ऐसे ही नहीं विश्‍व विजेता बना इंग्‍लैंड, आधे से अधिक रन उनके चौके और छक्‍के से बने

जिन बाउंड्रीज के आधार पर इंग्‍लैंड आईसीसी विश्‍व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का विजेता बना, उन बाउंड्रीज में वो सभी टीमों पर भारी है.

जिन बाउंड्रीज के आधार पर इंग्‍लैंड आईसीसी विश्‍व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का विजेता बना, उन बाउंड्रीज में वो सभी टीमों पर भारी है.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
ऐसे ही नहीं विश्‍व विजेता बना इंग्‍लैंड, आधे से अधिक रन उनके चौके और छक्‍के से बने

जिन बाउंड्रीज के आधार पर इंग्‍लैंड आईसीसी विश्‍व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का विजेता बना, उन बाउंड्रीज में वो सभी टीमों पर भारी है. इंग्लैंड की टीम ने सबसे ज्‍यादा 3059 रन बनाए. इसके अलावा अंग्रेजों की यह टीम चौके (4s) और छक्के (6s) लगाने में भी नंबर एक पर रही. उसने 283 चौके(4s) और 76 छक्के (6s) से 1588 रन बटोरे. यह उसके कुल रनों का 52 फीसद है.

Advertisment

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में कुल 48 मैच खेले गए. इसमें हिस्सा लेने वालों 10 टीमों ने कुल 21241 रन बनाए. इसमें से 7928 रन चौके और 2142 रन छक्के की मदद से बने. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया तीसरे नंबर पर रही. उसने 228 चौके और 36 चौके की मदद से 2432 रन बनाए. यह उसके कुल रनों का 46 फीसदी हैं.

टीममैचरनशतक4s6s
इंग्लैंड113059728376
ऑस्ट्रेलिया102757527144
भारत92432722836
बांग्लादेश82145321021
न्यूजीलैंड102023217523
पाकिस्तान81934218728
दक्षिण अफ्रीका91838115527
वेस्टइंडीज91834217059
अफगानिस्तान91716017027
श्रीलंका7150323316

मॉर्गन ने सबसे ज्यादा छक्के और रोहित ने चौके लगाए

अगर छक्‍के लगाने की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 22 छक्के लगाए. इस मामले में भारतीय सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 14 छक्के लगाए, हालांकि चौके लगाने के मामले में वह इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के साथ टॉप पर हैं. दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने 67-67 चौके लगाए. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर 66 और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 60 चौके लगाए.

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
बल्लेबाजदेशछक्के
इयॉन मॉर्गनइंग्लैंड22
एरॉन फिंचऑस्ट्रेलिया18
रोहित शर्माभारत14
जेसन रॉयइंग्लैंड12
क्रिस गेलवेस्टइंडीज12
बेन स्टोक्सइंग्लैंड11
जॉनी बेयरस्टोइंग्लैंड11
रसी वान डुसेनदक्षिण अफ्रीका10
निकोलस पूरनवेस्टइंडीज10
कार्लोस ब्रैथवेटवेस्टइंडीज9
सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
बल्लेबाजदेशचौके
रोहित शर्माभारत67
जॉनी बेयरस्टोइंग्लैंड67
डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया66
शाकिब अल हसनबांग्लादेश60
जेसन रॉयइंग्लैंड51
केन विलियम्सनन्यूजीलैंड50
बाबर आजमपाकिस्तान50
जो रूटइंग्लैंड48
एरॉन फिंचऑस्ट्रेलिया47
एलेक्स केरीऑस्ट्रेलिया46

श्रीलंका की टीम बाउंड्री लगाने में बांग्‍लादेश से भी पीछे

इंग्लैंड की टीम ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 76 छक्के लगाए. इस मामले में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम रही. उसने 59 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने 44, भारत ने 36 और पाकिस्तान ने 28 छक्के लगाए. चौके लगाने के मामले में भी इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर रही. उसने 283 चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने 271, भारत ने 232 और बांग्लादेश ने 210 चौके लगाए. सबसे कम 16 छक्के श्रीलंका की टीम ने लगाए. वह चौकों के मामले में भी आखिरी स्थान पर रहा. श्रीलंकाई टीम ने सिर्फ 133 चौके लगाए.

Source : News Nation Bureau

most runs in world cup most 4s of world cup most boundaries in world cup Rohit Sharma Most Sixes in World Cup Icc World Cup 2019
Advertisment