ICC World Cup, BAN vs NZ: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, 2 विकेट से जीता मैच
बांग्लादेश आज यहां द ओवल मैदान पर आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगा. टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ही दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश की टीम के सामने अब न्यूजीलैंड की चुनौती होगी और उसके खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए बांग्लादेश को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा.
बांग्लादेश आज यहां द ओवल मैदान पर आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगा. टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ही दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश की टीम के सामने अब न्यूजीलैंड की चुनौती होगी और उसके खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए बांग्लादेश को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा.
BANvNZ, Live: बांग्लादेश की पारी समाप्त, न्यूजीलैंड को 245 रन की दरकार
बांग्लादेश की टीम बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द ओवल मैदान पर खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित 49.2 ओवरों में 244 रनों पर ही ढेर हो गई. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 68 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए. उनके अलावा मोहम्मद सैफउद्दीन ने 29, मोहम्मद मिथुन ने 26, सौम्य सरकार ने 25, तमीम इकबाल ने 24 और महामदुल्लाह ने 20 रनों का योगदान दिया. कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने चार रन बनाए. ट्रेंट बाउल्ट ने दो विकेट लिए. लॉकी फग्र्यसून, कोलिन डी ग्रांडहोम और मिशेल सैंटनर को एक-एक सफलता मिली.
न्यूजीलैंड को मैच में जीत के लिए 30 गेंद में 18 रन की जरूरत है जबकि बांग्लादेश को और 3 विकेट की दरकार है.
Jun 06, 2019 00:58 IST
39 ओवर का खेल हो चुका है, रोस टेलर 82 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड 5 विकेट खोकर 193 रन बना चुका है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 66 गेंद में 52 रन की दरकार है.
Jun 05, 2019 23:13 IST
15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है, न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन रन 16 और रोस टेलर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन हो गया है.
Jun 05, 2019 23:07 IST
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को यहां पर बड़ा जीवनदान मिला है. शाकिब अल हसन ने रोस टेलर को गेंद फेंकी और शॉट खेलकर रन लेने की कोशिश की. लेकिन फील्डर ने कीपर की तरफ थ्रो किया, गेंद सीधा विकेट पर जाकर लग रही थी, मुशफिकर रहीम ने गेंद को पकड़कर विकेट में लगाने की कोशिश की, जिसके चक्कर में रहीम का हाथ पहले विकेटों में लगा, तीसरे अंपायर ने केन विलियमसन को नॉट आउट दिया. यहां पर जो रन आउट उन्हें सीधे मिल रहा था वहां केन विलियमसन को बड़ा जीवनदान मिल गया.
Jun 05, 2019 22:28 IST
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड को शानदार शुरूआत दिलाई. 5 ओवर के बाद मार्टिन गप्टिल 25 रन और कॉलिन मुनरो 10 रन बनाकर खेल रहे हैं, 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 35/0
Jun 05, 2019 21:44 IST
आखिरी ओवर में मैट हेनरी ने 2 गेंद में 2 विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को समाप्त कर दिया. बांग्लादेश की टीम 49.2 ओवर में 244 रन पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 245 रनों की दरकार है.
Jun 05, 2019 21:36 IST
49 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 244/8 हो गया है, सैफुद्दीन 29 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि मोर्तजा एक रन पर खेल रहे हैं.
Jun 05, 2019 21:17 IST
45 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 215/6 हो गया है. सैफुद्दीन 16 रन और मोसद्दीक हसन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 05, 2019 21:08 IST
मिचेल सैंटनर ने महमदुल्लाह को 20 रन के निजी स्कोर पर विलियमसन के हाथों कैच कराकर छठा झटका दिया. 43 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 202/6 हो गया है.
Jun 05, 2019 20:48 IST
बांग्लादेश को लगा 5वां झटका, मैट हेनरी ने मिथुन को 26 रन के स्कोर पर डि ग्रैंडडहोम के हाथों कैच कराकर 5वां झटका दिया. 38 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 182/5
Jun 05, 2019 20:42 IST
37 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 179/4 हो गया है, मोहम्मद मिथुन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं, महमदुल्लाह 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 05, 2019 20:26 IST
33 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 161/4 हो गया है.
