Advertisment

World Cup 2019: आईसीसी ने जारी की विश्व कप के लिए 24 कॉमेंटेटर्स की लिस्ट, नजर आएंगे केवल 3 भारतीय

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए पिछले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को पांचवां खिताब दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क इस बार कॉमेंट्री करते नजर आएंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup 2019: आईसीसी ने जारी की विश्व कप के लिए 24 कॉमेंटेटर्स की लिस्ट, नजर आएंगे केवल 3 भारतीय

image courtesy: isa guha/ twitter

Advertisment

इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 24 कॉमेंटेटरों की सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही आईसीसी ने अपनी ब्रॉडकास्ट रणनीति भी तैयार कर ली है. आईसीसी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. सूची में भारत से सौरभ गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले हैं जिन्हें कॉमेंट्री पैनल में जगह मिली है.

फोटो सौजन्य- आईसीसी

ये भी पढ़ें- क्रिकेटर की पत्नी को दिनदहाड़े लूटकर चले गए बदमाश, खिलाड़ी ने ट्विटर पर बयां की खौफनाक वारदात

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए पिछले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को पांचवां खिताब दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क इस बार कॉमेंट्री करते नजर आएंगे. इनके अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, नासीर हुसैन, इयान विशप, मेलेनी जोंस, कुमार संगाकारा, माइकल एथरटन, एलिसन मिशेल, ब्रेंडन मैक्कलम, ग्रीम स्मिथ, वसीम अकरम जैसे बड़े नाम हैं.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के इस कोच ने खिलाड़ियों को दी थी मैच से पहले सेक्स करने की सलाह, ऐसे हुआ खुलासा

हालांकि अंपायरों की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है. लिस्ट में आगे शॉन पॉलाक, माइकल होल्डिंग, ईशा गुहा, पोमी मांग्वा, साइमन डाउल, ईयान स्मिथ, रमीज राजा, अथर अली खान और इयान वार्ड के नाम भी शामिल हैं. बता दें कि क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट 14 जुलाई को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के बाद खत्म हो जाएगा.

Source : IANS

cricket world cup 2019 teams world cup 2019 indian squad world cup Cricket world cup schedule 2019 ICC Cricket World Cup schedule ICC Cricket World Cup 2019 time table ICC Cricket World Cup 2019 World cup 2019 commentators in world cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment