World Cup, ENG vs AFG: इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को रौंदा, 150 रनों से जीता मैच

अफगानिस्तान की टीम आज आईसीसी विश्व कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मेजबान इंग्लैंड का सामना करेगी. टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम को अभी तक खेले गए चार मैचों में हार झेलनी पड़ी है.

अफगानिस्तान की टीम आज आईसीसी विश्व कप-2019 के एक अहम मैच में यहां ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मेजबान इंग्लैंड का सामना करेगी. टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम को अभी तक खेले गए चार मैचों में हार झेलनी पड़ी है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup, ENG vs AFG: इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को रौंदा, 150 रनों से जीता मैच

ENGvAFG: इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को रौंदा, 150 रनों से जीता मैच

इंग्लैंड (England) ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड (England) ने कप्तान इयोन मोर्गन के 148 , जो रूट के 88 और जॉनी बेयरस्टो के 90 रनों के दम पर 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए. यह इस विश्व कप में किसी भी टीम बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. मोर्गन ने 72 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा 17 छक्के मारे. इसी के साथ मोर्गन ने एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है. बेयरस्टो ने 99 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा तीन छक्के मारे. रूट ने 81 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. अफगानिस्तान के राशिद खान ने 9 ओवरों में 110 रन खर्च किए. वह विश्व कप में सबसे महंगा स्पेल करने वाले स्पिनर बन गए हैं.

इंग्लिश में लाइव ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:

Advertisment

England vs Afghanistan, Eng vs Afg Live Cricket Score Streaming Online:  लाइव स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें

  • Jun 18, 2019 22:42 IST

    396 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 247 रन ही बना पाई. इंग्लैंड ने इसी के साथ विश्व कप में अपना चौथा मैच जीत लिया है. इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रनों से हराया. इसी के साथ इंग्लैंड की टीम प्वाइंटस टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है.



  • Jun 18, 2019 22:08 IST

    आदिल राशिद ने अफगानिस्तान का 5वां विकेट चटकाया, मोहम्मद नबी को 9 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन भेजा.



  • Jun 18, 2019 21:42 IST

    हशमतुल्लाह शाहिदी ने अपने करियर का नौंवा अर्धशतक जड़ा, हालांकि अफगानिस्तान की टीम यहां पर हारती नजर आ रही है पर फिर भी अफगानिस्तान पूरे 50 ओवर खेल कर नेट रन रेट को और डूबने से बचाना चाहेगी.



  • Jun 18, 2019 21:09 IST

    आदिल राशिद ने अपने पहले ही ओवर में रहमत शाह को बेयरस्टो के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया. रहमत शाह 46 रन बनाकर आउट हुए.



  • Jun 18, 2019 20:00 IST

    13 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने 2 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं. रहमत शाह 16 रन और हशमतुल्लाह शाहिदी 2 रन बनाकर आउट हुए.



  • Jun 18, 2019 19:58 IST

    मार्क वुड ने अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा दिया है, गुलबदीन नैब अफगानिस्तान के लिए जुझारू पारी खेल रहे थे, 37 रन बनाकर जोस बटलर के हाथों कैच किए गए.



  • Jun 18, 2019 19:30 IST

    जोफ्रा आर्चर तीसरा ओवर लेकर आए हैं, और नईब ने पहली गेंद पर मिड विकेट की दिशा में शॉट लगाकर पारी का पहला चौका जड़ा, अगली ही गेंद पर नईब ने मिड ऑफ की दिशा में छक्का लगाया और तीसरी गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में एक और चौका लगाया. इस ओवर से 15 रन आए.

    6 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 28/1



  • Jun 18, 2019 19:27 IST

    5 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और अफगानिस्तान की टीम एक विकेट खोकर 13 रन बना ही पाई है. रहमत शाह 6 रन और नैब 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Jun 18, 2019 19:18 IST

    दूसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर आए हैं, और दूसरी ही गेंद पर अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नूर अली को बोल्ड कर इंग्लैंड की टीम को पहली सफलता दिलाई. 2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4/1



  • Jun 18, 2019 19:16 IST

    अफगानिस्तान के लिए नूर अली और रहमत शाह बल्लेबाजी करने आए हैं, वहीं इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने गेंदबाजी की कमान संभाली है. पहले ओवर में एक रन आया है वो भी वाइड की बदौलत.