Jun 05, 2019 20:16 IST
31 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 155 रन हो गया है 4 विकेट के नुकसान पर, मिथुन 12 रन और महमदुल्लाह 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 05, 2019 20:14 IST
31वें ओवर में डि ग्रैंडहोम ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया. शाकिब अल हसन को 64 रन के स्कोर पर टॉम लैथम के हाथों कैच कराया और बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा.
Jun 05, 2019 20:10 IST
30वें ओवर में सैंटनर की गेंद पर मिथुन ने एक रन लिया और इसके साथ ही बांग्लादेश का स्कोर 150 रन हो गया है.
Jun 05, 2019 20:09 IST
शाकिब अल हसन ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए हैं, डि ग्रैंडहोम के इस ओवर में पहले दूसरे गेंद पर बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर और फिर 5वीं गेंद पर एक बार फिर बैकवर्ड की दिशा में चौका लगाया. इस ओवर में 11 रन आए.
29 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 148/3
Jun 05, 2019 20:06 IST
28वें ओवर में शाकिब अल हसन ने सैंटनर की गेंद पर 3 रन लेकर अपने करियर का 44वां अर्धशतक पूरा किया. 28 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 137/3
Jun 05, 2019 20:03 IST
27वें ओवर से बांग्लादेश की टीम ने 10 रन बटोेरे. 3 वाइड के बाद आखिरी गेंद पर मिथुन ने मिड विकेट की दिशा में चौका जड़ा. 27 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 130/3
Jun 05, 2019 20:02 IST
25 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट खोकर 118 रन हो गए हैं. शाकिब अल हसन 43 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 05, 2019 19:32 IST
डि ग्रैंडहोम की गेंद पर मुशफिकर रहीम ने पैडल स्वीप मारकर 4 रन बटोरे. 21 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 91/2
Jun 05, 2019 19:28 IST
20 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और बांग्लादेश की टीम ने 2 विकेट खोकर 82 रन बनाए हैं, शाकिब अल हसन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि मुशफिकर ने 11 रन बनाए हैं.
Jun 05, 2019 19:25 IST
बांग्लादेश के बल्लेबाज काफी धीमी गति से रन बना रहे हैं, 19वें ओवर में सिर्फ 1 रन ही ले पाए. 19 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 75/2
Jun 05, 2019 19:20 IST
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद फर्ग्यूसन गेंंदबाजी करने आए हैं, वाइड के साथ शुरूआत की इस ओवर की, सिर्फ 1 रन और आए इस ओवर से. 18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 74/2
Jun 05, 2019 19:12 IST
डि ग्रैंडहोम आए हैं गेंदबाजी करने और लगभग 8 ओवर के बाद बांग्लादेश ने चौका लगाया. इस शॉट के साथ मुशफिकर रहीम के सिर से थोड़ा दबाव कम हुआ होगा. 17 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 72/2
Jun 05, 2019 19:10 IST
फर्ग्यूसन ने 16वें ओवर में महज 2 रन दिए, 16 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 66/2
Jun 05, 2019 19:05 IST
15वें ओवर के लिए डि ग्रैंडहोम आए हैं गेंदबाजी करने, सिर्फ 2 रन दिए इस ओवर से, 15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 65/2
Jun 05, 2019 19:01 IST
मुशफिकर रहीम आए हैं गेंदबाजी करने, 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 62/2 हो गया है.
Jun 05, 2019 18:58 IST
फर्ग्यूसन दूसरा ओवर लेकर आए हैं और दूसरी ही गेंद पर फर्ग्यूसन ने बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका देते हुए तमीम इकबाल को 24 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया.
Jun 05, 2019 18:55 IST
गेंदबाजी में दूसरा बदलाव करते हुए डि ग्रैंडहोम को बुलाया गया है गेंदबाजी के लिए, पहली 3 गेंदों में कोई रन नहीं दिया ग्रैंडहोम ने, अगली 3 गेंद पर 3 सिंगल आए. 13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 59/1
Jun 05, 2019 18:50 IST
गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए लॉकी फर्ग्यूसन को बुलाया गया है, महज 2 रन दिए अपने पहले ओवर में, 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 56/1
Jun 05, 2019 18:45 IST
मैट हेनरी 11वां ओवर लेकर आए हैं, तीसरी गेंद पर शाकिब अल हसन ने 2 रन लिया और इसके साथ ही बांग्लादेश के 50 रन भी पूरे हो गए हैं.
