logo-image

World Cup, IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराया, मोहम्मद शमी ने चटकाए 4 विकेट

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 34वां मैच आज टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान में खेला जा रहा है.

Updated on: 28 Jun 2019, 07:04 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 34वां मैच आज टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान में खेला गया. जहां टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है. इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए. वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 269 रनों का लक्ष्य मिला है.

भारत इस विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है, हालांकि पिछले मैच में टीम इंडिया को अफगानिस्तान ने जबरदस्त टक्कर दी थी. वहीं दूसरी ओर टूर्नामेंट पाकिस्तान के खिलाफ जीत से शुरुआत करने वाला वेस्टइंडीज अब सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए जूझ रहा है. वेस्टइंडीज अभी तक इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेल चुका है और 4 मैच हार चुका है. दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था.

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें-

Click here for English-

calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के लिए ओशेन थॉमस के रूप में 10वां विकेट गिरा. थॉमस ने 06 रन बनाए और मोहम्मद शमी का चौथा शिकार बने.

calenderIcon 22:19 (IST)
shareIcon

भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से हराया. इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुका है.

calenderIcon 22:10 (IST)
shareIcon

केमार रोच 21 गेंदों में 14 रन बना चुके हैं, जिनमें 3 चौके शामिल हैं.

calenderIcon 22:08 (IST)
shareIcon

मैच को हाथ से निकल चुका देख आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं केमार रोच. एक के बाद एक जड़ दिए 2 चौके.

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

4 रन के स्कोर पर ओशेन थॉमस को मिला जीवनदान. युजवेंद्र चहल की गेंद पर केएल राहुल ने छोड़ा कैच.

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:56 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 124/9. केमार रोच- 01 और ओशेन थॉमस- 00 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा, 10 रन बनाकर आउट हुए शेल्डन कॉटरेल. युजवेंद्र चहल को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 21:47 (IST)
shareIcon

वेस्टइंंडीज को लगा आठवां झटका, हेटमायर 18 रन बनाकर आउट

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को मोहम्मद शमी ने दिलाई 8वीं सफलता हेटमायर को राहुल के हाथों कैच आउट करवाया. हेटमायर ने 29 गेंदों पर 18 रन बनाए. अब भारत जीत से दो कदम दूर

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

हैट्रिक से चूके जसप्रीत बुमराह, केमार रोच ने गेंद को सुरक्षात्मक तरीके से खेलकर तोड़ डाला टीम इंडिया का दिल.

calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

फेबियन एलन का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं केमार रोच.

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

अपना 6ठा ओवर करा रहे बुमराह ने दो गेंदों पर लगातार दो विकेट झटक कर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी है.

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 7वां विकेट गिरा, पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए फेबियन एलन. जसप्रीत बुमराह के पास हैट्रिक लेने का शानदार मौका.

calenderIcon 21:32 (IST)
shareIcon

कार्लोस ब्रैथवेट का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करन के लिए आए हैं फेबियन एलन.

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 6ठां विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए कार्लोस ब्रैथवेट. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने जबरदस्त डाइव लगाकर पकड़ा शानदार कैच.

calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 101/5. शिमरॉन हेटमायर- 09 और कार्लोस ब्रैथवेट- 00 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

24.3 ओवर में 100 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर. शिमरॉन हेटमायर और कार्लोस ब्रैथवेट क्रीज पर हैं.

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

जेसन होल्डर का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कार्लोस ब्रैथवेट.

calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, महज 6 रन बनाकर आउट हुए कप्तान जेसन होल्डर. युजवेंद्र चहल को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

एक बार फिर विकेट के पीछे गेंद को पकड़ने में फेल हुए महेंद्र सिंह धोनी. वेस्टइंडीज को मुफ्त में मिल गए 4 रन.

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन का विकेट गिरने के बाद 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान जेसन होल्डर.

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा, 28 रन बनाकर आउट हुए निकोलस पूरन. कुलदीप यादव को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 80/3. निकोलस पूरन- 28 और शिमरॉन हेटमायर- 00 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव की वाइड गेंद में हुई हलचल, धोनी के हाथों को धोखा देकर बाउंड्री की ओर पहुंची गेंद. वेस्टइंडीज को मुफ्त में मिल गए 3 रन.

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

सुनील एम्ब्रिस का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शिमरॉन हेटमायर.

