logo-image

ENG vs AUS : लाबुशेन और ग्रीन की शानदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैड को दिया 287 रनों का टारगेट

ENG vs AUS Live Score : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का 36वां मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हैं.

Updated on: 04 Nov 2023, 05:59 PM

नई दिल्ली:

ENG vs AUS Live Score : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का 36वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी49.3 ओवर में 286 रनों पर सिमट गई. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 287 रन बनाने होंगे. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 71 रनों की पारी खेली. वहीं कैमरून ग्रीन 47 और स्टीव स्मिथ 44 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस ने 35 रनों का योगदान दिया. वहीं इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि आदिल रशिद और मार्क वुड ने 2-2 विकेट झटके. डेविड विली और लियाम लिविंगस्टोन को 1-1 सफलता मिली. 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत खराब रही. कंगारू टीम ने 11 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिए. ट्रैविस हेड 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा. इसके बाद डेविड वार्नर भी 15 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने. इसके बाद स्टीवन स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बीच तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हुई. फिर स्मिथ को आदिल रशिद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्मिथ 52 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद जोश इंग्लिस महज 3 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. मार्नस लाबुशेन के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पांचवा विकेट गंवाया. लाबुशेन 83 गेंदों में 71 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने. इसके बाद ग्रीन 52 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. मार्कस स्टोइनिस 35 औक जम्पा ने 29 रनों का पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.