logo-image

World Cup: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने दी ऑस्ट्रेलिया को बड़ी चेतावनी, कही यह बात

इंग्लैंड (England) जहां अपने चौथे विश्व कप (World Cup) फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम छठी बार विश्व कप (World Cup) खिताब जीतने के लिए एजबेस्टन के मैदान पर उतरेगी.

Updated on: 10 Jul 2019, 01:42 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमें भिड़ने को तैयार हैं. मैच से पहले इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज लियाम लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यह पुरानी इंग्लैंड (England) की टीम नहीं है. इंग्लैंड (England) जहां अपने चौथे विश्व कप (World Cup) फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम छठी बार विश्व कप (World Cup) खिताब जीतने के लिए एजबेस्टन के मैदान पर उतरेगी.

लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) ने कहा,' ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले ऐसा किया है, लेकिन इंग्लैंड (England) के मौजूदा खिलाड़ियों के खिलाफ नहीं.'

और पढ़ें: World Cup: मैनचेस्टर में भारी बारिश की आशंका, जानिए फाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया

उन्होंने कहा, 'हमारी टीम में पहले भी शानदार खिलाड़ी रहे है, लेकिन हमें कभी नहीं लगा कि विश्व कप (World Cup) जीतेंगे. मैं ऐसी टीमों में खेला हूं जहां हम से कोई उम्मीद नहीं की जाती थी. लेकिन इस टीम से लोग मैच और सीरीज जीतने की उम्मीद करते है.'

इंग्लैंड (England) के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) ने कहा, 'पिछली टीमों की तुलना में यह टीम बिल्कुल अलग है. हमने पिछले चार साल में अच्छा प्रदर्शन किया है, हम रैंकिंग में शीर्ष पर है. हम विश्व की किसी भी टीम को भी हरा सकते है.'

गौरतलब है कि विश्व कप (World Cup) के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का पलड़ा भारी रहा है और दोनों टीम के बीच विश्व कप (World Cup) में खेले गए पिछले चारों मैच में इंग्लैंड (England) को हार का सामना करना पड़ा है.

और पढ़ें: World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगा यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, ख्वाजा की जगह शामिल

लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett) ने 2005 में पदार्पण किया था और उन्होंने 12 साल पहले वेस्टइंडीज में हुए विश्व कप (World Cup) में टीम का प्रतिनिधित्व किया था, जिन्होंने एकदिवसीय में इंग्लैंड (England) की सफल टीम को बनते हुए देखा है.