11 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 54/1
Jun 05, 2019 18:41 IST
बांग्लादेश के लिए पहले पावरप्ले का खेल समाप्त हो गया है, 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 49/1 हो गया है. तमीम इकबाल 20 रन पर और शाकिब अल हसन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Jun 05, 2019 18:37 IST
शाकिब अल हसन आए हैं बल्लेबाजी करने, यह उनका 200वां मैच हैं. 9 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 46/1
Jun 05, 2019 18:37 IST
मैट हेनरी अपना 5वां ओवर लेकर आए हैं, और तीसरी ही गेंद पर अच्छी लय में नजर आ रहे सौम्य सरकार को बोल्ड कर बांग्लादेश का पहला विकेट चटकाया. सौम्य सरकार 25 रन बनाकर आउट हो गए.
Jun 05, 2019 18:32 IST
इस मैच में पहली बार बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने ट्रेंट बोल्ट पर आक्रामक रुख अपनाया है, ट्रेंट बोल्ट ने शॉर्ट बॉल फेंकी जिस पर तमीम ने स्क्वॉयर लेग की दिशा में बेहतरीन चौका लगाया. 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 44/0
Jun 05, 2019 18:28 IST
बांग्लादेश की टीम किसी भी तरह से इस मैच में कमतर नहीं नजर आ रही है, अब तक के मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने मैट हेनरी के खिलाफ सारे चौके लगाए हैं. इस ओवर में एक बार फिर सौम्य सरकार ने पहले दूसरी गेंद पर कवर्स की दिशा में और फिर पांचवी गेंद पर स्क्वॉयर ऑफ द विकेट की दिशा में चौका लगाया.
7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 36/0
Jun 05, 2019 18:25 IST
ट्रेंट बोल्ट अब तक काफी किफायती नजर आए हैं, अपने तीसरे ओवर में सिर्फ 2 रन दिए बोल्ट ने. 6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 24/0
Jun 05, 2019 18:21 IST
मैट हेनरी पांचवा ओवर लेकर आए हैं, तीसरी गेंद पर सौम्य सरकार ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट मारकर 4 रन बटोरे. 5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 22 रन बिना किसी विकेट के नुकसान के हो गया है.
Jun 05, 2019 18:16 IST
चौथे ओवर में ट्रेंट बोल्ट आए हैं गेंदबाजी करने, तमीम ने पहली गेंद पर 2 रन लिया और चौथी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करके पारी का दूसरा चौका लगाया. 4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 15/0
Jun 05, 2019 18:14 IST
मैट हेनरी ने तीसरे ओवर में महज 2 रन दिए और इसके साथ ही 3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 9/0
Jun 05, 2019 18:07 IST
ट्रेंट बोल्ट दूसरा ओवर लेकर आए हैं, इस ओवर से महज 3 रन ही आए बांग्लादेश की टीम के लिए. 2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 7/0
Jun 05, 2019 18:04 IST
बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल और सौम्य सरकार बल्लेबाजी करने क्रीज पर आ गए हैं जबकि न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी गेंदबाजी करने आए हैं. मैट हेनरी की तीसरी गेंद पर तमीम इकबाल ने चौका मारकर पारी की शुरुआत की.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के आज मैदान पर उतरी हैं.
