/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/10/aaron-finch-30.jpg)
टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के पास विश्व कप जीतने का सबसे अधिक अनुभव है और इस बार उनकी टीम पूर्ववर्ती टीमों की सफलता की कहानी से प्रेरणा लेकर अपना खिताब बचाने का प्रयास करेगी. इस साल विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड एवं वेल्स की संयुक्त मेजबानी में हो रहा है और ऑस्ट्रेलियाई टीम 2015 में जीते गए खिताब की रक्षा के लिए मैदान पर उतरेगी. क्रिकइंफो ने फिंच के हवाले से लिखा है, "हमारे पास इस बात का खासा अनुभव है कि विश्व कप कैसे जीता जाता है. हम यह अच्छी तरह जानते हैं कि इस अभियान के दौरान खुद को कैसे संयोजित करना है क्योंकि विश्व कप का सफर काफी कठिन होता है."
ये भी पढ़ें- Dream 11, DC vs CSK: फाइनल की रेस में रिषभ पंत पर लग रहा है तगड़ा दांव, टीम बनाने से पहले यहां डालें एक नजर
कुछ महीने पहले तक ऑस्ट्रेलिया को खिताब का दावेदार नहीं माना जा रहा था लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के साथ हुई सीरीज के बाद यह टीम मजबूत होकर उभरी है और प्रतिबंध के बाद स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी ने इसे और मजबूत किया है. वार्नर और स्मिथ के बारे में फिंच ने कहा, "दोनों दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इनके पास अपार अनुभव और आत्मविश्वास है, जो टीम के काम आएगा." ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्व कप में अपना पहला मैच एक जून को बिस्टल में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है.
ये भी पढ़ें- हॉकी: भारत ने ऑस्ट्रेलिया-ए को 3-0 से चटाई धूल, मैच के हीरो बने सुमित कुमार
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अब तक 5 बार विश्व चैंपियन बन चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब को अपने नाम किया था. इसके अलावा कंगारू टीम दो बार खिताब जीतने से चूक भी चुके हैं. 1975 और 1996 में ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर खिताबी मुकाबला हार गया था.
Source : News Nation Bureau