World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद धोनी फिर हुए ट्रोलिंग का शिकार, दिग्गजों ने भी साधा निशाना

इंग्लैंड (England) ने एजबेस्टन में खेले गए इस मैच में भारत को 337 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम 31 रनों से यह मैच हार गई थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद धोनी फिर हुए ट्रोलिंग का शिकार, दिग्गजों ने भी साधा निशाना

इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद धोनी फिर हुए ट्रोलिंग का शिकार

विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर हैं. इस बार वह रविवार को इंग्लैंड (England) के खिलाफ एजबेस्टन में इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेली गई पारी के कारण निशाने पर आए हैं. आलोचकों का कहना है कि उनकी पारी में लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी तेवर का अभाव था. इंग्लैंड (England) ने एजबेस्टन में खेले गए इस मैच में भारत को 337 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय टीम 31 रनों से यह मैच हार गई थी. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस मैच में 31 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की रणनीति पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. 

Advertisment

हार्दिक पांड्या के 45वें ओवर में आउट होने के बाद भारत को आखिरी के पांच ओवरों में 71 रनों की जरूरत थी. ऐसे में सभी की निगाहें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर थीं क्योंकि वह लक्ष्य का पीछा करने में माहिर माने जाते रहे हैं. लेकिन, 37 साल के महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और केदार जाधव (नाबाद 12) अंत में संघर्ष करते रहे और सिर्फ 39 रन ही बना सके. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी नीति को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनको एक बार फिर आड़े हाथों लिया है.

और पढ़ें: World Cup: मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटका वर्ल्‍ड कप में रचा इतिहास

इस मैच में कॉमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा, 'मेरे पास इसके लिए कोई सफाई नहीं है. आप मुझसे सवाल पूछेंगे लेकिन मैं नहीं बता सकता कि यह एक-एक रन क्यों ले रहे हैं. लेंथ और बाउंस ने भी भारतीय बल्लेबाजों को छकाया है. आप 338 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं लेकिन आपके अंत में पांच विकेट बचते हैं, यह सही नहीं है.'

गांगुली ने कहा, 'यह मानसिकता और आप मैच को किस तरह से देखते हैं, उसकी बात है. संदेश साफ होना चाहिए. गेंद कहां आ रही है या कहां से आ रही है, यह बात मायने नहीं रखती. आपको इस समय सिर्फ चौके-छक्के चाहिए.'

इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पर सवाल उठाया. 

और पढ़ें: World Cup 2019: बल्लेबाजी अच्छी करते तो परिणाम कुछ और होता- विराट कोहली

उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह से हैरान हूं. चल क्या रहा है. भारत को यह नहीं चाहिए. उन्हें रन चाहिए. वे कर क्या रहे हैं? भारत के कुछ प्रशंसक मैदान छोड़कर जा रहे हैं. निश्चित ही वो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बड़े शॉट्स लगाते देखना चाहते हैं. यह विश्व कप मैच है. इसकी दो शीर्ष टीमें खेल रही हैं. भारतीय प्रशंसक चाहते हैं कि उनकी टीम कुछ ज्यादा करे. वह चाहते हैं कि उनकी टीम लड़ाई लड़े. जीत के लिए जोखिम ले.'

टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हालांकि मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का बचाव किया था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के रुख को हैरान करने वाला बताया.

और पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने तोड़ा जवागल श्रीनाथ का शर्मनाक रिकॉर्ड, नहीं रखना चाहेंगे याद

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा था, 'मुझे लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) काफी कोशिश कर रहे थे, लेकिन बाउंड्री नहीं लगा पा रहे थे. इंग्लैंड (England) के गेंदबाज भी अच्छी जगह गेंदबाजी कर रहे थे और गेंद भी रुक कर आ रही थी, इसलिए अंत में बल्लेबाजी करना मुश्किल हो रहा था.'

Source : IANS

dhoni hardik pandya england vs india Cricket World Cup 2019 ICC Cricket World Cup 2019
      
Advertisment