इंग्लैंड (England) के हाथों भारतीय टीम को मिली हार को पाकिस्तानी फैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स और पत्रकार पचा नहीं पा रहे हैं. हार के बाद से ही पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व खिलाड़ी बौखला गए हैं. टीम इंडिया पर पाक फैन्स की तरफ से निशाना साधा जा रहा है. भारत की इंग्लैंड (England) के हाथों हार से शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) भी निराश हैं, क्योंकि इससे पाकिस्तान (Pakistan) की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. इंग्लैंड (England) के लिए यह करो या मरो जैसा मैच था जिसमें वह भारत को 31 रन से हराने में सफल रहा. भारत की टूर्नामेंट में यह पहली हार है. इससे पहले टीम इंडिया की हार पर पूर्व पाक क्रिकेटर वकास युनूस अपना गुस्सा जता चुके हैं.
शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'यह विभाजन के बाद पहला अवसर था जब हम भारत का समर्थन कर रहे थे. मुझे पूरा विश्वास है कि भारत ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, लेकिन उनके सर्वश्रेष्ठ से भी पाकिस्तान (Pakistan) को मदद नहीं मिली और अब हम उम्मीद पर टिक गए हैं.'
और पढ़ें: World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में DRS को लेकर रोहित शर्मा ने धोनी का किया बचाव
शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने कहा, 'यह पहली बार था कि पूरा उपमहाद्वीप पाकिस्तान (Pakistan), बांग्लादेशी, श्रीलंकाई सभी भारत की इंग्लैंड (England) पर जीत के लिए दुआ कर रहे थे. लेकिन लगता है कि हमारी दुआएं भारत तक नहीं पहुंचीं और वे मैच हार गए.'
वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने भारत की विश्व कप में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की खेल भावना पर सवाल उठाए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच वकार ने ट्विटर का सहारा लेते हुए लिखा, 'यह मायने नहीं रखता कि आप कौन हैं...आप जीवन में क्या करते हैं, इससे पता चलता है कि आप कौन हैं.. मुझे इसकी चिंता नहीं है कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है या नहीं, लेकिन एक बात पक्की है ... कुछ चैंपियन्स की खेल भावना की परीक्षा ली गई और वे उसमें बुरी तरह असफल रहे.'
और पढ़ें: विजय शंकर टीम इंडिया से बाहर, मयंक अग्रवाल हो सकते हैं शामिल
इनके अलावा पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने बासित अली द्वारा किए गए दावे को ज्यादा तवज्जो नहीं दी लेकिन सिकंदर बख्त के विचार को ध्यानपूर्वक सुना. उन्होंने दो दिन पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि भारत जान बूझकर इंग्लैंड के खिलाफ मैच हारेगा ताकि पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाए और वह सही साबित हुए हैं.'
गौरतलब है कि भारत अगर इंग्लैंड (England) को हरा देता तो पाकिस्तान (Pakistan) की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाती.
और पढ़ें: World Cup: रोहित शर्मा ने शतक लगा रचा इतिहास, सौरव गांगुली के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
इंग्लैंड (England) ने जीत से अपने अंकों की संख्या दस पर पहुंचा दी है जो पाकिस्तान (Pakistan) से एक अंक अधिक है. अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान (Pakistan) या इंग्लैंड (England) में से कौन सी टीम पहुंचेगी इसका फैसला बाकी बचे मैचों के नतीजों पर निर्भर करेगा.
(PTI इनपुटस के साथ)
Source : News Nation Bureau