World Cup, IND vs AFG: बुमराह-शमी का कमाल, विश्व कप में भारत का अजेय क्रम जारी
शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम आज यहां रोज बाउल मैदान पर विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान का सामना करेगी. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम आज यहां रोज बाउल मैदान पर विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान का सामना करेगी. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
World Cup, IND vs AFG: रोमांचक मैच में भारत ने अफगानिस्तान को हराया
शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम आज यहां रोज बाउल मैदान पर विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान का सामना करेगी. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आज के मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है, भारतीय टीम ने चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया है. वहीं अफगानिस्तान की टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है. नूर अली की जगह हजरतुल्लाह जजाई और दवलत जारदान की जगह आफताब आलम को शामिल किया गया है.
Advertisment
भारत ने शनिवार को द रोज बाउल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में 11 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रनों पर रोक दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए और 49.5 ओवरों में 213 रनों पर ढेर हो गए। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 52स रहमत शाह ने 36, गलुबदीन नैब ने 27 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मज शमी ने हेट्रिक ली।
इससे पहले अफगानिस्तान ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का दम दिखाते हुए शनिवार को द रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में भारत के मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रनों पर ही रोक दिया. भारत के सिर्फ दो बल्लेबाज- विराट कोहली (67) और केदार जाधव (52) ही अर्धशतक जमा पाए बाकी कोई और बल्लेबाद बड़ी पारी नहीं खेल सका और न ही तेजी से रन बना पाए.
आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर भारत को 11 रन से जीत दिलाई. मोहम्मद शमी ने पहले मोहम्मद नबी को 48 रन के स्कोर पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया और फिर आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की. वह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. 224 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 213 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की है. इसके साथ ही भारत के 9 अंक हो गए हैं.
Jun 22, 2019 22:54 IST
आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 16 रन की दरकार है, मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए हैं.
Jun 22, 2019 22:48 IST
अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 गेंद में 21 रन की जरूरत है.
Jun 22, 2019 22:47 IST
पहली गेंद पर मोहम्मद नबी को शमी ने LBW कर आउट किया लेकिन नबी ने रिव्यू लिया और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा. इस ओवर से 3 रन आए.
Jun 22, 2019 22:41 IST
रोमांचक मोड़ पर मैच पहुंच चुका है, अफगानिस्तान को जीत के लिए 18 गेंद में 24 रन की जरूरत है.
Jun 22, 2019 22:35 IST
युजवेंद्र चहल ने यहां पर एक और सफलता दिलाई, राशिद खान जो 14 रन बनाकर खेल रहे थे उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप कराकर वापस पवेलियन भेज दिया.
Jun 22, 2019 22:21 IST
हार्दिक पांड्या ने भारत को छठी सफलता दिलाई यहां पर, नजीबुल्लाह जारदान जो 21 रन बनाकर खेल रहे थे को चहल के हाथों कैच कराकर हार्दिक ने अफगानिस्तान को छठा झटका दिया.
Jun 22, 2019 21:24 IST
30 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान की टीम 4 विकेट खोकर 107 रन बना चुकी है. मोहम्मद नबी और असगर अफगान खेल रहे हैं.
Jun 22, 2019 21:13 IST
जसप्रीत बुमराह ने यहां पर एक और विकेट झटक लिया है, रहमत शाह के बाद हशमतुल्लााह को भी वापस पवेलियन भेज दिया. हशमतुल्लाह 21 रन बनाकर आउट हुए.
Jun 22, 2019 21:09 IST
जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान का तीसरा विकेट झटका यहां पर, रहमत शाह जो 36 रन बनाकर खेल रहे थे, उन्हें युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया.
Jun 22, 2019 20:53 IST
25 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान ने 2 विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं. रहमत शाह 25 रन और हशमतुल्लाह 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 22, 2019 20:29 IST
हार्दिक पांड्या ने यहां पर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई. गुलबदीन नईब जो 27 रन बनाकर खेल रहे थे को शार्ट बॉल फेंकी और विजय शंकर के हाथों डीप लेग स्क्वॉयर पर कैच कराया. अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा. नईब 42 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए.
