World Cup, IND vs BAN: विश्व कप से बाहर हुई बांग्लादेश, भारत ने 28 रन से हराया

आईसीसी विश्व कप-2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना आज यहां एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश से होगा। अभी तक अपराजेय चल रही थी भारतीय टीम को हालांकि अपने पिछले मैच में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा।

आईसीसी विश्व कप-2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना आज यहां एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश से होगा। अभी तक अपराजेय चल रही थी भारतीय टीम को हालांकि अपने पिछले मैच में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup, IND vs BAN: विश्व कप से बाहर हुई बांग्लादेश, भारत ने 28 रन से हराया

World Cup, IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से हराया

भारत ने मंगलवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में बांग्लादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा के शतक के अलावा लोकेश राहुल के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 314 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 286 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत ने 28 रन से मुकाबला जीत कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Advertisment

रोहित ने 92 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली. यह रोहित का इस विश्व कप में चौथा शतक है और वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ही बन गए हैं. राहुल ने 92 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए. 

ऋषभ पंत ने 48 और महेंद्र सिंह धोनी ने 35 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने पांच विकेट अपने नाम किए.

बांग्लादेश एक ऐसी टीम है जिससे इस विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद तो सभी ने की थी लेकिन जिस तरह की क्रिकेट यह एशियाई टीम खेल रही है, उसने सभी को हैरान कर दिया है. बांग्लादेश की टीम कोई भी उलटफेर कर सकती है, वह भारत को 2007 विश्व कप के दौरान पहले भी हरा चुकी है, जिसके चलते भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था.

अंग्रेजी में लाइव ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ICC Cricket World CUP, India vs Bangladesh, Live Cricket Score: लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

  • Jul 02, 2019 23:02 IST

    48वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
    1 1 4 w 
    11 बॉल पर 9 रन बनाकर रुबल बोल्ड। बुमराह ने तीन विकेट लिए हैं और तीनों को बोल्ड किया है। 
    पहली बॉल पर एक रन। रुबल ने एक रन लिया। स्ट्राइक पर सैफुद्दीन। मोहम्मद सैफुद्दीन ने 37 बॉल पर लगाया अर्द्धशतक।



  • Jul 02, 2019 22:58 IST

    47वां ओवर, मोहम्मद शमी
    0 1 wd 4 1 0 0 
    वाइड बॉल। फाइन लेग में सैफुद्दीन ने लगाया चौका। ओवर में सात रन। बांग्लादेश को 18 बॉल पर 36 रन की जरूरत। 



  • Jul 02, 2019 22:58 IST

    46वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
    0 1 4 1 1 1 
    रुबल के बल्ले से चौका। ओवर में कुल आठ रन। बांग्लादेश को जीत के लिए 24 बॉल में 43 रनों की जरूरत।



  • Jul 02, 2019 22:47 IST

    45वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
    सैफुद्दीन ने लगाया चौका। 
    मुर्तजा ने लगाया छक्का। बॉल काफी ऊपर उठी लेकन बाउंड्री के पार। अगली ही बॉल पर मुर्तजा आउट। पांच बॉल पर बनाए आठ रन। धोनी ने पकड़ा कैच। 



  • Jul 02, 2019 22:43 IST

    44वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
    W 0 1 1 1 Wd 2 
    पहली ही बॉल पर शब्बीर रहमान बोल्ड। 36 बॉल में बनाए 36 रन। इस ओवर में बने 6 रन। बांग्लादेश को जीत के लिए 36 बॉल पर 64 रनों की जरूरत।



  • Jul 02, 2019 22:40 IST

    43वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
    1 1 Wd 0 Wd 0 0 1
    वाइड बॉल। इस ओवर में दो वाइड बॉल। ओवर में दो अतिरिक्त के साथ पांच रन। 



