/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/17/england-team-55.jpg)
image courtesy: England Cricket
क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. विश्व कप 2019 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कमान इयॉन मॉर्गन को दी गई है. टीम में जॉस बटलर के अलावा दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जॉनी बेयरस्टो को मौका दिया गया है. 30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप का पहले मैच इंग्लैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. इंग्लैंड की टीम 30 जून को भारत के साथ भिड़ेगी. विश्व कप के लीग राउंड में इंग्लैंड का आखिरी मुकाबला 3 जुलाई को न्यूजीलैंड के साथ होगा. इससे पहले बीसीसीआई ने भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था.
🚨 BREAKING NEWS 🚨
We have named our preliminary 15-man squad for the @cricketworldcup!
➡️ https://t.co/7Cijzcrv4B#CWC19pic.twitter.com/TQUH1FqpVg
— England Cricket (@englandcricket) April 17, 2019
ये भी पढ़ें- World Cup: जब रायडु की तरह 2003 विश्व कप से वीवीएस लक्ष्मण हुए थे बाहर, अधूरा रह गया था सपना
विश्व कप के लिए घोषित की गई इंग्लैंड क्रिकेट टीम-
इयॉन मॉर्गन (कप्तान)
मोइन अली
जॉनी बेयरस्टो
जॉस बटलर
टॉम कर्रन
जो डेनली
एलेक्स हेल्स
लिआम प्लंकेट
आदिल राशिद
जो रूट
जेसन रॉय
बेन स्टोक्स
डेविड विली
क्रिस वोक्स
मार्क वूड
Source : Sunil Chaurasia