Jun 22, 2019 20:09 IST
15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं. गुलबदीन नईब 24 और रहमत शाह 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 22, 2019 19:59 IST
12 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, हार्दिक पांड्या की गेंद पर गुलबदीन नईब ने लगातार 2 चौके मारकर अफगानिस्तान के 50 रन पूरे किए. 12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 55/1
Jun 22, 2019 19:53 IST
10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान की टीम ने एक विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं. रहमत शाह 5 रन बनाकर खेल रहे हैं और मोहम्मद नईब 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 22, 2019 19:39 IST
7 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान की टीम ने 21 रन बना लिए हैं एक विकेट के नुकसान पर. रहमत शाह 1 रन बनाकर खेल रहे हैं और मोहम्मद नईब 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 22, 2019 19:34 IST
मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई यहां पर, हजरतु्ल्लाह जजाई जो 10 रन बनाकर खेल रहे थे, मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाी यहां पर.
Jun 22, 2019 19:27 IST
5 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान की टीम ने संभली शुरुआत करते हुए 16 रन बना लिए हैं हालांकि इस दौरान उसने अपना कोई विकेट नहीं खोया है. भारत ने अपना रिव्यू खो दिया है. मोहम्मद शमी के ओवर में गेंद हजरतुल्लाह जजाई के पैड पर गेंद लगी, अंपायर ने विकेट की अपील को नकार दिया लेकिन विराट कोहली रिव्यू के लिए गए. रिप्ले में गेंद आउटसाइड लेग पिच हो रही थी जिस कारण निर्णय नॉट आउट रहा और भारत ने अपना रिव्यू गंवा दिया.
Jun 22, 2019 17:25 IST
पिछले 10 ओवर में भारतीय टीम की ओर से एक भी बाउंड्री नहीं आई है, भारतीय टीम ने 36 ओवर में 152 रन बना लिए हैं, हालांकि वह 4 विकेट भी खो चुकी है. केदार जाधव 12 रन और एमएस धोनी 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 22, 2019 16:59 IST
30 ओवर का खेल समाप्त हो गया है, भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं, कप्तान विराट कोहली 66 रन और एमएस धोनी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 22, 2019 16:47 IST
भारतीय टीम को विजय शंकर के रूप में यहां पर तीसरा झटका लगा है,विजय शंकर 29 रन बनाकर रहमत शाह की गेंद पर LBW आउट हुए.
Jun 22, 2019 16:39 IST
25वें ओवर में रहमत शाह की तीसरी गेंद पर विजय शंकर ने कवर ड्राइव की दिशा में इनसाइड आउट शॉट खेलकर 4 रन बटोरा.
25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115 रन हो गया है 2 विकेट के नुकसान पर, विराट कोहली 53 और विजय शंकर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 22, 2019 16:32 IST
रहमत शाह की गेंद पर विजय शंकर ने चौका जड़कर भारतीय टीम को 100 रन के आंकड़े को पार करा दिया. 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 105/2 हो गया है.
Jun 22, 2019 16:27 IST
राशिद खान की गेंद पर 2 रन लेकर विराट कोहली ने अपने करियर का 52वां अर्धशतक पूरा किया. 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 98/2
Jun 22, 2019 16:22 IST
20 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं.
Jun 22, 2019 16:10 IST
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75 रन हो गया है 2 विकेट के नुकसान पर, विराट कोहली 36 रन बनाकर और विजय शंकर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 22, 2019 16:00 IST
15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, केएल राहुल के आउट होने के बाद विजय शंकर आए हैं बल्लेबाजी करने. भारतीय टीम 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना चुकी है. विराट कोहली 32 और विजय शंकर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 22, 2019 15:58 IST
15वां ओवर मोहम्मद नबी लेकर आए और दूसरी ही गेंद पर केएल राहुल का बेहद खराब शॉट और भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा यहां पर. हजरतुल्लाह जजाई ने यहां पर कैच पकड़ा और केएल राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए.
Jun 22, 2019 15:51 IST
गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए मोहम्मद नबी को बुलाया गया है, नबी ने अपने पहले ओवर में महज 4 रन दिए. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/1
Jun 22, 2019 15:47 IST
गुलबदीन नईब अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं, दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने 1 रन लिया और इसके साथ ही भारत के 50 रन भी पूरे हो गए हैं. इस ओवर से 6 रन आए.
