World Cup: केदार जाधव ने बताया ड्रेसिंग रूम में किस बात से होती है परेशानी

विश्व कप (World Cup) के तीन मैचों में केदार जाधव (Kedar jadhav) को साउथ अफ्रीका (South Africa) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: केदार जाधव ने बताया ड्रेसिंग रूम में किस बात से होती है परेशानी

केदार जाधव ने बताया ड्रेसिंग रूम में किस बात से होती है परेशानी

भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव (Kedar jadhav) को बल्लेबाजी के लिए अपनी बारी का इंतजार करना सबसे मुश्किल लगता है लेकिन उन्हें पता चल गया है कि स्टार खिलाड़ियों से भरे शीर्ष क्रम को देखते हुए उनके पास सीमित समय में अपनी उपयोगिता साबित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. विश्व कप (World Cup) के तीन मैचों में केदार जाधव (Kedar jadhav) को साउथ अफ्रीका (South Africa) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला जबकि पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ उन्होंने महज आठ गेंदे खेली थीं. इतने कम समय में प्रदर्शन करना भी चुनौती होती है और केदार जाधव (Kedar jadhav) इसे स्वीकार भी करते हैं.

Advertisment

और पढ़ें: World Cup: जानें भारत से हारने के बाद क्या बोले अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब

केदार जाधव (Kedar jadhav) ने कहा, ‘सबसे मुश्किल चीज अपनी बारी का इंतजार करना होती है और ऐसा टूर्नमेंट में एक बार ही होता है जब आपको इतनी सारी गेंद खेलने का मौका मिलता है. जब से मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया है, तब से यह ऐसा ही रहा है क्योंकि पिछले चार वर्षों से हमारा शीर्ष क्रम बहुत मजबूत रहा है.’

केदार जाधव (Kedar jadhav) को अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ ही 68 गेंद खेलने का मौका मिला और उन्होंने क्रीज पर डेढ़ घंटे (88 मिनट) का समय बिताया.

और पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलेंगे विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह, जानें क्यों

महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar jadhav) ने कहा, ‘जब सबकुछ ठीक होता है तो मुझे क्रीज पर बहुत कम समय मिलता है. आज मुझे कुछ गेंद मिलीं. मुझे छठे नंबर पर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था.’

Source : News Nation Bureau

Cricket INDIA Kedar Mahadav Jadhav afghanistan Afghanistan Cricket Team Icc World Cup 2019 India Cricket Team ind vs afg kedar jadhav ICC Cricket World Cup 2019
      
Advertisment