logo-image

ENG vs NZ मैच में इंग्लैंड ने तोड़ा 52 साल पुराना रिकॉर्ड, रचिन-कॉन्वे ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

ENG vs NZ : तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन सभी रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान बने...

Updated on: 05 Oct 2023, 10:23 PM

नई दिल्ली:

ENG vs NZ : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से इंग्लैंड को हराकर शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत ने मानो कीवी टीम को 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में मिले जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया होगा. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के दिए 283 रनों के टारगेट को 36.2 ओवर में हासिल करके इंग्लैंड को एकतरफा पटकनी दी है. मगर, इस मैच के दौरान कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बने. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन सभी रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान बने...

ENG vs NZ मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स:-

1- न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया है. वह ब्लैक कैप्स के लिए वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रचिन ने 23 साल में ये कारनामा किया है.

2- रचिन रविंद्र ऑलओवर वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. यहां देखिए वर्ल्ड कप में सेंचुरी लगाने वाले यंगेस्ट खिलाड़ियों की लिस्ट :-

22 साल, 106 दिन - विराट कोहली (IND) बनाम BAN, 2011
23 साल, 301 दिन - एंडी फ्लावर (ज़ेडआईएम) बनाम एसएल, न्यू प्लायमाउथ, 1992
23 साल, 321 दिन - रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
24 साल, 152 दिन - नाथन एस्टल (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 1996
25 साल, 250d - डेविड मिलर (SA) बनाम ZIM, 2015

3- इंग्लैंड की टीम ने संयुक्त प्रदर्शन के साथ पहले मैच में 282 रन बनाए. कमाल की बात ये रही की इस दौरान टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने डबल डिजिट स्कोर बनाया. मतलब सभी 11 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे.इससे पहले वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। यानी वनडे क्रिकेट के 52 साल के इतिहास में पहली बार ये कारनामा हुआ.

4- डेवॉन कॉन्वे न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज एक हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज (पारी के हिसाब से) बन गए हैं.

22- डेवोन कॉन्वे
24 - ग्लेन टर्नर
24 - डेरिल मिशेल
25 - एंड्रयू जोन्स
29 - ब्रूस एडगर
29 - जेसी राइडर

5- डेवॉन कॉन्वे और रचिन रविंद्र के बीच 273 रनों का पार्टनरशिप हुई. ये विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट) रही...

372 - क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज) बनाम ZIM, कैनबरा, 2015
318 - सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ (भारत) बनाम श्रीलंका, टॉनटन, 1999
282 - तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा (श्रीलंका) बनाम ज़िम, पल्लेकेले, 2011
273* - डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
260 - डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ (एयूएस) बनाम एएफजी, पर्थ, 2015