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 55/1
Jun 22, 2019 15:43 IST
मुजीब लगातार अपना छठा ओवर कराने आए हैं. पहली गेंद खाली जाने के बाद लगातार 4 गेंद पर 4 रन बटोरे भारतीय बल्लेबाजों ने, वहीं आखिरी गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने बैकवर्ड लेग की दिशा में शॉट खेला और 4 रन बटोरे.
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 49/1
Jun 22, 2019 15:39 IST
गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए गुलबदीन नईब को बुलाया है. पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने कवर की दिशा में शॉट खेलकर पारी का पहला 3 रन लिया. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 41/1
Jun 22, 2019 15:36 IST
मुजीब ने अपने पांचवे ओवर में एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी कराई और महज सिर्फ 2 रन दिए. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 36/1
Jun 22, 2019 15:33 IST
आफताब आलम अपना चौथा ओवर लेकर आए हैं. आफताब आलम ने चौथी गेंद लेग की दिशा में फेंका, विराट कोहली ने वाइड फाइन लेग की दिशा में अपनी पारी का पहला चौका लगाया. वहीं अगली गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में दूसरा चौका लगाया.
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/1
Jun 22, 2019 15:28 IST
मुजीब ने अपने चौथे ओवर में 2 रन दिए, 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 20/1
Jun 22, 2019 15:24 IST
आफताब आलम के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने स्क्वॉयर आफ द विकेट की दिशा में शॉट खेलकर पारी का पहला चौका लगाया. पांचवी गेंद पर बाल-बाल बचे केएल राहुल, बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद पहली स्लिप और विकेटकीपर के बीच से निकल गई और 4 रन भी आए.
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/1
Jun 22, 2019 15:19 IST
भारत की अब तक धीमी शुरुआत की है, मुजीब उर रहमान ने दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया है. रोहित शर्मा महज 1 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान विराट कोहली आए हैं बल्लेबाजी करने.
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/1
Jun 22, 2019 15:15 IST
मुजीब ने अपने दूसरे ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 1 रन ही दिया. वहीं आफताब आलम ने अपना दूसरा ओवर मेडन निकाला.
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7/0
Jun 22, 2019 15:08 IST
आफताब आलम दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए हैं, केएल राहुल ने तीसरी गेंद में वाइड कवर की दिशा में खेलकर पहला 2 रन लिया. इस ओवर से भी 3 रन आए.
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6/0
Jun 22, 2019 15:06 IST
भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने गेंदबाजी की शुरुआत की. शानदार गेंदबाजी कराते हुए पहले ओवर से सिर्फ 3 रन दिए.
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
Jun 22, 2019 15:00 IST
अफगानिस्तान को उम्मीद होगी कि उनके स्टार क्रिकेटर अपना सर्वश्रेष्ठ दें और प्रतियोगिता में अंक अर्जित करने में उनकी मदद करें।
Jun 22, 2019 14:59 IST
उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से खराब प्रदर्शन किया है और उनकी फील्डिंग भी निराशाजनक रही है। राशिद खान अभी तक टूर्नामेंट में अपनी लय नहीं पा सके हैं और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला है।
Jun 22, 2019 14:59 IST
दूसरी ओर, अफगानिस्तान पिछले साल विश्व कप क्वालीफायर और एशिया कप में किए गए अपने जादुई प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं हो पाया है। अब तक उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
Jun 22, 2019 14:59 IST
विजय शंकर के भी टीम में शामिल होने पर भी संदेह है क्योंकि बुधवार को भारत के प्रशिक्षण सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह का यॉर्कर उनके पांव पर लगा जिसके बाद वह तकलीफ में दिखे। हालांकि, बुमराह ने बताया कि चोट गंभीर नहीं थी और शंकर खेलने के लिए फिट हैं।
Jun 22, 2019 14:59 IST
राहुल ने हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाई। भुवनेश्वर के स्थान पर मोहम्मद शमी का अगले मैच में खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
Jun 22, 2019 14:59 IST
धवन को अंगूठे में हुए फ्रैक्च र के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। उनके स्थान पर ऋषभ पंत टीम में आए हैं। भुवनेश्वर को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है और वह अगले दो-तीन मैचों के लिए बाहर हुए हैं।
Jun 22, 2019 14:52 IST
