logo-image

World Cup 2019: ऑस्ट्रेलियाई कोच ने सचिन तेंदुलकर से की स्टीव स्मिथ की तुलना, जानें क्यों

अभ्यास सत्र के दौरान नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर स्मिथ द्वारा लगाए गए शॉट पर लैंगर ने कहा कि यह सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते हुए देखने जैसा ही था.

Updated on: 20 May 2019, 11:14 AM

लंदन:

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने रविवार को कहा कि अभ्यास के दौरान स्टीवन स्मिथ को बल्लेबाजी करते देखना 'सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते हुए देखने' जैसा था. बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलने वाले स्टीव स्मिथ ने विश्व कप के लिए इंग्लैंड पहुंचने पर टीम के पहले अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया.

ये भी पढ़ें- इटली ओपन: फाइनल में नोवाक जोकोविक को हरा राफेल नडाल ने जीता खिताब

क्रिकेट डॉट काम डॉट एयू के अनुसार, नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर शॉट लगाने के दौरान लैंगर ने कहा, "यह सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते हुए देखने जैसा ही था." उन्होंने कहा, "मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन अभ्यास मैचों में स्मिथ को बल्लेबाजी करते हुए देखा. वह इस खेल का मास्टर है, इसलिए उसकी टीम में वापसी अच्छी है."

ये भी पढ़ें- UP Exit Poll: उत्तर प्रदेश में BJP को हो सकता है भयानक नुकसान, महागठबंधन बिगाड़ सकती है मोदी-शाह का खेल

कंगारू टीम कोच ने कहा, "यह मेरे लिए काफी खुशी की बात है क्योंकि चाहे एंजैक कोव पर हो या लंच रूम में या हम बस प्लेइंग कार्ड पर हैं. वह पूरे समय बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह बल्लेबाजी करना पसंद करते है."