Jun 05, 2019 17:32 IST
गेंदबाजी में बांग्लादेश मुस्ताफिजुर रहमान, अबु जायेद रुबेल हुसैन पर निर्भर रहेगी। स्पिन में शाकिब के अलावा मेहेदी हसन मिराज पर काफी कुछ निर्भर करेगा।
Jun 05, 2019 17:32 IST
उनके अलावा मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर का अनुभव इस टीम के बेहद काम का है। ऊपर से कोलिन मुनरो, टॉम लाथम और टॉम ब्लंडल की प्रतिभाशाली बल्लेबाजी भी बांग्लादेश के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
Jun 05, 2019 17:32 IST
कीवी टीम की बल्लेबाजी का मुख्य नाम उसके कप्तान केन विलिम्सन हैं जो विकेट पर खड़े रहकर रन करने में माहिर हैं।
Jun 05, 2019 17:32 IST
बल्लेबाजी में कीवी टीम के पास ऐसे नाम हैं जो विश्व क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी के विए विख्यात हैं। यह बांग्लादेश के लिए चिंता की बात हो सकती है।
Jun 05, 2019 17:32 IST
बांग्लादेश को यह नहीं भूलना होगा कि न्यूजीलैंड ने इस टूनार्मेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को 136 रनों पर ढेर कर दिया था और इसमें सभी गेंदबाजों का योगदान रहा था।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें
ICC World Cup, BAN vs NZ: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, 2 विकेट से जीता मैच
बांग्लादेश आज यहां द ओवल मैदान पर आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगा. टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ही दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश की टीम के सामने अब न्यूजीलैंड की चुनौती होगी और उसके खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए बांग्लादेश को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा.
बांग्लादेश आज यहां द ओवल मैदान पर आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगा. टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ही दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश की टीम के सामने अब न्यूजीलैंड की चुनौती होगी और उसके खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए बांग्लादेश को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा.
BANvNZ, Live: बांग्लादेश की पारी समाप्त, न्यूजीलैंड को 245 रन की दरकार
बांग्लादेश की टीम बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में द ओवल मैदान पर खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित 49.2 ओवरों में 244 रनों पर ही ढेर हो गई. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 68 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए. उनके अलावा मोहम्मद सैफउद्दीन ने 29, मोहम्मद मिथुन ने 26, सौम्य सरकार ने 25, तमीम इकबाल ने 24 और महामदुल्लाह ने 20 रनों का योगदान दिया. कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने चार रन बनाए. ट्रेंट बाउल्ट ने दो विकेट लिए. लॉकी फग्र्यसून, कोलिन डी ग्रांडहोम और मिशेल सैंटनर को एक-एक सफलता मिली.
World Cup 2019, Bangladesh vs New Zealand (Ban vs NZ) Live Cricket Score Streaming Online: लाइव स्कोर कार्ड के लिए यहां क्लिक करें
न्यूजीलैंड को मैच में जीत के लिए 30 गेंद में 18 रन की जरूरत है जबकि बांग्लादेश को और 3 विकेट की दरकार है.
39 ओवर का खेल हो चुका है, रोस टेलर 82 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड 5 विकेट खोकर 193 रन बना चुका है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 66 गेंद में 52 रन की दरकार है.
15 ओवर का खेल समाप्त हो गया है, न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन रन 16 और रोस टेलर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन हो गया है.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को यहां पर बड़ा जीवनदान मिला है. शाकिब अल हसन ने रोस टेलर को गेंद फेंकी और शॉट खेलकर रन लेने की कोशिश की. लेकिन फील्डर ने कीपर की तरफ थ्रो किया, गेंद सीधा विकेट पर जाकर लग रही थी, मुशफिकर रहीम ने गेंद को पकड़कर विकेट में लगाने की कोशिश की, जिसके चक्कर में रहीम का हाथ पहले विकेटों में लगा, तीसरे अंपायर ने केन विलियमसन को नॉट आउट दिया. यहां पर जो रन आउट उन्हें सीधे मिल रहा था वहां केन विलियमसन को बड़ा जीवनदान मिल गया.
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो ने न्यूजीलैंड को शानदार शुरूआत दिलाई. 5 ओवर के बाद मार्टिन गप्टिल 25 रन और कॉलिन मुनरो 10 रन बनाकर खेल रहे हैं, 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 35/0
आखिरी ओवर में मैट हेनरी ने 2 गेंद में 2 विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को समाप्त कर दिया. बांग्लादेश की टीम 49.2 ओवर में 244 रन पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 245 रनों की दरकार है.
49 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 244/8 हो गया है, सैफुद्दीन 29 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि मोर्तजा एक रन पर खेल रहे हैं.
45 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 215/6 हो गया है. सैफुद्दीन 16 रन और मोसद्दीक हसन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मिचेल सैंटनर ने महमदुल्लाह को 20 रन के निजी स्कोर पर विलियमसन के हाथों कैच कराकर छठा झटका दिया. 43 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 202/6 हो गया है.
