ऐसे ही नहीं विश्‍व विजेता बना इंग्‍लैंड, आधे से अधिक रन उनके चौके और छक्‍के से बने

जिन बाउंड्रीज के आधार पर इंग्‍लैंड आईसीसी विश्‍व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का विजेता बना, उन बाउंड्रीज में वो सभी टीमों पर भारी है.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
ऐसे ही नहीं विश्‍व विजेता बना इंग्‍लैंड, आधे से अधिक रन उनके चौके और छक्‍के से बने

जिन बाउंड्रीज के आधार पर इंग्‍लैंड आईसीसी विश्‍व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का विजेता बना, उन बाउंड्रीज में वो सभी टीमों पर भारी है. इंग्लैंड की टीम ने सबसे ज्‍यादा 3059 रन बनाए. इसके अलावा अंग्रेजों की यह टीम चौके (4s) और छक्के (6s) लगाने में भी नंबर एक पर रही. उसने 283 चौके(4s) और 76 छक्के (6s) से 1588 रन बटोरे. यह उसके कुल रनों का 52 फीसद है.

Advertisment

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में कुल 48 मैच खेले गए. इसमें हिस्सा लेने वालों 10 टीमों ने कुल 21241 रन बनाए. इसमें से 7928 रन चौके और 2142 रन छक्के की मदद से बने. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया तीसरे नंबर पर रही. उसने 228 चौके और 36 चौके की मदद से 2432 रन बनाए. यह उसके कुल रनों का 46 फीसदी हैं.

टीम मैच रन शतक 4s 6s
इंग्लैंड 11 3059 7 283 76
ऑस्ट्रेलिया 10 2757 5 271 44
भारत 9 2432 7 228 36
बांग्लादेश 8 2145 3 210 21
न्यूजीलैंड 10 2023 2 175 23
पाकिस्तान 8 1934 2 187 28
दक्षिण अफ्रीका 9 1838 1 155 27
वेस्टइंडीज 9 1834 2 170 59
अफगानिस्तान 9 1716 0 170 27
श्रीलंका 7 1503 2 33 16

मॉर्गन ने सबसे ज्यादा छक्के और रोहित ने चौके लगाए

अगर छक्‍के लगाने की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 22 छक्के लगाए. इस मामले में भारतीय सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 14 छक्के लगाए, हालांकि चौके लगाने के मामले में वह इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के साथ टॉप पर हैं. दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने 67-67 चौके लगाए. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर 66 और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 60 चौके लगाए.

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
बल्लेबाज देश छक्के
इयॉन मॉर्गन इंग्लैंड 22
एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 18
रोहित शर्मा भारत 14
जेसन रॉय इंग्लैंड 12
क्रिस गेल वेस्टइंडीज 12
बेन स्टोक्स इंग्लैंड 11
जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड 11
रसी वान डुसेन दक्षिण अफ्रीका 10
निकोलस पूरन वेस्टइंडीज 10
कार्लोस ब्रैथवेट वेस्टइंडीज 9
सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
बल्लेबाज देश चौके
रोहित शर्मा भारत 67
जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड 67
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 66
शाकिब अल हसन बांग्लादेश 60
जेसन रॉय इंग्लैंड 51
केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 50
बाबर आजम पाकिस्तान 50
जो रूट इंग्लैंड 48
एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 47
एलेक्स केरी ऑस्ट्रेलिया 46

श्रीलंका की टीम बाउंड्री लगाने में बांग्‍लादेश से भी पीछे

इंग्लैंड की टीम ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 76 छक्के लगाए. इस मामले में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम रही. उसने 59 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने 44, भारत ने 36 और पाकिस्तान ने 28 छक्के लगाए. चौके लगाने के मामले में भी इंग्लैंड की टीम पहले स्थान पर रही. उसने 283 चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया ने 271, भारत ने 232 और बांग्लादेश ने 210 चौके लगाए. सबसे कम 16 छक्के श्रीलंका की टीम ने लगाए. वह चौकों के मामले में भी आखिरी स्थान पर रहा. श्रीलंकाई टीम ने सिर्फ 133 चौके लगाए.

Source : News Nation Bureau

most runs in world cup most 4s of world cup most boundaries in world cup Rohit Sharma Most Sixes in World Cup Icc World Cup 2019
      
Advertisment