logo-image

World Cup 2019: किरण खेर समेत इन नेताओं ने मैच से पहले टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं

आईसीसी विश्व कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दो बार के चैम्पियन भारत तथा मौजूदा उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच आज यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.

Updated on: 09 Jul 2019, 02:55 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी विश्व कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दो बार के चैम्पियन भारत तथा मौजूदा उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच आज यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. भारत ने जहां एक हार के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया है वहीं न्यूजीलैंड को लीग स्तर पर लगातार तीन हार मिली है. भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्तर पर खेला गया मुकाबला बारिश में धुल गया था. 

सेमीफाइनल मैच से पहले तमाम राजनीतिक नेताओं ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. इसमें नेताओं के अलावा खिलाड़ी और बॉलीवुड से भी कई लोग शामिल है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद किरण खेर ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी है.

वहीं केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने टीम इंडिया को मैच से पहले शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे भरोसा है कि टीम इंडिया आज शानदार प्रदर्शन करेगी.'

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और मथुरा से बीजेपी सांसद ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देती हूं. मैं जानती हूं सभी खिलाड़ी स्मार्ट और अद्भुत है. मुझे यकीन है कि वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे. मैं प्रार्थना करती हूं कि वो विश्व कप जीतें.'

अभिनेता ऋतिक रोशन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज टीम इंडिया के लिए बड़ा दिन है.इसी वजह से आज के मैच के लिए वो स्टार्स स्पोर्ट्स चैनल स्टूडियो जाएंगे.'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगूली ने भी टीम इंडिया को शुभकानाएं दी. 

टीमें (संभावित)-

भारत- विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड- केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.