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, 31 रन बनाकर आउट हुए सुनील एम्ब्रिस. हार्दिक पांड्या को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 20:41 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 50/2. सुनील एम्ब्रिस-19 और निकोलस पूरन- 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

15वें ओवर में 50 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर. सुनील एम्ब्रिस और निकोलस पूरन क्रीज पर हैं.

calenderIcon 20:28 (IST)
shareIcon

दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में बदलाव किया गया है, स्पिन अटैक के लिए आए हैं कुलदीप यादव.

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या.

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 29/2. सुनील एम्ब्रिस- 10 और निकोलस पूरन- 04 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन ने 8वीं गेंद पर खोला अपना खाता. शमी की छोटी गेंद को थर्ड मैन की दिशा में खेलकर लिया 1 रन.

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह की गेंद ने बल्लेबाज के बाद विकेटकीपर धोनी को भी छकाया. धोनी के हाथों को धोखा देकर बाउंड्री के बाहर पहुंची गेंद, वेस्टइंडीज को मुफ्त (बाई) में मिले 4 रन.

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

शाई होप का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं निकोलस पूरन.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, 5 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए शाई होप. मोहम्मद शमी को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 10/1. सुनील एम्ब्रिस- 04 और शाई होप- 00 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शाई होप.

calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, 6 रन बनाकर आउट हुए क्रिस गेल. मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी, अपने पहले ओवर में दिया केवल एक रन.

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

सुनील एम्ब्रिस ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, एक रन लेकर क्रिस गेल को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

भारत के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह, सामने क्रीज पर हैं सुनील एम्ब्रिस.

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी का पहला ओवर खत्म, खर्च किए कुल 4 रन.

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

बाल-बाल बचे क्रिस गेल. मोहम्मद शमी की गेंद गेल के बल्ले के अंदरूनी किनारे को लेते हुए सीधा पहुंची सीमारेखा के बाहर. चौके के साथ खुला क्रिस गेल का खाता.

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं क्रिस गेल.

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी. क्रिस गेल और सुनील एम्ब्रिस करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

धोनी की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 269 रनों का लक्ष्य दिया है.

calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

महेंद्र सिंह धोनी ने स्टाइल में खत्म की अपनी पारी, ओशेन थॉमस के आखिरी ओवर में 2 छक्के और एक छक्का जड़ा.

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

महेंद्र सिंह धोनी ने जड़ा वनडे करियर का 72वां अर्धशतक. 59 गेंदों में पूरे किए 50 रन.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कुलदीप यादव.

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का 7वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए मोहम्मद शमी. शेल्डन कॉटरेल ने अपने एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट.

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोहम्मद शमी.

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का 6ठां विकेट गिरा, 46 रन बनाकर आउट हुए हार्दिक पांड्या. शेल्डन कॉटरेल को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

48.1 ओवर में 250 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर.

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 219/5. महेंद्र सिंह धोनी- 26 और हार्दिक पांड्या- 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

42वें ओवर में 200 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर. महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं.

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 186/5. महेंद्र सिंह धोनी- 18 और हार्दिक पांड्या- 05 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या.

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का 5वां विकेट गिरा, 72 रन बनाकर आउट हुए कप्तान विराट कोहली. जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज को दिलाई बड़े सफलता.

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

कप्‍तान विराट कोहली 54 तो महेंद्र सिंह धोनी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

31 ओवर के बाद भारत 150/4, अभी कप्‍तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी हैं क्रीज पर 

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

केदार जाधव का विकेट गिरने के बाद 6ठे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं महेंद्र सिंह धोनी.

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा, 7 रन बनाकर आउट हुए केदार जाधव. केमार रोच को मिला तीसरा विकेट.

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने जड़ा अपने वनडे करियर का 53वां अर्धशतक. इस विश्व कप में ये विराट कोहली का चौथा अर्धशतक है.

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

विजय शंकर का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं केदार जाधव.

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

भारत का तीसरा विकेट गिरा, 14 रन बनाकर आउट हुए विजय शंकर. अपना 6ठां ओवर कराने के लिए आए केमार रोच ने पहली ही गेंद पर वेस्टइंडीज को दिलाई सफलता. केमार रोच का ये दूसरा विकेट है.

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले विराट को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए केवल 37 रन दूर थे. जिसे आज उन्होंने पूरा कर लिया.

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

कप्तान विराट कोहली सबसे तेज 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 118/2. विराट कोहली- 37 और विजय शंकर- 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं विजय शंकर.

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, 48 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए केएल राहुल.

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

केएल राहुल अपने चौथे वनडे अर्धशतक से महज 2 रन की दूरी पर हैं.

