World Cup: सेमीफाइनल की कंफर्म टिकट के लिए कल इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी सूरत में भारत को हराना होगा. तभी वह अंतिम-4 की रेस में बनी रहेगी. ऐसे में इयॉन मॉर्गन की टीम से उम्मीद की जाती है कि वह इस मैच में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी.

इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी सूरत में भारत को हराना होगा. तभी वह अंतिम-4 की रेस में बनी रहेगी. ऐसे में इयॉन मॉर्गन की टीम से उम्मीद की जाती है कि वह इस मैच में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup: सेमीफाइनल की कंफर्म टिकट के लिए कल इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया

image courtesy- icc/ twitter

आईसीसी विश्व कप-2019 में एक मुकाबले का पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार था. यह मुकाबला उन दो टीमों के बीच है, जिन्हें इस विश्व कप की दो सबसे बड़ी दावेदार और मजबूत टीमों में गिना जा रहा है. यह दोनों टीमें हैं मेजबान इंग्लैंड और भारत. रविवार को ऐजबेस्टन में इस विश्व कप का संभवत: सबसे रोचक और कड़ा मुकाबला खेला जाएगा. मौजूदा फॉर्म को अगर देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि अभी तक वह अजेय है. वहीं, इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार मिली हैं जिसके कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति डगमगाई हुई है.

Advertisment

इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी सूरत में भारत को हराना होगा. तभी वह अंतिम-4 की रेस में बनी रहेगी. ऐसे में इयॉन मॉर्गन की टीम से उम्मीद की जाती है कि वह इस मैच में अपनी पूरी ताकत झोंकेगी. इसके बाद उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच जीतना होगा तभी वह सेमीफाइनल में पहुंचेगी. बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को इस मैच में जीत सेमीफाइनल में पहुंचा देगी. उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए तीन मैचों में एक अंक की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- World Cup: विराट कोहली ने बताया कैसी है नई जर्सी, धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड को बीते मैचों में मिली हार का भूत सता रहा है तो वहीं भारत को बीते मैचों में लचर प्रदर्शन करने वाली बल्लेबाजी का, खासकर नंबर-4 के बल्लेबाज का. नंबर-4 पर विजय शंकर को मौके मिले लेकिन वह मौकों को भुना नहीं पाए. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उनके पास समय भी था जिसमें वे बड़ी पारी खेल अपनी जगह को पक्की कर सकते थे लेकिन शंकर पूरी तरह से नाकाम रहे. शंकर की विफलता टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच में दिनेश कार्तिक को या ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है.

वहीं भारत के शीर्ष क्रम ने तो बढ़िया प्रदर्शन किया है लेकिन मध्य क्रम से अभी तक कोई बेहतरीन पारी देखने को नहीं मिली है. महेंद्र सिंह धोनी रन तो कर रहे हैं लेकिन जिस गति से वह रन बना रहे हैं वो ज्यादा अच्छी नहीं है. केदार जाधव ने भी निराश ही किया है. हार्दिक ने पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी के साथ अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन जिस आक्रामकता से वह रन करते है, वो नहीं दिखी थी. दूसरी तरफ इंग्लैंड ने शुरुआत तो बेहतरीन की थी, लेकिन बीच में वो रास्ता भटक गई है.

ये भी पढ़ें- World Cup: द. अफ्रीका से हारने के बाद बेहद दुखी दिखे श्रीलंका के कप्तान, दिया ये बयान

इंग्लैंड जिस 'बड़े स्कोर वाली टीम' का तमगा लेकर आई थी वो उसने ज्यादा सार्थक नहीं किया है. श्रीलंका के खिलाफ तो वह कम स्कोर को भी हासिल नहीं कर पाई थी. इंग्लैंड की बल्लेबाजी में बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज तो हैं लेकिन वह मजबूत भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक पाते हैं या नहीं यह देखना होगा. जॉनी बेयरस्टो, जॉस बटलर, इयॉन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जो रूट के नाम ही किसी भी गेंदबाज को डराने के लिए काफी हैं. लेकिन भारत का आक्रमण भी कम नहीं है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी बेहतरीन फॉर्म में हैं तो वहीं मध्य के ओवरों में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव से पार पाना इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल होगा.

इंग्लैंड को बीते मैचों में जेसन रॉय की कमी जरूर खली थी जो चोट के कारण बाहर हो गए थे लेकिन ऐसी खबरें हैं कि रॉय भारत के खिलाफ मैच में वापसी कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो भारत को और ज्यादा चौकन्ना रहना होगा क्योंकि बेयरस्टो और रॉय एक जोड़ी के रूप में खूंखार हो जाते हैं. कुल मिलाकर यह मैच इस विश्व कप का सबसे अहम मैच है. रोमांच और बेहतरीन क्रिकेट इस मैच में दर्शकों को भी बांधे रखेगी और साथ ही दोनों टीमों की स्थितियों को भी साफ करेगी.

टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रिषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा और कुलदीप यादव.

इंग्लैंड: इयॉन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जॉस बटलर, टॉम कर्रन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

Source : IANS

live cricket scores eng vs ind Virat Kohli Eoin Morgan World cup 2019
Advertisment