/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/18/south-africa-30.jpg)
image courtesy: Cricket South Africa
क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी 15 सदस्यों वाली टीम की घोषणा कर दी है. विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस को सौंपी गई है. गुरूवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने विश्व कप 2019 के लिए टीम में शामिल होने वाले 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. दुनिया के सबसे खतरनाक माने जाने वाले तेज गेंदबाज डेल स्टेन को भी टीम में शामिल किया गया है. तो वहीं दूसरी ओर सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला की भी टीम में वापसी हो गई है.
Here’s your team South Africa! #ProteaFire#CWC19pic.twitter.com/sAcso5pu1f
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) April 18, 2019
30 मई से शुरू हो रहे क्रिकेट के महाकुंभ में पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका का ही है, पहले मैच में इस टीम को मेजबान इंंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलना है. भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला 5 जून को होना है. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला मैच साउथहैम्पटन में होगा. लीग राउंड में दक्षिण अफ्रीका का आखिरी मुकाबला 6 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा.
BREAKING: South Africa announce their squad for #CWC19! 🇿🇦 pic.twitter.com/TuTeY9bX0c
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) April 18, 2019
इस प्रकार है क्रिकेट विश्व कप के लिए 15 सदस्यों वाली साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम-
- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)
- हाशिम अमला
- क्विंटन डि कॉक
- जेपी ड्यूमिनी
- एडन मार्क्रम
- डेविड मिलर
- लुंगी नगीडी
- एनरिक नॉर्टजे
- एंडिले फेहलुकवेओ
- कगीसो रबाडा
- तबरेज शामसी
- डेल स्टेन
- इमरान ताहिर
रसी वान डार डूसन
- ड्वेन प्रीटोरियस