  • Jun 18, 2019 18:33 IST

    50 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, इंग्लैंड ने जो रूट (88), इयोन मोर्गन (148) और जॉनी बेयरस्टो (90) की पारियों की बदौलत अफगानिस्तान के सामने 397 रनों का स्कोर खड़ा किया है. अफगानिस्तान को जीतने के लिए 398 रनों की दरकार है.



  • Jun 18, 2019 18:15 IST

    47 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 359/4 हो गया है, नैब ने एक ओवर में पहले रूट और फिर मोर्गन को रहमत शाह के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेजा.



  • Jun 18, 2019 18:14 IST

    जो रूट 88 रन बनाकर यहां पर गुलबदीन नैब की गेंद का शिकार हुए, उन्होंने रहमत शाह को कैच थमाया. 353 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपना तीसरा विकेट खोया. वहीं दूसरे छोर पर खड़े बेयरस्टो ने क्रिस गेल के विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वह 148 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए, इस दौरान उन्होंने 17 छक्के लगाए.



  • Jun 18, 2019 18:03 IST

    45 ओवर का खेल हो चुका है और इंग्लैंड के बल्लेबाजों का ताबड़तोड़ शो जारी है. इंग्लैंड ने इयोन मोर्गन के 118 और जो रूट के 83 रनों की बदौलत 323 रन बना लिए हैं.



  • Jun 18, 2019 17:56 IST

    इयोन मोर्गन ने यहां पर ताबड़तोड़ छक्के लगाकर महज 57 गेंदों में अपने करियर का 13वां शतक पूरा किया. मोर्गन ने अपनी इस पारी में अब तक 11 छक्के लगा लिए हैं. वह विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. 
    Fastest 100s in WC
    50 K O'Brien v Eng Bengaluru 2011
    51 G Maxwell v SL SCG 2015
    52 AB de Villiers v WI SCG 2015
    57 E MORGAN v Afg Manchester 2019 *
    66 M Hayden v SA St Kitts 2007
    67 J Davison v WI Centurion 2003



  • Jun 18, 2019 17:42 IST

    40 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और इंग्लैंड की टीम ने महज 2 विकेट खोकर 255 रन बना लिए हैं. इयोन मोर्गन तेज तर्रार पारी खेलते हुए 43 गेंद में 67 रन बना चुके हैं जबकि जो रूट 68 गेंद में 66 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Jun 18, 2019 17:39 IST

    मोहम्मद नबी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर इयोन मोर्गन ने अपने करियर का 47वां अर्धशतक पूरा किया. मोर्गन ने 36 गेंद में 2 चौके और 5 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. 39 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 241/2 हो गया है. जो रूट 65 और इयोन मोर्गन 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. 



  • Jun 18, 2019 17:28 IST

    राशिद खान की तीसरी गेंद पर एक और शॉट बिल्कुल वैसा ही लेकिन इस बार गेंद दवलत से काफी दूर और 6 रन मिले मोर्गन को, 36 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 217 रन हो गया है 2 विकेट के नुकसान पर.



  • Jun 18, 2019 17:26 IST

    राशिद खान की दूसरी गेंद पर इयोन मोर्गन ने उठा कर शॉट खेला, यहां पर कैच हो सकता था लेकिन दवलत जारदान का खराब प्रयास और कैच छूूट गई और 4 रन भी मिले मोर्गन को.



  • Jun 18, 2019 17:25 IST

    राशिद खान 36वां ओवर लेकर आए हैं, पहली गेंद पर 2 रन लेकर मोर्गन ने टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. 



  • Jun 18, 2019 17:24 IST

    35 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, इंग्लैंड की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना चुकी है.



  • Jun 18, 2019 17:11 IST

    33 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 189/2 हो गया है, जो रूट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, इंग्लैंड किसी भी तरह बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी.



  • Jun 18, 2019 17:10 IST

    इयोन मोर्गन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं, नैब के पिछले ओवर में लगातार 2 छक्के लगाए उन्होंने. वहीं रूट ने अपने करियर का 32वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. नबी की गेंद पर 1 रन लेकर रूट ने अर्धशतक पूरा किया. रूट ने 54 गेंदो में 50 रन पूरे किए.