  • Jul 02, 2019 22:40 IST

    42वां ओवर, मोहम्मद शमी
    1 4 0 4 1 1 
    ओवर में सैफुद्दीन ने लगाए दो चौके। ओवर में कुल 11 रन। 



  • Jul 02, 2019 22:28 IST

    41वां ओवर, युजवेंद्र चहल
    0 Wd 0 0 1 1 1 
    इस ओवर में चार रन।



  • Jul 02, 2019 22:23 IST

    40वां ओवर, हार्दिक पंड्या
    4 1 1 0 0 0 
    पहली बॉल पर सैफुद्दीन ने लगाया चौका। इस ओवर में 6 रन। जीत के लिए बंग्लादेश को 60 बॉल पर 90 रनों की जरूरत। 



  • Jul 02, 2019 22:23 IST

    39वां ओवर, युजवेंद्र चहल
    1 4 wd 0 0 1 
    दूसरी बॉल पर सैफुद्दीन ने जड़ा चौका। शब्बीर ने मारा चौका। 



  • Jul 02, 2019 22:23 IST

    38वां ओवर, मोहम्मद शमी
    4 4 1 4 0 4 
    पहली ही बॉल पर शब्बीर रहमान ने मारा चौका। शब्बीर के बल्ले से फिर एक चौका। महंगा ओवर- शमी ने दिए 17 रन। 
    37.3- बांग्लादेश ने पूरे किए 200 रन। 
    सैफुद्दीन ने लगाए दो चौके। 



  • Jul 02, 2019 22:23 IST

    37वां ओवर, युजवेंद्र चहल
    1 0 0 0 0 0 
    चहल का शानदार ओवर, केवल एक रन। शब्बीर और सैफुद्दीन क्रीज पर। 



  • Jul 02, 2019 22:23 IST

    36वां ओवर, हार्दिक पंड्या
    Wd 4 0 2 0 1 0 
    दूसरी बॉल पर शब्बीर रहमान ने मारा चौका। बुमराह को लगी चोट। शब्बीर रहमान ने लिया डबल। ओवर में कुल सात रन। 



  • Jul 02, 2019 22:23 IST

    35वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
    0 0 1 1 0 1 
    शब्बीर ने लिया एक रन। सैफुद्दीन के बल्ले से एक रन। ओवर में केवल तीन रन। CRR: 5.2REQ: 8.87



  • Jul 02, 2019 22:23 IST

    34वां ओवर, हार्दिक पंड्या
    1 0 1 0 W 0 
    33.5- 66 रन बनाकर शाकिब अल हसन कैच आउट। दिनेश कार्तेिक ने पकड़ा कैच। ओवर में केवल दो रन। 



  • Jul 02, 2019 22:22 IST

    33वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
    1 w 4 0 0 0 
    बुमराह ने मारा मोसाद्देक को बोल्ड। सात बॉल पर केवल तीन रन बनाकर आउट। शब्बीर रहमान ने लगाया चौका। ओवर में पांच रन। 



  • Jul 02, 2019 22:22 IST

    32वां ओवर, हार्दिक पंड्या
    0 1 1 0 1 0 
    पंड्या के इस ओवर में तीन रन। रन रेट- 5.38, बांग्लादेश को 7.94 के रन रेट की जरूरत। 



  • Jul 02, 2019 21:36 IST

    31वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
    0 1 4 0 1 0 
    शाकिब ने मारा चौका। इस ओवर में कुल छह रन। बांग्लादेश का स्कोर- 169/4



  • Jul 02, 2019 21:31 IST

    30वां ओवर, हार्दिक पांड्या
    0 6 0 W 1 0
    30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 163/4
    दूसरी बॉल पर लिटन दास ने लगाया छक्का। दिनेश कार्तिक ने लपका लिटन दास का कैच। 24 बॉल पर 22 रन बनाकर कैच आउट हुए। बांग्लादेश को लगा चौथा झटका। इस ओवर से 7 रन आए.



