logo-image

World Cup: खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्टिन गप्टिल इस बात से हैं निराश

मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) का यह विश्व कप (World Cup) अच्छा नहीं रहा है और अब उनकी टीम को रविवार को लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के साथ फाइनल खेलना है.

Updated on: 13 Jul 2019, 06:59 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 के पहले सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी को सीधे थ्रो से रन आउट कर मैच को न्यूजीलैंड (New Zealand) के पक्ष में मोड़ने वाले मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने कहा है कि इस समय वह काफी परेशान हैं. मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) का यह विश्व कप (World Cup) अच्छा नहीं रहा है और अब उनकी टीम को रविवार को लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के साथ फाइनल खेलना है.

मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के समाचार चैनल वन न्यूज से कहा, 'यह काफी मुश्किल है. आप कोशिश करते हैं कि आप वो न पढ़ें जो लोग लिख रहे हैं और वो न सुनें जो लोग कह रहे हैं. लेकिन, इन सभी को दूर रखना मुश्किल है.'

और पढ़ें: World Cup: फाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड के कोच का टीम को खास संदेश

मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने कहा, 'बीते कुछ मैचों से मुझे लग रहा था कि मैं गेंद पर देरी से आ रहा हूं. इस स्थिति का सामना करना मुश्किल है. आप ज्यादा जल्दी भी नहीं जा सकते, नहीं तो आप फंस जाते हैं.'

और पढ़ें: World Cup: करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ने वाले थ्रो के बाद पहली बार बोले मार्टिन गप्टिल, जानें क्या कहा

सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'मैं जब से यहां आया हूं, तब के मुकाबले आखिरी कुछ दिन नेट्स में बिताने के बाद मुझे अब अच्छा लग रहा है. मैंने काफी मेहनत की लेकिन मैच में कुछ हो नहीं सका. यह बेहद निराशाजनक है. लोग कह सकते हैं कि वो मुझसे निराश हैं लेकिन कोई भी मुझसे ज्यादा निराश नहीं है.'