्रदर्शन से कई बार हैरान करने वाली बांग्लादेश शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में इंग्लैंड के सामने नतमस्तक होकर 106 रनों से मैच हार गई. इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार से बाहर आते हुए सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 386 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस विशाल स्कोर के सामने बांग्लादेशी शेर करहा गए और 48.5 ओवरों में 280 रनों पर ऑलआउट हो गए. 

World Cup 2019, England vs Bangladesh Playing 11, Squad, Players List LIVE Updates: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

calenderIcon 22:25 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश को लगा छठा झटका, मोसद्दिक हुसैन 24 रन बनाकर आउट हुए. बेन स्टोक्स ने जोफ्रा ऑर्चर के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को छठा झटका दिया. 44 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 257/6

calenderIcon 22:08 (IST)
shareIcon

40 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, बांग्लादेश ने इसी ओवर में अपना 5वां विकेट खो दिया है, बेन स्टोक्स ने शाकिब अल हसन को 121 रन पर बोल्ड कर बांग्लादेश को पांचवा झटका दिया. बांग्लादेश ने पांच विकेट खोकर 224 रन बना लिए हैं.

calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

शाकिब अल हसन ने अपने करियर का 8वां शतक पूरा किया है. बांग्लादेश 200 रन बनाने की ओर है.

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

आदिल राशिद ने बांग्लादेश का चौथा विकेट गिराया, मिथुन जो अभी-अभी बल्लेबाजी करने आए थे को बेयरस्टो के हाथों कैच कराया.

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

लियाम प्लंकेट ने मुशफिकुर रहीम को जेसन रॉय के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया. मुशफिकर रहीम 44 रन बनाकर आउट हुए.

calenderIcon 21:13 (IST)
shareIcon

25 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, शाकिब अल हसन 79 रन और मुशफिकर रहीम 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश का स्कोर 139 रन दो विकेट खोकर हो चुका है.

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

20 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, बांग्लादेश की टीम ने 2 विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं. 

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

8 ओवर का खेल समाप्त हो गया है, बांग्लादेश ने 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं. शाकिब अल हसन 19 रन और तमीम इकबाल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर ने सौम्य सरकार को बोल्ड कर इंग्लैंड की टीम को पहली सफलता दिलाई यहां पर. बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए.

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

50 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजों के सामने बांग्लादेशी गेंदबाज पस्त नजर आए. इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 386 रन बनाए. बांग्लादेश को जीत के लिए 387 रनों की दरकार है. 

calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

जोस बटलर 63 रन बनाकर आउट हुए यहां पर, बटलर ने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए. सैफुद्दीन की गेंद पर सौम्य सरकार ने कैच पकड़कर बटलर को वापस पवेलियन की राह दिखाई. 46 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 335/4

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

मुस्तफिजुर की गेंद पर जोस बटलर ने सामने की ओर बड़ा छक्का लगाया. उसके बाद अगले ओवर में जोस बटलर ने शाकिब अल हसन की गेंद पर सिंगल लेकर करियर का 19वां अर्धशतक पूरा किया. बटलर ने 33 गेंद में यह अर्धशतक पूरा किया. यहां पर इंग्लैंड ने 300 रन पूरे कर लिया.

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

40 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 275 रन बना लिए हैं. कप्तान इयोन मोर्गन 14 और जोस बटलर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोस बटलर 2 और इयोन मोर्गन 1 छक्का लगा चुके हैं. 

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

मेंहदी हसन की गेंद पर जेसन रॉय ने शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद उठ गई और मुर्तजा ने कैच पकड़ लिया. इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा. आउट होने से पहले जेसन रॉय ने मेंहदी हसन की गेंद पर तीन लगातार छक्के जड़े. 35वें ओवर में 19 रन आए इंग्लैंड के लिए. 


35 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 236/3

calenderIcon 17:16 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा यहां पर, सैफुद्दीन ने जो रूट को बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा. जो रूट 21 रन बनाकर आउट हुए. 

calenderIcon 17:09 (IST)
shareIcon

30 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, इंग्लैंड की टीम एक विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर खेल रही है. जेसन रॉय ने करियर का नौंवा शतक पूरा कर लिया है, वह अभी 110 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि जो रूट 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

27वें ओवर की 5वीं गेंद पर जेसन रॉय ने डीप स्क्वॉयर लेग की दिशा में चौका लगाकर अपने करियर का नौंवा शतक पूरा किया. इसके साथ ही जेसन रॉय सबसे कम पारियों में 9 शतक लगाने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं. जेसन रॉय ने 77 पारियों में 9 शतक पूरे किए.


