logo-image

World Cup: डेविड वॉर्नर ने ट्रेंट ब्रिज के कोने-कोने में लगाए चौके-छक्के, विराट कोहली के रिकॉर्ड की हुई बराबरी

वॉर्नर ने 147 गेंदों पर 14 चौके और पांच छक्कों की मदद से 166 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. यह उनका इस विश्व कप में दूसरा शतक है.

Updated on: 21 Jun 2019, 05:50 AM

नॉटिंघम:

डेविड वॉर्नर ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप 2019 के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 166 रनों की पारी खेल भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है. वॉर्नर का यह वनडे क्रिकेट में 16वां शतक था, जिसके लिए उन्होंने 110 पारियां खेलीं. इतनी ही पारियों में कोहली ने भी अपने वनडे क्रिकेट करियर में 16 शतक पूरे किए थे.

ये भी पढ़ें- World Cup: किसके साथ, कब और कहां भगवा जर्सी पहनकर खेलेगी टीम इंडिया, पढ़ें पूरी Details

वॉर्नर ने 147 गेंदों पर 14 चौके और पांच छक्कों की मदद से 166 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. यह उनका इस विश्व कप में दूसरा शतक है. इन दोनों से पहले दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने 16 शतक पूरे किए थे. अमला ने 94 पारियों में ही यह मुकाम हासिल कर लिया था.

ये भी पढ़ें- World Cup: शिखर धवन के बिना भी वर्ल्ड कप जीत सकता है भारत, ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान

वॉर्नर इस विश्व कप में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद आ रहे हैं जो उन्हें बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण झेलना पड़ा था. इस पारी के साथ ही वॉर्नर विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर आ गए हैं और इस विश्व कप में कुल 400 का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.