बांग्लादेश को लगा 5वां झटका, मैट हेनरी ने मिथुन को 26 रन के स्कोर पर डि ग्रैंडडहोम के हाथों कैच कराकर 5वां झटका दिया. 38 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 182/5
37 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 179/4 हो गया है, मोहम्मद मिथुन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं, महमदुल्लाह 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
33 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 161/4 हो गया है.
31 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 155 रन हो गया है 4 विकेट के नुकसान पर, मिथुन 12 रन और महमदुल्लाह 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
31वें ओवर में डि ग्रैंडहोम ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया. शाकिब अल हसन को 64 रन के स्कोर पर टॉम लैथम के हाथों कैच कराया और बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा.
30वें ओवर में सैंटनर की गेंद पर मिथुन ने एक रन लिया और इसके साथ ही बांग्लादेश का स्कोर 150 रन हो गया है.
शाकिब अल हसन ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए हैं, डि ग्रैंडहोम के इस ओवर में पहले दूसरे गेंद पर बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर और फिर 5वीं गेंद पर एक बार फिर बैकवर्ड की दिशा में चौका लगाया. इस ओवर में 11 रन आए.
29 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 148/3
28वें ओवर में शाकिब अल हसन ने सैंटनर की गेंद पर 3 रन लेकर अपने करियर का 44वां अर्धशतक पूरा किया. 28 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 137/3
27वें ओवर से बांग्लादेश की टीम ने 10 रन बटोेरे. 3 वाइड के बाद आखिरी गेंद पर मिथुन ने मिड विकेट की दिशा में चौका जड़ा. 27 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 130/3
25 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट खोकर 118 रन हो गए हैं. शाकिब अल हसन 43 रन बनाकर खेल रहे हैं.
डि ग्रैंडहोम की गेंद पर मुशफिकर रहीम ने पैडल स्वीप मारकर 4 रन बटोरे. 21 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 91/2
20 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और बांग्लादेश की टीम ने 2 विकेट खोकर 82 रन बनाए हैं, शाकिब अल हसन 18 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि मुशफिकर ने 11 रन बनाए हैं.
बांग्लादेश के बल्लेबाज काफी धीमी गति से रन बना रहे हैं, 19वें ओवर में सिर्फ 1 रन ही ले पाए. 19 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 75/2
ड्रिंक्स ब्रेक के बाद फर्ग्यूसन गेंंदबाजी करने आए हैं, वाइड के साथ शुरूआत की इस ओवर की, सिर्फ 1 रन और आए इस ओवर से. 18 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 74/2
डि ग्रैंडहोम आए हैं गेंदबाजी करने और लगभग 8 ओवर के बाद बांग्लादेश ने चौका लगाया. इस शॉट के साथ मुशफिकर रहीम के सिर से थोड़ा दबाव कम हुआ होगा. 17 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 72/2
फर्ग्यूसन ने 16वें ओवर में महज 2 रन दिए, 16 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 66/2
15वें ओवर के लिए डि ग्रैंडहोम आए हैं गेंदबाजी करने, सिर्फ 2 रन दिए इस ओवर से, 15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 65/2
मुशफिकर रहीम आए हैं गेंदबाजी करने, 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 62/2 हो गया है.
फर्ग्यूसन दूसरा ओवर लेकर आए हैं और दूसरी ही गेंद पर फर्ग्यूसन ने बांग्लादेश की टीम को बड़ा झटका देते हुए तमीम इकबाल को 24 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया.
गेंदबाजी में दूसरा बदलाव करते हुए डि ग्रैंडहोम को बुलाया गया है गेंदबाजी के लिए, पहली 3 गेंदों में कोई रन नहीं दिया ग्रैंडहोम ने, अगली 3 गेंद पर 3 सिंगल आए. 13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 59/1
गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए लॉकी फर्ग्यूसन को बुलाया गया है, महज 2 रन दिए अपने पहले ओवर में, 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 56/1
मैट हेनरी 11वां ओवर लेकर आए हैं, तीसरी गेंद पर शाकिब अल हसन ने 2 रन लिया और इसके साथ ही बांग्लादेश के 50 रन भी पूरे हो गए हैं.
