World Cup 2019: अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हराया, स्मिथ और शॉन मार्श चमके

फिंच के साथ पारी की शुरुआत करने आए उस्मान ख्वाजा पांच रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट वार्नर के रूप में 47 के कुल स्कोर पर खोया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup 2019: अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हराया, स्मिथ और शॉन मार्श चमके

image courtesy: cricket.com.au

मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया ने स्टीवन स्मिथ (76) और शॉन मार्श (नाबाद 55) के दम पर बुधवार को विश्व कप के पहले अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीत विंडीज को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. विंडीज की टीम 46.2 ओवरों में सिर्फ 229 रनों पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 38.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. स्मिथ ने 82 गेंदों की पारी खेली. मार्श के साथ ग्लैन मैक्सेवेल 18 रनों पर नाबाद लौटे. कप्तान फिंच ने 47 गेंदों पर 42, डेविड वार्नर ने सात गेंदों पर पांच रन बनाए.

Advertisment

फिंच के साथ पारी की शुरुआत करने आए उस्मान ख्वाजा पांच रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट वार्नर के रूप में 47 के कुल स्कोर पर खोया. यहां से स्मिथ और फिंच ने टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर फिंच विंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए. स्मिथ का विकेट 209 के कुल स्कोर पर गिरा. इससे पहले विंडीज के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन कल्टर नाइल और मैक्सवेल ने दो-दो विकेट लिए. जेसन बेहरनडॉर्फ और एडम जाम्पा को एक-एक विकेट मिला.

विंडीज के लिए कार्लोस ब्राथवेट ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया और पांच चौके तथा तीन छक्के मारे. इविन लुइस ने 56 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल रहा. इन दोनों के अलावा सुनील एम्ब्रीस (37), शाई होप (21) और फाबियान एलेन (12) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.

Source : IANS

cricket world cup 2019 teams world cup 2019 indian squad world cup Cricket world cup schedule 2019 ICC Cricket World Cup schedule AUS vs WI Warm-Up match ICC Cricket World Cup 2019 World cup 2019
      
Advertisment