  • Jun 18, 2019 17:07 IST

    नैब ने जॉनी बेयरस्टो को खुद ही कैच पकड़कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया, बेयरस्टो 90 रन बनाकर आउट हुए. 30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 164/2 हो गया है.



  • Jun 18, 2019 16:40 IST

    25 ओवर का खेल समाप्त हो गया है, इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 139 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो 74 रन और जो रूट 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    25 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 139/1



  • Jun 18, 2019 16:23 IST

    20 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, इंग्लैंड की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं, नईब की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर बेयरस्टो ने अपने करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया यहां पर. 20 ओवर के बाद जो रूट 26 रन और जॉनी बेयरस्टो 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Jun 18, 2019 16:09 IST

    गेंदबाजी में बदलाव करते हुए रहमत शाह को बुलाया गया है, रूट ने दूसरी गेंंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर 4 रन बटोरे. इस ओवर से 11 रन आए.

    17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 86/1
    17वां ओवर 
    1 4 2 2 1 1



  • Jun 18, 2019 16:07 IST

    16वें ओवर में नैब ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 3 रन दिए. 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 75/1
    16वां ओवर
    0 1 1 0 0 1



  • Jun 18, 2019 16:05 IST

    15वें ओवर के लिए नबी को दूसरे छोर से बुलाया गया है, इस ओवर से महज 4 रन आए. जॉनी बेयरस्टो 34 रन और जो रूट 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 72/1
    15वां ओवर
    1 1 1 0 1 0



  • Jun 18, 2019 15:56 IST

    गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए रहमत शाह को बुलाया गया है,पहली ही गेंद जबरदस्त घूमी, पूरी तरह से चूके जॉनी बेयरस्टो, बाल-बाल बचे यहां पर. रहमत शाह की पांचवी गेंद पर बेयरस्टो ने सामने की दिशा में खेलकर पारी का पहला छक्का लगाया.

    14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 68/1
    14वां ओवर
    0 1 0 1 6 0



  • Jun 18, 2019 15:52 IST

    गेंदबाजी में दूसरा बदलाव करते हुए नईब को बुलाया गया है, नईब ने शानदार शुरुआत करते हुए ओवर में महज 1 रन दिया.

    13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 60/1
    13वां ओवर
    0 0 1 0 0 0



  • Jun 18, 2019 15:49 IST

    गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए मोहम्मद नबी को बुलाया गया है, दूसरी ही गेंद पर बेयरस्टो ने ओवर मिड विकेट की दिशा में शॉट खेलकर 4 रन बटोरे, इसके साथ ही इंग्लैंड के 50 रन पूरे हो गए. वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट ने बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में शॉट लगाकर 4 रन बटोरे.

    12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 59/1

    12वां ओवर
    0 4 1 1 1 4



  • Jun 18, 2019 15:44 IST

    मुजीब का एक और शानदार ओवर समाप्त, इस ओवर से भी 2 रन आए. 11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 48/1

    11वां ओवर
    1 0 1 0 0 0



  • Jun 18, 2019 15:41 IST

    10वें ओवर में इंग्लैंड की टीम को पहला झटका लगा, दवलत जारदान ने तीसरी गेंद पर मुजीब के हाथों कैच कराकर जेम्स विंस को चलता किया. जो रूट आए हैं बल्लेबाजी करने.

    10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 46/1
    10वां ओवर
    0 2 W Wd 1 0 0



  • Jun 18, 2019 15:37 IST

    दवलत जारदान ने आखिरकार अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी, जेम्स विंस जो कि 26 रन बनाकर खेल रहे थे, मुजीब के हाथों कैच कराकर आउट कराया.



  • Jun 18, 2019 15:34 IST

    मुजीब की शानदार गेंदबाजी जारी, हालांकि विकेट लेने नाकाम रहे हैं अभी तक लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों की गति पर रोक लगा कर रखी है. इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए.

    9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 42/0
    नौंवा ओवर
    0 1 0 1 0 0



  • Jun 18, 2019 15:32 IST

    दवलत के चौथे ओवर की दूसरी ही गेंद पर विंस ने सीधे बल्ले से मिड ऑफ के ऊपर से 4 रन बटोरे, वहीं 5वीं गेंद पर विंस कैच हो सकते थे लेकिन नबी गेंद तक पहुंच पाने में नाकाम रहे और बाल-बाल बच गए विंस यहां पर.

