ICC CWC 2019: विश्व कप 2019 के लिए इंग्लैंड ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, इन्हें सौंपी गई कप्तानी

क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इयॉन मॉर्गन को टीम की कमान सौंपी गई है. टीम में जॉस बटलर के अलावा दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जॉनी बेयरस्टो को मौका दिया गया है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ICC CWC 2019: विश्व कप 2019 के लिए इंग्लैंड ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, इन्हें सौंपी गई कप्तानी

image courtesy: England Cricket

क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. विश्व कप 2019 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान इयॉन मॉर्गन को दी गई है. टीम में जॉस बटलर के अलावा दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जॉनी बेयरस्टो को मौका दिया गया है. 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप का पहले मैच इंग्लैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. इंग्लैंड की टीम 30 जून को भारत के साथ भिड़ेगी. विश्व कप के लीग राउंड में इंग्लैंड का आखिरी मुकाबला 3 जुलाई को न्यूजीलैंड के साथ होगा. इससे पहले बीसीसीआई ने भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- World Cup: जब रायडु की तरह 2003 विश्व कप से वीवीएस लक्ष्मण हुए थे बाहर, अधूरा रह गया था सपना

विश्व कप के लिए घोषित की गई इंग्लैंड क्रिकेट टीम-

इयॉन मॉर्गन (कप्तान)
मोइन अली
जॉनी बेयरस्टो
जॉस बटलर
टॉम कर्रन
जो डेनली
एलेक्स हेल्स
लिआम प्लंकेट
आदिल राशिद
जो रूट
जेसन रॉय
बेन स्टोक्स
डेविड विली
क्रिस वोक्स
मार्क वूड

Source : Sunil Chaurasia

England Cricket Team England Cricket team for world cup joe-root ICC Cricket World Cup ICC Cricket World Cup schedule Icc Cricket World Cup Dates England World Cup Squad ICC Cricket World Cup 2019 Eoin Morgan
      
Advertisment