World Cup: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, सरफराज अहमद को बताया बददिमाग कप्तान

टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 336 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम संशोधित 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, सरफराज अहमद को बताया बददिमाग कप्तान

पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, सरफराज अहमद को बताया बददिमाग

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम विश्व कप (World Cup) में भारत के खिलाफ अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारने में एक बार फिर नाकाम हुई. रविवार को टीम इंडिया ने मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड में पाकिस्तान (Pakistan) को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 89 रन से मात दी और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) पर विश्व कप (World Cup) इतिहास में 7-0 की रिकॉर्ड जीत को बरकरार रखा है. टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 336 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम संशोधित 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी.

Advertisment

वहीं पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने विश्व कप (World Cup) में भारत से मिली 89 रन से हार के लिये सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) की ‘बेवकूफाना कप्तानी’ को कसूरवार ठहराया.

और पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया से हारने के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट, शाहिद अफरीदी ने दिया ये बयान

शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा ,‘मुझे समझ में नहीं आता कि कोई कप्तान इतना अहमक कैसे हो सकता है. सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) को क्या पता नहीं था कि हम लक्ष्य का पीछा करने में कितने कमजोर हैं. आपको पता होना चाहिये कि आपकी ताकत बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी है.’

शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने कहा, '2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में टीम इंडिया ने जो गलतियां की थी, वह कल पाकिस्तान (Pakistan) ने दोहराई. मुझे समझ नहीं आता कि सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) इतने बिना दिमाग वाले कैसे हो सकते हैं. वह कैसे भूल सकते हैं कि हम लक्ष्‍य का पीछा अच्‍छे से नहीं कर पाते हैं. हमारी ताकत गेंदबाजी है.'

और पढ़ें: World Cup: भारत से हारने के बाद जानें क्या बोले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज

शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने कहा,'पाकिस्तान (Pakistan) आधा मैच तो तब ही जीत गया था जब सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने टॉस जीता था, लेकिन उन्‍होंने हारने के लिए कड़ी मेहनत की. टॉस महत्‍वपूर्ण था और अगर पाकिस्तान (Pakistan) की टीम 260 रन भी बनाती तो गेंदबाजों के दम पर वह इसकी रक्षा कर सकती थी. मुझे लगता है कि बिना दिमाग वाली कप्‍तानी की गई. पाकिस्तान (Pakistan) के कप्‍तान का यह काफी दुखद और दिल दुखाने वाला प्रदर्शन रहा. मैं उनमें इमरान खान की छवि देखना चाहता था, लेकिन अब उनके लिए काफी देर हो चुकी है.'

शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने कहा कि टॉस जीतना अहम था लेकिन सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) को पहले बल्लेबाजी चुननी चाहिये थी.

World Cup Points Table के लिए यहां क्लिक करें

शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने कहा ,'आप टॉस जीतकर आधा मैच तो वही जीत गए लेकिन उसके बाद क्या किया. आपने पूरी कोशिश की कि मैच हार जाये. बेवकूफाना कप्तानी और बेवकूफाना प्रबंधन.'

और पढ़ें: World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ विजय शंकर ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनें

शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने कहा ,'आप लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाते. 1999 में टीम में इंजमाम, युसूफ , सईद अनवर, शाहिद अफरीदी जैसे बल्लेबाज थे लेकिन 227 रन नहीं बना सके. यह जोखिम लेना ही नहीं चाहिये था.'

Source : News Nation Bureau

world cup points table Hasan ali India national cricket team Cricket cricket world cup Cricket News Sarfraz Ahmed live-score PAKISTAN SUPER LEAGUE imran-khan IND vs PAK Pakistan national cricket team shoaib akhtar
      
Advertisment