    8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 40/0
    आठवां ओवर
    0 4 0 2 2 0



  • Jun 18, 2019 15:28 IST

    मुजीब का एक और शानदार ओवर महज 2 रन ही आए. इंग्लिश बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं मुजीब के खिलाफ.

    7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 32/0
    सातवां ओवर
    1 0 Wd 0 0 0 0



  • Jun 18, 2019 15:27 IST

    दवलत के तीसरे ओवर में पहले बेयरस्टो ने पहली ही गेंद पर मिड विकेट की दिशा पर शॉट खेला, यहां पर कैच का चांस था लेकिन अफगानिस्तान की टीम मौके को भुना नहीं पाई और बेयरस्टो को 4 रन मिले. वहीं चौथी गेंद पर विंस ने वाइड मिड-ऑफ की दिशा में 4 रन बटोरे.

    6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 30/0
    छठा ओवर
    4 0 1 4 0 1



  • Jun 18, 2019 15:24 IST

    मुजीब उर रहमान अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं, बेयरस्टो ने तीसरी गेंद पर आगे निकलकर मिड ऑफ की दिशा में शानदार शॉट लगाकर 4 रन बटोरे.

    5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 20/0

    पांचवा ओवर
    0 0 4 1 0 0



  • Jun 18, 2019 15:23 IST

    चौथे ओवर में दवलत जादरान ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए महज 1 रन दिए. 4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 15/0

    चौथा ओवर
    0 1 0 0 0 0



  • Jun 18, 2019 15:12 IST

    मुजीब उर रहमान ने तीसरे ओवर में शानदार गेंदबाजी की और पहली 5 गेंद में कोई रन नहीं दिया. जैसे ही लगा कि अफगानिस्तान आज की पारी का पहला मेडन ओवर फेंकने वाला है तभी बेयरस्टो ने मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव लगा कर 3 रन अपने और टीम के लिए बटोरे.

    3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 14/0
    तीसरा ओवर
    0 0 0 0 0 3



  • Jun 18, 2019 15:07 IST

    दूसरे ओवर के दवलत जादरान को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है, बेयरस्टो ने पहली गेंद पर 1 रन लेकर अपना खाता खोला. वहीं अगली ही गेंद पर विंस ने ऑन साइड में स्कॉवायर जाकर शॉट खेला और पारी का पहला चौका लगाया.

    2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 11/0
    दूसरा ओवर
    1 4 0 1 1 0



  • Jun 18, 2019 15:04 IST

    मुजीब उर रहमान ने अफगानिस्तान की पारी की शुरुआत की, वहीं जेम्स विंस ने दूसरी गेंद पर पारी का पहली दुक्का लेकर इंग्लिश पारी की शुरुआत की. चौथी गेंद पर एक और 2 रन लिए जेम्स विंस ने.

    पहले ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4/0

    पहला ओवर
    0 2 0 2 0 0



  • Jun 18, 2019 15:00 IST

    इंग्लैंड के लिए जेम्स विंस और जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरुआत करने आए हैं, जबकि अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान को पारी शुरू करने की जिम्मेदारी दी गई है.



  • Jun 18, 2019 14:59 IST

    अफगानिस्तान : रहमत शाह, नूर अली जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हसमतुल्लाह शहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खील (विकेटकीपर), गुलबदीन नैब (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, दौलत जादरान।



  • Jun 18, 2019 14:59 IST

    इंग्लैंड : जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड। 



  • Jun 18, 2019 14:58 IST

    अफगानिस्तान को पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच के लिए अफगानिस्तान ने अफताब आलम, हजरतुल्लाह जाजई और हामिद हसन के स्थान पर दौलत जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान को मौका दिया है। 



  • Jun 18, 2019 14:58 IST

    इंग्लैंड की टीम ने आज के मैच दो बदलाव किए हैं। जेसन रॉय और लियाम प्लंकेट की जगह जेम्स विंस और मोइन अली को टीम में शामिल किया गया है। 



  • Jun 18, 2019 14:57 IST

     हालांकि उसने श्री लंका को नाकों चने चबवा दिए थे। अफगानिस्तान की चिंता का सबब उसकी बल्लेबाजी है क्योंकि किसी भी मैच में वे 40 ओवर भी नहीं टिक सके। 



Advertisment