  • Jul 02, 2019 21:31 IST

    29वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
    1 2 1 1 2 2 
    शाकिब के लिए रन आउट की अपील लेकिन नॉट आउट। शाकिब का अर्द्धशतक पूरा हो गया है। बांग्लादेश के 150रन। ओवर में कुल नौ रन।



  • Jul 02, 2019 21:23 IST

    28वां ओवर, हार्दिक पंड्या
    0 0 1 1 4 2 
    पांचवीं बॉल पर शाकिब न लगाया चौका और आखिरी बॉल पर तेजी से भागकर ले लिए दो रन। ओवर में कुल आठ रन। 22 ओवर में बांग्लादेश को 168 रनों की जरूरत है। 



  • Jul 02, 2019 21:23 IST

    27वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
    2 0 2 0 2 0 
    पहली बॉल पर लिटन दास ने लिए दो रन। तीसरी बॉल पर थ्रो के बाद भी मिला एक रन। लिटन दास के खाते में फिर रदो रन। इस ओवर में छह रन। चार ओवर से नहीं लगी कोई बाउंड्री। बांग्लादेश का रनरेट गिरकर- 5.15 



  • Jul 02, 2019 21:10 IST

    26वां ओवर, मोहम्मद शमी
    1 1 1L 0 2 1

    लिटन दास ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में गेंद मारकर लिए दो रन। इस ओवर में कुल 6 रन। 



  • Jul 02, 2019 21:10 IST

    25वां ओवर, युजवेंद्र चहल
    0 0 1 0 0 1 
    तीसरी बॉल पर एक रन। शानदार ओवर, केवल दो रन।



  • Jul 02, 2019 21:02 IST

    24वां ओवर, मोहम्मद शमी
    1 0 0 1 1 1 
    पहली बॉल पर शाकिब ने लिया एक रन। एक और सिंगल। ओवर में कुल चार रन। 



  • Jul 02, 2019 21:02 IST

    23वां ओवर, युजवेंद्र चहल
    0 1 0 4 0 w 
    मुश्फिकुर के बल्ले से चौका। चहल ने लिया मुश्फिकुर का विकेट। मोहम्मद शमी ने लपका कैच। 23 बॉल पर 24 रन बनाकर लौटे पविलियन। ओवर में पांच रन। रनरेट- 5.26 



  • Jul 02, 2019 20:57 IST

    22वां ओवर, हार्दिक पंड्या
    4 1 1 1 1 1

    पहली बॉल पर शाकिब अल हसन ने लगाया चौका। पंड्या ने इस ओवर में नौ रन दिए। 



  • Jul 02, 2019 20:56 IST

    21वां ओवर, युजवेंद्र चहल
    0 0 0 1 1 1
    चौथी बॉल पर शाकिब ने लिया एक रन। ओवर में सिंगल के भरोसे कुल तीन रन। 



  • Jul 02, 2019 20:56 IST

    20वां ओवर: हार्दिक पंड्या
    1 0 2 1 1 1 
    हार्दिक का एक और उम्दा ओवर 6 रन इससे 



  • Jul 02, 2019 20:56 IST

    19वां ओवर: युजवेंद्र चहल 
    0 0 1 4 4 1 
    इस ओवर से 10 रन। मुश्फिकुर रहीम ने चहल की लगातार 2 बॉल पर लगाए दो चौके। 



