/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/13/rain-icc1-39.jpg)
image courtesy- icc/ twitter
आईसीसी विश्व कप 2019 में बारिश की वजह से 4 मैच रद्द हो चुके हैं. इसे प्रशंसकों ने आड़े हाथों ले लिया और एक प्रशंसक ने अंकतालिका में बारिश को पहला स्थान दे दिया. ट्वीटर पर एक संदेश वायरल हो रहा है, जिसमें अंकतालिका में बताया गया है कि बारिश ने 4 मैच खेल हैं और चारों जीत लिए हैं और वह 8 अंकों के साथ पहले नंबर पर है.
Correction point table #INDvNZ#ICCWorldCup2019pic.twitter.com/5QX45rJVIh
— Abhay Singh ᴊᴀʙʀɪyᴀᴊᴏᴅɪ (@rajputsupport) June 13, 2019
ये भी पढ़ें- World Cup: भारत और न्यूजीलैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द, अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज, श्रीलंका-पाकिस्तान और श्रीलंका-बांग्लादेश के बाद आज भारत-न्यूजीलैंड का मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया. आईसीसी ने कुछ दिन पहले एक बयान में कहा था कि अगर वो रिजर्व डे रखती तो उसके लिए आयोजन में काफी मुश्किल आती.
ये भी पढ़ें- World Cup: गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने की भविष्यवाणी, फाइनल में टीम इंडिया के साथ भिड़ेगी ये टीम
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डे रिचर्डसन ने एक बयान में कहा था, "विश्व कप में हर मैच का रिजर्व डे रखने से टूर्नामेंट की समय सीमा में इजाफा हो जाता और आयोजन काफी मुश्किल भी."
Source : IANS