World Cup 2019: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने धोनी को बताया टीम इंडिया का संकट मोचक

विश्व कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बिकेल ने कहा कि भारत के पास शानदार आक्रमण है. उसके तीनों तेज गेंदबाज अपनी विधा में माहिर हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup 2019: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने धोनी को बताया टीम इंडिया का संकट मोचक

image courtesy: BCCI

महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माना जाता है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी बिकेल का मानना है कि मैच के अंतिम क्षणों में इस विकेटकीपर बल्लेबाज का बिना किसी हड़बड़ी के टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की महारत से भारत अन्य टीमों को पीछे छोड़ देता है. बिकेल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो धोनी के खिलाफ खेल चुके हैं और आईपीएल में उनकी कप्तानी में भी खेले हैं. वह इस पूर्व भारतीय कप्तान के खेल और क्रिकेट की समझ से अच्छी तरह परिचित हैं. बिकेल ने कहा, ‘‘भले ही वह (धोनी) कप्तान नहीं हैं लेकिन बीच के ओवरों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी. उनके यह सुझाव काफी उपयोगी होंगे क्योंकि वह बहुत अनुभवी हैं और उनके एक या दो सुझाव भी काफी मायने रखेंगे. यह संभवत: उनका अंतिम विश्व कप होगा और वह अपनी तरफ से टीम को अधिक से अधिक देना चाहेंगे.’’

Advertisment

ये भी पढ़ें- मुक्केबाजी: इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में मैरीकॉम से होगी निखत की भिड़ंत

उन्होंने कहा, ‘‘धोनी वर्षों से फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह फिर से इसमें खरे उतरेंगे. धोनी की उपस्थिति से भारत इस मामले में फायदे में दिख रहा है मैच के अंतिम क्षणों में भी टीम पर किसी तरह की हड़बड़ाहट में नहीं दिखेगी. धोनी उसमें शांतचितता का प्रभाव बनाये रखेंगे.’’ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 19 टेस्ट और 67 वनडे खेलने वाले बिकेल को लगता है कि धोनी के अनुभव का विराट कोहली को न सिर्फ कप्तानी में बल्कि बल्लेबाजी में भी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘धोनी का अनुभव बल्लेबाजी में बाद के ओवरों में विराट के काफी काम आएगा जिस तरह से वीरू (वीरेंद्र सहवाग) को सचिन (तेंदुलकर) के अनुभव का लाभ मिला वैसा ही कोहली को धोनी के विराट अनुभव का फायदा मिलता रहा है.’’ बिकेल ने हालांकि भारत के विश्व कप अभियान में आलराउंडर हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया.

अपने साथी खिलाड़ी माइकल बेवन के साथ एंडी बिकेल

उन्होंने कहा, ‘‘अगर भारत को विश्व कप में आगे बढ़ना है तो जडेजा और हार्दिक पंड्या को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. इन दोनों की बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते हुए और डेथ ओवरों में बल्लेबाजी काफी अहम साबित होगी. जडेजा इंग्लैंड में काफी सफल रहे हैं. इस बार मैच बड़े स्कोर वाले होने की संभावना है और ऐसे में बीच के ओवरों की गेंदबाजी काफी मायने रखेगी.’’ बिकेल भले ही किसी एक टीम को खिताब का दावेदार नहीं बताना चाहते लेकिन उनकी नजर में भारतीय टीम बेहद संतुलित है और इसका एक कारण उसका तेज गेंदबाजी आक्रमण भी है जिसमें जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- IPKL: रोमांचक मुकाबले में चेन्नई चैलेंजर्स ने तेलुगू बुल्स को 33-32 से हराया

विश्व कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बिकेल ने कहा, ‘‘ भारत के पास शानदार आक्रमण है. उसके तीनों तेज गेंदबाज अपनी विधा में माहिर हैं. जसप्रीत विश्वस्तरीय गेंदबाज है और उसने हाल में आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी की. देखना होगा कि वह इतने लंबे टूर्नामेंट में दस ओवर तक अपनी निरंतरता बनाये रख सकते हैं या नहीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड की परिस्थितियों में विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं. वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकता है. मोहम्मद शमी लगातार 140 की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है जो कि काफी मायने रखता है.’’ ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप में संभावना के बारे में बिकेल ने कहा कि स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी से टीम को मजबूती मिली है और खिलाड़ियों ने उनकी वापसी को सहजता से स्वीकार किया है.

बिकेल ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया ने हाल में भारत और पाकिस्तान को वनडे में हराया है. डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की वापसी से टीम मजबूत ही नहीं ऊर्जावान भी बनी है. अगर वार्नर और स्मिथ पहले मैच से अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आगे के लिये चीजें आसान हो जाएंगी. टीम उन दोनों के साथ सहज है जैसा कि (कोच) जस्टिन लैंगर ने भी कहा है तो यह अच्छे संकेत हैं.’’ बिकेल ने विश्व कप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में 20 रन देकर सात विकेट लिये थे जिसे उन्होंने अपने करियर का विशेष मैच करार दिया. बिकेल ने इस मैच में दसवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में नाबाद 34 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक भी पहुंचाया था. उन्होंने कहा, ‘‘मैं उस पूरे टूर्नामेंट में खेला था लेकिन वह मैच मेरे लिये विशेष था. मैंने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन जब आप देश के लिये खेलते हैं तो आपके लिये हर मैच विशेष हो जाता है.’’

Source : PTI

cricket world cup 2019 teams world cup 2019 indian squad world cup Cricket world cup schedule 2019 ICC Cricket World Cup schedule andy bichel ICC Cricket World Cup 2019 World cup 2019
      
Advertisment