52 H Amla
53 Q de Kock
61 Babar Azam
72 S Dhawan
77 JASON ROY
78 J Root

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

जेसन रॉय 89 रन बनाकर खेल रहे हैं और धीरे-धीरे करियर के नौवे शतक की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं इंग्लैंड की टीम ने 24 ओवर की समाप्ति पर अपने 150 रन पूरे कर लिए.

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

20 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, इंग्लैंड की टीम ने 1 विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो 51 रन बनाकर आउट हुए, बेयरस्टो ने जेसन रॉय के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े. जेसन रॉय 75 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि जो रूट जो अभी आए हैं सिंगल के साथ खाता खोला है.

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

20वें ओवर की पहली गेंद पर मेंहदी हसन ने बेयरस्टो का जबरदस्त कैच पकड़कर इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका दिया. मुर्तजा की गेंद पर हसन ने जबरदस्त कैच पकड़ा और 51 के स्कोर पर बेयरस्टो को वापस पवेलियन भेजा. बेयरस्टो ने अपनी इस पारी में 6 चौके लगाए. 

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

19वें ओवर में मेहदी हसन की गेंद पर 2 रन लेकर जॉनी बेयरस्टो ने करियर की 10वीं फिफ्टी पूरी की. इस ओवर से इंग्लैंड ने 8 रन हासिल किए. 19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 128/0

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट गवाए 100 रन बना लिए हैं. जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो के बीच 8वीं बार 100 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई है. इंग्लैंड की और सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी करने के मामले में यह जोड़ी दूसरे नंबर पर है. जेसन रॉय 59 रन और बेयरस्टो 39 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

सैफुद्दीन 12वां ओवर लेकर आए हैं, दूसरी गेंद पर पारी का पहला छक्का लगाया जेसन रॉय ने, तीसरी गेंद पर थर्डमैन और स्लिप के बीच गली की दिशा में चौका लगाकर अपने करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया जेसन रॉय ने.


12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 87/0

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

मुस्तफिजुर के ओवर में बेयरस्टो के चौके के साथ 9 रन आए. 11 ओवर के बाद इंग्लैैंड का स्कोर 76/0

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है, इंग्लैंड की टीम ने बिना किसी विकेट को खोए 67 रन बना लिए हैं, जॉनी बेयरस्टो 27 रन बनाकर खेल रहे हैं और जेसन रॉय 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

शाकिब अल हसन नौवा ओवर लेकर आए हैं, बेयरस्टो ने पहले दूसरी गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया, और फिर आखिरी गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया.


9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 60/0

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए सैफुद्दीन को बुलाया गया है और पहली ही गेंद पर बेयरस्टो ने स्ट्रेट ड्राइव लगाकर चौका बटोरा, बेयरस्टो की पारी का यह पहला चौका है. तीसरी गेंंद पर पहले बेयरस्टो ने 3 रन लिए और फिर रॉय ने 3 रन लिए. पांचवी गेंद पर बेयरस्टो ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में चौका लगाया. इसके साथ ही इंग्लैंड के 50 रन पूरे हो गए.


8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 52/0

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

शाकिब अल हसन 7वां ओवर लेकर आए हैं, पहली ही गेंद पर ऑफ मिड विकेट की दिशा में रॉय ने चौका लगाया. रॉय ने पांचवी गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में शॉट खेलकर एक और चौका बटोरा.


7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 36/0

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

मशरफे मोर्तजा छठा ओवर लेकर आए हैं और जेसन रॉय ने पहले बैकवर्ड लेग और फिर तीसरी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में चौका लगाकर रन बटोरे. इस ओवर से 11 रन आए. 6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 26/0

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

5 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और इंग्लैंड की टीम महज 15 रन ही बना सकी है, हालांकि इस दौरान उसने कोई विकेट नहीं खोया है. जेसन रॉय 12 रन और जॉनी बेयरस्टो 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

दूसरे ओवर के लिए मशरफे मुर्तजा गेंदबाजी करने आए हैं, रॉय ने चौथी गेंद पर सामने की दिशा में ड्राइव लगाकर पारी का पहला चौका बटोरा. अगली गेंद पर रॉय ने सिंगल लेकर स्ट्राइक बेयरस्टो को थमाई.