11 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 54/1
बांग्लादेश के लिए पहले पावरप्ले का खेल समाप्त हो गया है, 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 49/1 हो गया है. तमीम इकबाल 20 रन पर और शाकिब अल हसन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
शाकिब अल हसन आए हैं बल्लेबाजी करने, यह उनका 200वां मैच हैं. 9 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 46/1
मैट हेनरी अपना 5वां ओवर लेकर आए हैं, और तीसरी ही गेंद पर अच्छी लय में नजर आ रहे सौम्य सरकार को बोल्ड कर बांग्लादेश का पहला विकेट चटकाया. सौम्य सरकार 25 रन बनाकर आउट हो गए.
इस मैच में पहली बार बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने ट्रेंट बोल्ट पर आक्रामक रुख अपनाया है, ट्रेंट बोल्ट ने शॉर्ट बॉल फेंकी जिस पर तमीम ने स्क्वॉयर लेग की दिशा में बेहतरीन चौका लगाया. 8 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 44/0
बांग्लादेश की टीम किसी भी तरह से इस मैच में कमतर नहीं नजर आ रही है, अब तक के मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने मैट हेनरी के खिलाफ सारे चौके लगाए हैं. इस ओवर में एक बार फिर सौम्य सरकार ने पहले दूसरी गेंद पर कवर्स की दिशा में और फिर पांचवी गेंद पर स्क्वॉयर ऑफ द विकेट की दिशा में चौका लगाया.
7 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 36/0
ट्रेंट बोल्ट अब तक काफी किफायती नजर आए हैं, अपने तीसरे ओवर में सिर्फ 2 रन दिए बोल्ट ने. 6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 24/0
मैट हेनरी पांचवा ओवर लेकर आए हैं, तीसरी गेंद पर सौम्य सरकार ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से शॉट मारकर 4 रन बटोरे. 5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 22 रन बिना किसी विकेट के नुकसान के हो गया है.
चौथे ओवर में ट्रेंट बोल्ट आए हैं गेंदबाजी करने, तमीम ने पहली गेंद पर 2 रन लिया और चौथी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करके पारी का दूसरा चौका लगाया. 4 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 15/0
मैट हेनरी ने तीसरे ओवर में महज 2 रन दिए और इसके साथ ही 3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 9/0
ट्रेंट बोल्ट दूसरा ओवर लेकर आए हैं, इस ओवर से महज 3 रन ही आए बांग्लादेश की टीम के लिए. 2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 7/0
बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल और सौम्य सरकार बल्लेबाजी करने क्रीज पर आ गए हैं जबकि न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी गेंदबाजी करने आए हैं. मैट हेनरी की तीसरी गेंद पर तमीम इकबाल ने चौका मारकर पारी की शुरुआत की.
पहले ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4/0
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), महामदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहेदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मुस्तफिजुर रहमान।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन, टॉम लाथम, कोनिल मनुरो, जिम्मी नीशाम, मिशेल सैंटनर, ट्रेंट बाउल्ट।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के आज मैदान पर उतरी हैं.
गेंदबाजी में बांग्लादेश मुस्ताफिजुर रहमान, अबु जायेद रुबेल हुसैन पर निर्भर रहेगी। स्पिन में शाकिब के अलावा मेहेदी हसन मिराज पर काफी कुछ निर्भर करेगा।
उनके अलावा मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर का अनुभव इस टीम के बेहद काम का है। ऊपर से कोलिन मुनरो, टॉम लाथम और टॉम ब्लंडल की प्रतिभाशाली बल्लेबाजी भी बांग्लादेश के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।
कीवी टीम की बल्लेबाजी का मुख्य नाम उसके कप्तान केन विलिम्सन हैं जो विकेट पर खड़े रहकर रन करने में माहिर हैं।
बल्लेबाजी में कीवी टीम के पास ऐसे नाम हैं जो विश्व क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी के विए विख्यात हैं। यह बांग्लादेश के लिए चिंता की बात हो सकती है।
बांग्लादेश को यह नहीं भूलना होगा कि न्यूजीलैंड ने इस टूनार्मेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को 136 रनों पर ढेर कर दिया था और इसमें सभी गेंदबाजों का योगदान रहा था।