/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/29/cricketjerssy-50.jpg)
टीम इंडिया और ऑरेंज जर्सी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले इसके रंग को लेकर बवाल मचा हुआ था तो वहीं अब इसके डिजाइन को लेकर.दरअसल, शुक्रवार को बीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से टीम इंडिया की नई ऑरेंज जर्सी की फोटो को पोस्ट किया था, जिसमें देखा गया कि इस जर्सी का रंग पीछे से ऑरेंज और सामने थोड़ा नीला रंग है तो वहीं बांहें ऑरेंज रंग की है. इसके साथ ही जर्सी में इंडिया भी ऑरेंज रंग से ही लिखा गया है.
Presenting #TeamIndia's Away Jersey 🤩🤩🇮🇳🇮🇳 What do you make of this one guys? #TeamIndia#CWC19pic.twitter.com/TXLuWhD48Q
— BCCI (@BCCI) June 28, 2019
वहीं शनिवार को आईसीसी (ICC) ने भी टीम इंडिया की बदली जर्सी के रंग का वीडियो शेयर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जिसे देखने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को काफी कंफ्यूजन पैदा होने वाला है क्योंकि दोनों जर्सी में अंतर देखा गया है. बीसीसीआई ने जो जर्सी की फोटो शेयर की है उसमें ओप्पो बीचो बीच में लिखा हुआ है. लेकिन आईसीसी ने जो जर्सी का वीडियो पोस्ट किया है उसमें ओप्पो केवल बांहों पर लिखा हुआ, जबकि सामने से जर्सी पूरी प्लेन दिखाई दे रही है.
Special occasion, special kit 👌 #TeamIndia will wear this in their #OneDay4Children game against England on Sunday. #OD4C | #ENGvIND | #CWC19pic.twitter.com/ZvuX4be37F
— ICC (@ICC) June 29, 2019
बता दें कि शुक्रवार को टीम इंडिया की किट निर्माता और स्पॉन्सर नाइकी ने आधिकारिक रूप से प्रेस विज्ञप्ति के साथ नई जर्सी की लॉन्चिंग की घोषणा की. बता दें कि नाइक ने जर्सी लॉन्च करते हुए कहा, टीम इंडिया की अवे किट भारत की नई पीढ़ी के हार न मानने के जज्बे से प्रेरित है. हाल ही में टीम इंडिया की लॉन्च की गई नई जर्सी की तरह ये जर्सी भी डायनमिक मूवमेंड और आधुनिक जरूरतों को पूरा करती है. इस जर्सी में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसमें खिलाड़ियों को पसीना कम आएगा. जर्सी पिछली जर्सी की तुलना में हल्की है.'
ये भी पढ़ें: World Cup: टीम इंडिया की भगवा जर्सी पर उठ रहे सवालों पर 17 हजार लोगों ने दी अपनी राय, देखें यहां
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को विश्व कप (World Cup) के मुकाबले में 125 रन से मात देकर विश्व कप (World Cup) में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में 11 अंक के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है.