  • Jul 02, 2019 20:56 IST

    18वां ओवर: हार्दिक पंड्या
    1 0 2 1 4 1 
    इस ओवर से 9 रन 



  • Jul 02, 2019 20:40 IST

    17वां ओवर: युजवेंद्र चहल 
    1 1 1 0 1 0 
    ओवर से 4 रन 



  • Jul 02, 2019 20:40 IST

    16वां ओवर: हार्दिक पंड्या (इस मैच में पहली बार बोलिंग पर) 
    Wd W 0 0 0 0 1 
    16.1 ओवर: OUT! पहली गेंद वाइड फेंकने के बाद हार्दिक की अच्छी वापसी। इस बार गेंद शॉर्ट गेंद सौम्य कवर्स पर मारना चाहते थे। शॉर्ट कवर्स पर तैनात कोहली के हाथ में आसान सा कैच। आउट! और यह क्या विराट ने बल्लेबाज को इशारा किया कि इस बार वह आउट हैं। मैच रेफरी इस पर जरूर संज्ञान लेंगे। दोनों अंपायर विराट के पास पहुंचे और उन्हें शांत रहने को कहा। रोहित भी यही कहते हुए। लेकिन भारत को दूसरी सफलता 
    हार्दिक की अच्छी शुरुआत, 2 रन और एक सफलता 



  • Jul 02, 2019 20:27 IST

    15वां ओवर: युजवेंद्र चहल 
    0 1 1 0 1 1 
    चहल का अच्छा ओवर, सिर्फ 4 सिंगल इससे 



  • Jul 02, 2019 20:27 IST

    14वां ओवर: मोहम्मद शमी
    4 1 0 0 1 4 
    13.1 ओवर: चौका! सौम्य सरकार ने गेंद की लाइन को परखा और खेल दिया इसे मिड ऑफ के क्षेत्र में। गेंद दो-तीन टप्पे खाती हुई सीमा रेखा के बाहर 
    13.6 ओवर: चौका! डीप एक्स्ट्रा कवर पर इस बार सौम्य ने मारा ओवर का दूसरा चौका 
    शमी के इस ओवर से 10 रन 
    शमी का बोलिंग विश्लेषण: 4-0-24-1 



  • Jul 02, 2019 20:20 IST

    13वां ओवर: युजवेंद्र चहल (भारत ने अपना स्पिन आक्रमण खोला, चहल पहली बार इस मैच में बोलिंग पर) 
    4 0 0 2 0 0 
    12.1 ओवर: चौका! पहली ही गेंद दिशाहीन शाकिब के पैरों पर यह गेंद। शाकिब ने घुटने के बल बैठते हुए गेंद को फाइन खेल दिया। विकेटकीपर पंत के पीछे से गई यह गेंद 4 रन 
    ओवर से 6 रन 



  • Jul 02, 2019 20:16 IST

    12वां ओवर: मोहम्मद शमी
    4 0 1 0 0 1 
    11.2 ओवर: LBW की अपील! अंपायर ने नकारा। शमी को पूरा भरोसा विराट को रीव्यू लेने को कहा विराट ने बात मानी और.... ओह! टीवी अंपायर को संशय की बॉल बैट और पैड पर एक साथ टकराई है। ऐसे में बेनीफिट ऑफ डाउट बल्लेबाज सौम्य सरकार (21) के पक्ष में। लेकिन भारत ने अपना रीव्यू गंवाया। विराट ने अंपायर से शायद यही बात की होगी कि जब विश्वस्त सबूत नहीं है तो रीव्यू क्यों काटा जाए। लेकिन नियम के मुताबिक भारत का DRS खत्म। 
    ओवर से 6 रन 



  • Jul 02, 2019 20:16 IST

    11वां ओवर, जसप्रीत बुमराह
    0 4 0 1 1 wd 0 
    शाकिब अल हसन ने दूसरी बॉल पर मारा चौका। वाइड बॉल। अतिरिक्त के साथ इस ओवर में सात रन। 



  • Jul 02, 2019 20:01 IST

    10वां ओवर, मोहम्मद शमी
    1 0 W 1 0 0
    पहली बॉल पर सौम्य सरकार ने लिया एक रन। मोहम्मद शमी को पहली सफलता। तमीम इकबाल 31 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट। 10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, बांग्लादेश की टीम ने एक विकेट खोकर 40 रन बना लिए हैं. शाकिब अल हसन नए बल्लेबाज के रूप में आए हैं, सौम्य सरकार 16 रन बना चुके हैं.