शिखर धवन के बाहर होने और भुवनेश्वर कुमार जैसे प्रमुख खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम प्रबंधन को थोड़ी चिंता हुई है लेकिन धवन के स्थान पर लोकेश राहुल ने जिस तरह का खेल दिखाया था, उससे यह चिंता थोड़ी कम हुई होगी।
Jun 22, 2019 14:51 IST
रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। विराट कोहली भी अपने जोन में नजर आ रहे हैं जबकि लोकेश राहुल का भी प्रदर्शन दमदार रहा है।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें
World Cup, IND vs AFG: बुमराह-शमी का कमाल, विश्व कप में भारत का अजेय क्रम जारी
शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम आज यहां रोज बाउल मैदान पर विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान का सामना करेगी. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम आज यहां रोज बाउल मैदान पर विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान का सामना करेगी. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
World Cup, IND vs AFG: रोमांचक मैच में भारत ने अफगानिस्तान को हराया
शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम आज यहां रोज बाउल मैदान पर विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान का सामना करेगी. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आज के मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है, भारतीय टीम ने चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया है. वहीं अफगानिस्तान की टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है. नूर अली की जगह हजरतुल्लाह जजाई और दवलत जारदान की जगह आफताब आलम को शामिल किया गया है.
भारत ने शनिवार को द रोज बाउल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में 11 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रनों पर रोक दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए और 49.5 ओवरों में 213 रनों पर ढेर हो गए। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 52स रहमत शाह ने 36, गलुबदीन नैब ने 27 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मज शमी ने हेट्रिक ली।
इससे पहले अफगानिस्तान ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का दम दिखाते हुए शनिवार को द रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में भारत के मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रनों पर ही रोक दिया. भारत के सिर्फ दो बल्लेबाज- विराट कोहली (67) और केदार जाधव (52) ही अर्धशतक जमा पाए बाकी कोई और बल्लेबाद बड़ी पारी नहीं खेल सका और न ही तेजी से रन बना पाए.
World Cup 2019, India vs Afghanistan Live Cricket Score: क्रिकेट का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक लेकर भारत को 11 रन से जीत दिलाई. मोहम्मद शमी ने पहले मोहम्मद नबी को 48 रन के स्कोर पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया और फिर आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की. वह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. 224 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 213 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की है. इसके साथ ही भारत के 9 अंक हो गए हैं.
आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 16 रन की दरकार है, मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए हैं.
अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 गेंद में 21 रन की जरूरत है.
पहली गेंद पर मोहम्मद नबी को शमी ने LBW कर आउट किया लेकिन नबी ने रिव्यू लिया और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा. इस ओवर से 3 रन आए.
रोमांचक मोड़ पर मैच पहुंच चुका है, अफगानिस्तान को जीत के लिए 18 गेंद में 24 रन की जरूरत है.
युजवेंद्र चहल ने यहां पर एक और सफलता दिलाई, राशिद खान जो 14 रन बनाकर खेल रहे थे उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप कराकर वापस पवेलियन भेज दिया.
हार्दिक पांड्या ने भारत को छठी सफलता दिलाई यहां पर, नजीबुल्लाह जारदान जो 21 रन बनाकर खेल रहे थे को चहल के हाथों कैच कराकर हार्दिक ने अफगानिस्तान को छठा झटका दिया.
30 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान की टीम 4 विकेट खोकर 107 रन बना चुकी है. मोहम्मद नबी और असगर अफगान खेल रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह ने यहां पर एक और विकेट झटक लिया है, रहमत शाह के बाद हशमतुल्लााह को भी वापस पवेलियन भेज दिया. हशमतुल्लाह 21 रन बनाकर आउट हुए.
जसप्रीत बुमराह ने अफगानिस्तान का तीसरा विकेट झटका यहां पर, रहमत शाह जो 36 रन बनाकर खेल रहे थे, उन्हें युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया.
