/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/09/icccricketworldcup-92.jpg)
ICC Cricket World Cup 2019
आईसीसी विश्व कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मंगलवार को दो बार के चैम्पियन भारत तथा मौजूदा उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच आज यहां के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. भारत ने जहां एक हार के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाया है वहीं न्यूजीलैंड को लीग स्तर पर लगातार तीन हार मिली है. भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच लीग स्तर पर खेला गया मुकाबला बारिश में धुल गया था.
सेमीफाइनल मैच से पहले तमाम राजनीतिक नेताओं ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. इसमें नेताओं के अलावा खिलाड़ी और बॉलीवुड से भी कई लोग शामिल है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद किरण खेर ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी है.
2 more games to go, which means 2 more Tons from Sharma Ji ka honhaar beta @ImRo45 🏏 Put your best foot forward boys. Here's wishing @imVkohli and his boys all the best for the big semi final today. The whole country stands beside you. Chak De #TeamIndia 🇮🇳 #INDvsNZpic.twitter.com/OYVYdPpP3l
— Kirron Kher (@KirronKherBJP) July 9, 2019
वहीं केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने टीम इंडिया को मैच से पहले शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे भरोसा है कि टीम इंडिया आज शानदार प्रदर्शन करेगी.'
Union Sports Minister Kiren Rijiju on India-New Zealand semi-final clash at #CWC19 today: I have sent my good wishes to the Indian cricket team and I am hopeful they will perform well. pic.twitter.com/iBx0BfgyYc
— ANI (@ANI) July 9, 2019
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और मथुरा से बीजेपी सांसद ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देती हूं. मैं जानती हूं सभी खिलाड़ी स्मार्ट और अद्भुत है. मुझे यकीन है कि वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे. मैं प्रार्थना करती हूं कि वो विश्व कप जीतें.'
BJP MP Hema Malini: I wish our Indian cricket team all the best. I know they all are smart and wonderful boys. I am sure they will do their best. I pray that they bring the World Cup. #CWC19pic.twitter.com/EfzgKmt0eZ
— ANI (@ANI) July 9, 2019
अभिनेता ऋतिक रोशन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज टीम इंडिया के लिए बड़ा दिन है.इसी वजह से आज के मैच के लिए वो स्टार्स स्पोर्ट्स चैनल स्टूडियो जाएंगे.'
It's a big day for #TeamIndia, and I can't wait for the action. That's why I've decided to go straight to the Star Sports studio! 😁
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 9, 2019
Watch me cheer on the #MenInBlue on #PhilipsHue#CricketLIVE today, only on Star Sports.#Super30pic.twitter.com/NPloChdvjk
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगूली ने भी टीम इंडिया को शुभकानाएं दी.
Big day beckons ! History is on our side as the team gets ready to take on NZ in the Semi-Final. Here is my two bits to inspire the team ahead of the game. On or off the field, always with the team.#BeThe12thMan#INDvNZ#TeamIndia@CocaCola_Indpic.twitter.com/4uLUfsbt5y
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) July 9, 2019
टीमें (संभावित)-
भारत- विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।
न्यूजीलैंड- केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.