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 97/1. केएल राहुल- 48 और विराट कोहली- 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 67/1. केएल राहुल- 26 और विराट कोहली- 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

एलन ने अपने दूसरे ओवर की शुरूआत की. राहलु ने गेंद पर एक रन लिया. फील्डर ने मिसफील्ड किया.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

13 ओवर की समाप्ति के साथ भारत का स्कोर 62/1 बरकरार है. पिच कोहली और राहुल हैं.


 

calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

भारत बनाम वेस्ट इंडीज स्कोरकार्ड - 12.4 ओवर में 62/1.


वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज ऊंची गेंद करा रहे हैं. 

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

फेबियन एलन के पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर बाल-बाल बचे विराट कोहली. किस्मत ने दिया साथ और मिल गए 4 रन.

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज ने एक बार फिर गेंदबाजी में किया बदलाव. स्पिन अटैक के लिए बुलाए गए हैं फेबियन एलन.

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

विराट कोहली के बाद अब केएल राहुल ने थॉमस की गेंद पर खेला दमदार कवर ड्राइव. थॉमस के तीसरे ओवर में टीम इंडिया ने बटोरे कुल 9 रन. 

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

10.3 ओवर में विराट कोहली के चौके के साथ ही 50 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर.

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

अपना तीसरा ओवर कराने आए ओशेन थॉमस की गेंद पर विराट कोहली का गजब का शॉट, शानदार चौके के साथ बटोरे 4 रन.

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 47/1. केएल राहुल- 20 और विराट कोहली- 07 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने शानदार चौके के साथ खोला खाता, थॉमस की गेंद पर लगाया शानदार चौका.

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. 6 ओवर के बाद अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं ओशेन थॉमस.

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान विराट कोहली.

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, 18 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा. केमार रोच ने वेस्टइंडीज को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

केएल राहुल ने 12वीं गेंद पर जड़ा अपनी पारी का पहला चौका. केमार रोच की गेंद पर खेला लाजवाब स्ट्रेट ड्राइव.

calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

5.2 ओवर में लगा टीम इंडिया के लिए पहला सिक्स. रोहित शर्मा ने केमार रोच की गेंद पर ऑन साइड पर जड़ा खूबसूरत छक्का.

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 17/0. रोहित शर्मा- 11 और केएल राहुल- 05 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

4.3 ओवर में आया टीम इंडिया के लिए पहला चौका. रोहित शर्मा ने कॉटरेल की गेंद पर खेला शानदार कट शॉट.

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

शेल्डन कॉटरेल का दूसरा ओवर खत्म, खर्च किए सिर्फ दो रन. कॉटरेल के इस ओवर में एक रन वाइड बॉल से और एक रन रोहित शर्मा के बल्ले से आया.

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

केमार रोच का पहला दमदार ओवर खत्म, खर्च किया महज 1 रन. केएल राहुल ने 5 गेंदों में नहीं बनाए एक भी रन.

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं केमार रोच, सामने क्रीज पर हैं रोहित शर्मा.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

शेल्डन कॉटरेल का पहला ओवर खत्म, खर्च किए केवल 4 रन.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा ने भी खोला अपना खाता, कॉटरेल की शॉट बॉल पर एक रन लेकर राहुल को लौटाई स्ट्राइक.

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

केएल राहुल ने दूसरी गेंद पर खोला अपना और टीम इंडिया का खाता, तीन रन लेकर रोहित शर्मा को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर कराएंगे शेल्डन कॉटरेल, सामने क्रीज पर हैं केएल राहुल.

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी. रोहित शर्मा और केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का प्लेइंग 11-


क्रिस गेल, सुनील एम्ब्रिस, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, फेबियन एलन, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल और ओशेन थॉमस.

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का प्लेइंग 11-


रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने इविन लुइस और एश्ले नर्स की जगह सुनील एम्ब्रिस और फेबियन एलन को मौका दिया है.

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि वेस्टइंडीज के टीम में दो बदलाव किए गए हैं.

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि यदि वे टॉस जीतते तो वे भी बल्लेबाजी करने का ही फैसला करते.

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज अभी तक इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेल चुका है और 4 मैच हार चुका है. दक्षिण अफ्रीका के साथ खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था.

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

वहीं दूसरी ओर टूर्नामेंट पाकिस्तान के खिलाफ जीत से शुरुआत करने वाला वेस्टइंडीज अब सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए जूझ रहा है.

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

भारत इस विश्व कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है, हालांकि पिछले मैच में टीम इंडिया को अफगानिस्तान ने जबरदस्त टक्कर दी थी.

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 34वां मैच आज टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान में खेला जा रहा है.