25 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान ने 2 विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं. रहमत शाह 25 रन और हशमतुल्लाह 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हार्दिक पांड्या ने यहां पर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई. गुलबदीन नईब जो 27 रन बनाकर खेल रहे थे को शार्ट बॉल फेंकी और विजय शंकर के हाथों डीप लेग स्क्वॉयर पर कैच कराया. अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा. नईब 42 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए.
15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं. गुलबदीन नईब 24 और रहमत शाह 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
12 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, हार्दिक पांड्या की गेंद पर गुलबदीन नईब ने लगातार 2 चौके मारकर अफगानिस्तान के 50 रन पूरे किए. 12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 55/1
10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान की टीम ने एक विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं. रहमत शाह 5 रन बनाकर खेल रहे हैं और मोहम्मद नईब 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
7 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान की टीम ने 21 रन बना लिए हैं एक विकेट के नुकसान पर. रहमत शाह 1 रन बनाकर खेल रहे हैं और मोहम्मद नईब 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मोहम्मद शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई यहां पर, हजरतु्ल्लाह जजाई जो 10 रन बनाकर खेल रहे थे, मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाी यहां पर.
5 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, अफगानिस्तान की टीम ने संभली शुरुआत करते हुए 16 रन बना लिए हैं हालांकि इस दौरान उसने अपना कोई विकेट नहीं खोया है. भारत ने अपना रिव्यू खो दिया है. मोहम्मद शमी के ओवर में गेंद हजरतुल्लाह जजाई के पैड पर गेंद लगी, अंपायर ने विकेट की अपील को नकार दिया लेकिन विराट कोहली रिव्यू के लिए गए. रिप्ले में गेंद आउटसाइड लेग पिच हो रही थी जिस कारण निर्णय नॉट आउट रहा और भारत ने अपना रिव्यू गंवा दिया.
पिछले 10 ओवर में भारतीय टीम की ओर से एक भी बाउंड्री नहीं आई है, भारतीय टीम ने 36 ओवर में 152 रन बना लिए हैं, हालांकि वह 4 विकेट भी खो चुकी है. केदार जाधव 12 रन और एमएस धोनी 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
30 ओवर का खेल समाप्त हो गया है, भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं, कप्तान विराट कोहली 66 रन और एमएस धोनी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को विजय शंकर के रूप में यहां पर तीसरा झटका लगा है,विजय शंकर 29 रन बनाकर रहमत शाह की गेंद पर LBW आउट हुए.
25वें ओवर में रहमत शाह की तीसरी गेंद पर विजय शंकर ने कवर ड्राइव की दिशा में इनसाइड आउट शॉट खेलकर 4 रन बटोरा.
25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115 रन हो गया है 2 विकेट के नुकसान पर, विराट कोहली 53 और विजय शंकर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रहमत शाह की गेंद पर विजय शंकर ने चौका जड़कर भारतीय टीम को 100 रन के आंकड़े को पार करा दिया. 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 105/2 हो गया है.
राशिद खान की गेंद पर 2 रन लेकर विराट कोहली ने अपने करियर का 52वां अर्धशतक पूरा किया. 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 98/2
20 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं.
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75 रन हो गया है 2 विकेट के नुकसान पर, विराट कोहली 36 रन बनाकर और विजय शंकर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, केएल राहुल के आउट होने के बाद विजय शंकर आए हैं बल्लेबाजी करने. भारतीय टीम 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना चुकी है. विराट कोहली 32 और विजय शंकर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
15वां ओवर मोहम्मद नबी लेकर आए और दूसरी ही गेंद पर केएल राहुल का बेहद खराब शॉट और भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा यहां पर. हजरतुल्लाह जजाई ने यहां पर कैच पकड़ा और केएल राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए.
गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए मोहम्मद नबी को बुलाया गया है, नबी ने अपने पहले ओवर में महज 4 रन दिए. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/1
गुलबदीन नईब अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं, दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने 1 रन लिया और इसके साथ ही भारत के 50 रन भी पूरे हो गए हैं. इस ओवर से 6 रन आए.