  • Jul 02, 2019 19:58 IST

    9वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
    0 1 0 1 1 1 
    सिंगल के भरोसे इस ओवर में बांग्लादेश के खाते में चार रन।



  • Jul 02, 2019 19:54 IST

    8वां ओवर, मोहम्मद शमी
    0 0 2 4 0 0 
    सौम्य सरकार ने लिए दो रन। चौथी बॉल पर सौम्य सरकार ने लगाया चौका।



  • Jul 02, 2019 19:53 IST

    7वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
    0 0 2 0 2 0 
    तीसरी बॉल पर तमीम ने बनाए दो रन।पांचवीं बॉल पर भी तमीम के बल्ले से दो रन। इस ओवर में कुल चार रन। स्कोर- 28/0



  • Jul 02, 2019 19:53 IST

    छठा ओवर, जसप्रीत बुमराह
    0 5 0 0 1b 0 
    थ्रो के बाद बाउंड्री के बाहर पहुंची बॉल। एक सिंगल के साथ पांच रन जुड़े। इस ओवर में 6 रन। बांग्लादेश का स्कोर 24/0 



  • Jul 02, 2019 19:53 IST

    5वां ओवर, भुवनेश्वर कुमार
    0 0 0 0 1 1 
    तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने एक एक रन लिए। इस ओवर में कुल दो रन। बांग्लादेश का स्कोर- 18/0 



  • Jul 02, 2019 19:53 IST

    चौथा ओवर, जसप्रीत बुमराह
    0 0 0 0 0 0 
    बुमराह का मेडन ओवर। सौम्य सरकार थे क्रीज पर लेकिन कोई रन नहीं बना पाए। बांग्लादेश का स्कोर 16/0 



  • Jul 02, 2019 19:53 IST

    तीसरा ओवर, भुवनेश्वर कुमार
    0 0 0 1 4 2 
    तमीम इकबाल ने पांचवीं बॉल पर लगाया चौका। इस ओवर में सात रन। 



  • Jul 02, 2019 19:53 IST

    दूसरा ओवर, जसप्रीत बुमराह
    0 0 0 4 0 4 
    पहली तीन बॉल पर कोई रन नहीं। तीसरी बॉल पर तमीम इकबाल के बल्ले से चार रन। तमीम इकबाल ने आखिरी गेंद पर एक और चौका मारा। 



  • Jul 02, 2019 19:52 IST

    लक्ष्य का पीछा करने के लिए बांग्लादेश की टीम मैदान में उतरी है। सौम्य सरका रऔर तमीम इकबाल ओपनिंग कर रहे हैं। 

    पहला ओवर, भुवनेश्वर कुमार
    0 0 0 1 0 0 
    इस ओवर में केवल एक रन। अच्छा ओवर।



  • Jul 02, 2019 18:51 IST

    50वां यानी आखिरी ओवर, मुस्तफिजुर रहमान
    0 0 W 1 1 Wd1,W W

    50 ओवर के बाद भारत का स्कोर 314/9
    पहली 2 गेंदो में कोई रन नहीं बनाया और तीसरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी 33 बॉल पर 35 रन बनाकर आउट हो गए। शाकिब अल हसन ने धोनी का कैच पकड़ा. आखिरी बॉल (वाइड) पर भुवनेश्वर कुमार रन आउट। आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी बोल्ड हो गए. मुस्तिफिजुर के 5 विकेट भी पूरे हो गए हैं. बांग्लादेश को जीत के लिए 315 रनों की दरकार.



  • Jul 02, 2019 18:45 IST

    49वां ओवर, मोहम्मद सैफुद्दीन
    2 4 0 0 4 1
    49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 311/6

    दूसरी बॉल पर धोनी ने लगाया चौका। महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से एक और चौका। एक रन लेकर धोनी ने स्ट्राइक अपने पास रखी। ओवर में कुल 11 रन। 



Advertisment