2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6/0

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय और जोनी बेयरस्टो बल्लेबाजी करने आए हैं जबकि बांग्लादेश ने गेंदबाजी की शुरूआत शाकिब अल हसन से करायी है. रॉय ने दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर इंग्लैंड का खाता खोला.


पहले ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1/0

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, मुस्तफिजुर रहमान।

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयर्सटो, जोए रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर,क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद और मार्क वुड।

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है। 

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किए हैं। हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली के स्थान पर लियाम प्लंकट को मौका दिया गया है। 

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने यहां सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में जारी विश्व कप-2019 के अपने तीसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश को अगर इंग्लैंड को कमजोर करना है तो उसे लगातार विकेट लेते रहने होंगे। शुरुआत में यह जिम्मेदारी मुस्ताफिजुर रहमान, कप्तान मशरफे मुर्तजा पर होगी दो मध्य क्रम में शाकिब और मेहदी हसन मिराज को यह काम करना होगा। 

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

इन चारों के बाद भी इंग्लैंड की बल्लेबाजी खत्म नहीं होती। बेन स्टोक्स, जोस बटलर और मोइन अली जैसे बल्लेबाज उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। 

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की सालमी जोड़ी मौजूदा दौर की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी है। मध्य क्रम में टीम के पास जोए रूट और कप्तान इयोन मोर्गन हैं जो संभलकर भी खेल सकते हैं और वक्त आने पर एक्सीलेटर पर पैर रख रनगति को आगे बढ़ा सकते हैं। 

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

इस टीम में बड़े से बड़े स्कोर को हासिल करने का माद्दा है और इस बात को यह टीम काफी बार साबित कर चुकी है।

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

मेजबान इंग्लैंड की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी है। पाकिस्तान के खिलाफ हालांकि अहम समय पर वह बिखर गई थी और करीब आकर मैच हार गई थी लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि इंग्लैंड का मजबूत बल्लेबाजी क्रम बिखर जाए। 

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

मध्य क्रम में लेग स्पिनर आदिल राशिद और मोइन अली पर जिम्मेदारी होगी। 

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकट और मार्क वुड पर भी यही जिम्मेदारी होगी। 

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड की गेंदबाजी का मुख्य दारोमदार युवा जोफ्रा आर्चर पर होगा। उनसे उम्मीद की जाएगी कि वह शुरुआत में विकेट झटक कर बांग्लादेश को कमजोर कर दें।

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के गेंदबाज बांग्लादेशी बल्लेाबाजों को रोकने में कामयाब रहे थे, इस बात से इंग्लैंड को प्रेरणा मिल सकती है। 

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फीकुर रहीम और शाकिब अल हसन बांग्लादेश की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी हैं। इंग्लैंड ने अगर इन्हें सस्ते में पवेलियन में बैठा दिया तो उसका काम आसान हो जाएगा। 

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका को मात दे उसने बता दिया है कि वह इस विश्व कप में कमजोर नहीं है और बड़ा स्कोर करने का माद्दा भी रखती है।

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की गेंदबाजी विफल रही थी और पाकिस्तान ने बोर्ड पर 348 रन टांग दिए थे। पाकिस्तान ने जिस तरह से वापसी की थी, उसी तरह की वापसी करने का दम बांग्लादेश रखती है। 

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी। दोनों टीमें हार खाकर इस मैच में आ रही हैं और जीत के लिए बेसब्र हैं, ऐसे में मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है।

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड इस मैच में एक बार फिर जीत के रास्ते पर लौटना चाहेगी और यही ख्वाहिश बांग्लादेश की भी होगी। 

calenderIcon 14:36 (IST)
shareIcon

आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार झेलने वाली मेजबान इंग्लैंड को शनिवार को बांग्लादेश का सामना करना है।

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

न्यूजस्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.