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 55/1
मुजीब लगातार अपना छठा ओवर कराने आए हैं. पहली गेंद खाली जाने के बाद लगातार 4 गेंद पर 4 रन बटोरे भारतीय बल्लेबाजों ने, वहीं आखिरी गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने बैकवर्ड लेग की दिशा में शॉट खेला और 4 रन बटोरे.
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 49/1
गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए गुलबदीन नईब को बुलाया है. पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने कवर की दिशा में शॉट खेलकर पारी का पहला 3 रन लिया. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 41/1
मुजीब ने अपने पांचवे ओवर में एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी कराई और महज सिर्फ 2 रन दिए. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 36/1
आफताब आलम अपना चौथा ओवर लेकर आए हैं. आफताब आलम ने चौथी गेंद लेग की दिशा में फेंका, विराट कोहली ने वाइड फाइन लेग की दिशा में अपनी पारी का पहला चौका लगाया. वहीं अगली गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में दूसरा चौका लगाया.
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/1
मुजीब ने अपने चौथे ओवर में 2 रन दिए, 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 20/1
आफताब आलम के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने स्क्वॉयर आफ द विकेट की दिशा में शॉट खेलकर पारी का पहला चौका लगाया. पांचवी गेंद पर बाल-बाल बचे केएल राहुल, बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद पहली स्लिप और विकेटकीपर के बीच से निकल गई और 4 रन भी आए.
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/1
भारत की अब तक धीमी शुरुआत की है, मुजीब उर रहमान ने दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया है. रोहित शर्मा महज 1 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान विराट कोहली आए हैं बल्लेबाजी करने.
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/1
मुजीब ने अपने दूसरे ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 1 रन ही दिया. वहीं आफताब आलम ने अपना दूसरा ओवर मेडन निकाला.
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7/0
आफताब आलम दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए हैं, केएल राहुल ने तीसरी गेंद में वाइड कवर की दिशा में खेलकर पहला 2 रन लिया. इस ओवर से भी 3 रन आए.
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6/0
भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने गेंदबाजी की शुरुआत की. शानदार गेंदबाजी कराते हुए पहले ओवर से सिर्फ 3 रन दिए.
पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 3/0
अफगानिस्तान : रहमत शाह, हजरतुल्लाह जाजई, नजीबुल्लाह जादरान, हसमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खील (विकेटकीपर), गुलबदीन नैब (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, अफताब आलम।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, केदार जाधव, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
अफगानिस्तान को उम्मीद होगी कि उनके स्टार क्रिकेटर अपना सर्वश्रेष्ठ दें और प्रतियोगिता में अंक अर्जित करने में उनकी मदद करें।
उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से खराब प्रदर्शन किया है और उनकी फील्डिंग भी निराशाजनक रही है। राशिद खान अभी तक टूर्नामेंट में अपनी लय नहीं पा सके हैं और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला है।
दूसरी ओर, अफगानिस्तान पिछले साल विश्व कप क्वालीफायर और एशिया कप में किए गए अपने जादुई प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं हो पाया है। अब तक उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
विजय शंकर के भी टीम में शामिल होने पर भी संदेह है क्योंकि बुधवार को भारत के प्रशिक्षण सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह का यॉर्कर उनके पांव पर लगा जिसके बाद वह तकलीफ में दिखे। हालांकि, बुमराह ने बताया कि चोट गंभीर नहीं थी और शंकर खेलने के लिए फिट हैं।
राहुल ने हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाई। भुवनेश्वर के स्थान पर मोहम्मद शमी का अगले मैच में खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
धवन को अंगूठे में हुए फ्रैक्च र के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। उनके स्थान पर ऋषभ पंत टीम में आए हैं। भुवनेश्वर को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है और वह अगले दो-तीन मैचों के लिए बाहर हुए हैं।
शिखर धवन के बाहर होने और भुवनेश्वर कुमार जैसे प्रमुख खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम प्रबंधन को थोड़ी चिंता हुई है लेकिन धवन के स्थान पर लोकेश राहुल ने जिस तरह का खेल दिखाया था, उससे यह चिंता थोड़ी कम हुई होगी।
रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। विराट कोहली भी अपने जोन में नजर आ रहे हैं जबकि लोकेश राहुल का भी प्रदर्शन दमदार रहा है।